Tuesday, March 15, 2011

यूनीक आइडेंटिटी नंबर से होगी ज्वाइनिंग


हरियाणा  सरकार द्वारा नियुक्त साइंस, गणित और डीपीई अध्यापकों को मुख्यालय से यूनीक आइडेंटिटी नंबर लेना होगा। इसके बाद ही उनकी ज्वाइनिंग हो सकेगी। यदि किसी अध्यापक के पास विभाग द्वारा जारी किया गया नंबर नहीं होगा तो वह अलाट केंद्र पर ज्वाइन नहीं कर पाएगा। इस संबंध में विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

शिक्षा विभाग के डायरेक्टर ने हरियाणा के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशों में कहा है कि विभाग द्वारा बनाई पॉलिसी के तहत नवनियुक्त साइंस मास्टर, मैथ मास्टर  और डीपीई के लिए चयनित उम्मीदवारों को कर्मचारी पहचान नंबर मिलने के बाद ही ज्वाइन करवाएं। यदि किसी मास्टर के पास यह पहचान पत्र नहीं है, तो वह पहले विभाग के पंचकूला स्थित मुख्यालय से यह नंबर लेगा। इसके बाद ही उसे पोस्टिंग दी जा सकेगी।

No comments:

Post a Comment