Tuesday, February 1, 2011

पांच पीटीआइ को नोटिस

भिवानी, जासंकें : शिक्षा विभाग में पीटीआइ के पद पर चयन होने के बावजूद भी पांच शारीरिक शिक्षकों द्वारा कार्यभार नहीं संभालने पर उनकी पात्रता समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा उक्त पांचों नवनियुक्त पीटीआइ को कार्यालय के विभिन्न पत्र क्रमांक के तहत अनेक बार नोटिस भेजे गए, मगर फिर भी कार्यभार ग्रहण नहीं किया। डीइओ विष्णुदत्त शर्मा ने शिक्षकों की पात्रता समाप्त करने के आदेश जारी किए हैं। इनमें भिवानी जिला से मंजू, छाजूराम, रोहतक से पवन कुमार, बिजेन्द्र सिंह, पवन कुमार पुत्र धर्मबीर के नाम शामिल हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि अंतिम नोटिस दिए जाने के बावजूद भी उक्त पीटीआइ की तरफ से न तो कार्यभार ग्रहण किया गया है और नही कोई जवाब दिया गया है। उन्हें 8 फरवरी तक कार्यालय में उपस्थित होकर मूल दस्तावेजों को जमा कराने का निर्देश दिया गया है।
Info. RAM GOPAL BALANA
        Ratia(FATEHABAD)

No comments:

Post a Comment