Friday, January 28, 2011

गरीबों के लिए खाली रखें 15 फीसदी सीटें- Punjab & Haryana High Court

चंडीगढ़, जासं : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस की खंडपीठ ने चंडीगढ़ के निजी स्कूलों को आदेश दिया है कि वह गरीब तबके की 15 प्रतिशत सीटें 24 फरवरी तक खाली रखें। साथ ही कहा कि इस मामले में कोर्ट कुछ दिशा-निर्देश जारी कर सकता है। इस मामले में चंडीगढ़ के अधिकतर निजी स्कूलों ने कोर्ट में कहा कि गरीब तबके के लिए 15 प्रतिशत सीट आरक्षित करने की यह याचिका खारिज कर देनी चाहिए। उनके अनुसार वो एक अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रयासरत हैं। स्कूलों की तरफ से कोर्ट में कहा गया कि वह पहले ही आर्थिक तौर पर कमजोर बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं और सीटे आरक्षित रखने का आदेश सही नहीं है। पिछली सुनवाई पर भी स्कूलों ने कहा था कि चंडीगढ़ प्रशासन को उनको यह आदेश देने का कोई हक नहीं है कि निजी स्कूल 15 प्रतिशत सीटें गरीब तबके के लोगों के लिए रिजर्व रखें। इन स्कूलों ने हाईकोर्ट में बताया कि चंडीगढ़ के सबसे अच्छे स्कूल में केवल दो प्रतिशत गरीब बच्चों को दाखिला दिया गया है।

Tuesday, January 25, 2011

छात्रों को अब नहीं मिलेंगे कृपांक - MDU, Rohtak

रोहतक मदवि प्रशासन ने विद्यार्थियों को परीक्षाओं में कृपांक (ग्रेस मा‌र्क्स) देने की योजना को खत्म करने की तैयारी कर ली है। साथ ही 20 से कम या 60 से अधिक अंक वाले विद्यार्थियों के लिए पुनर्मूल्यांकन पर रोक लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। विवि प्रशासन नए सत्र से परीक्षा प्रणाली को आसान व पारदर्शी बनाने की कवायद में जुटा है। इसके तहत कृपांक योजना को खत्म करने की योजना बनाई गई है। अब तक कृपांक कुल अंकों के एक प्रतिशत अंक दिए जाने से रिजल्ट के प्रभावित होने की सूरत में दिए जाते हैं। यानी यदि किसी पाठ्यक्रम में चार पेपर 400 अंकों के हैं और किसी एक वर्ष में विद्यार्थी को पास होने के लिए या री-अपीयर के लिए चार अंक तक की जरूरत है तो ऐसी स्थिति में ये अंक दिए जाते हैं, लेकिन इस संबंध में विद्यार्थी की अंक तालिका में स्पष्ट लिखा जाता है। इसीलिए विवि प्रशासन इसे खत्म करने पर विचार कर रहा है। इसके अलावा पुनर्मूल्यांकन के बढ़ते मामलों व परिणाम में देरी के चलते पुनर्मूल्यांकन के लिए न्यूनतम व अधिकतम अंक निर्धारित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। नए प्रस्ताव के तहत 20 से कम होने व 60 से अधिक अंक होने की सूरत में पुनर्मूल्यांकन का मौका नहीं मिलेगा। विवि में इमसार विभाग के अध्यक्ष प्रो. एचजे घोषराय ने बताया कि परीक्षा प्रणाली को आसान बनाने के लिए विवि के प्रोफेसरों की बैठक हुई थी, जिनमें कृपांक प्रणाली को खत्म करने व पुनर्मूल्यांकन के लिए न्यूनतम व अधिकतम अंक निर्धारित करने पर विचार किया गया।


Dainik Jagran se sabhar.

Sunday, January 23, 2011

हाईकोर्ट के आदेश पर स्टैट का रिकार्ड सील

भिवानी, मुख्य संवाददाता : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2008-2009 जून एवं दिसंबर में आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा के रिकार्ड को रविवार को हरियाणा एवं पंजाब उच्च न्यायालय के आदेश पर सील कर दिया गया। रिकार्ड सील करने के मौके पर उपायुक्त रमेश वर्मा, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव शेखर विद्यार्थी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। प्रदेश में अध्यापक पात्रता परीक्षा में हुई धांधली को जेबीटी अध्यापक चयन से वंचित उम्मीदवारों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी थी कि कई चयनित उम्मीदवारों ने धांधली कर स्टैट परीक्षा पास की है। अधिवक्ता जसबीर मोर के अनुसार कुल 30 उम्मीदवारों की ओर से उन्होंने याचिका दायर की थी, जिस पर रविवार को रिकार्ड सील किया गया। याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि परीक्षा में दूसरे उम्मीदवारों को बैठाकर परीक्षा पास करवाई गई जिसका खुलासा तो अंगूठे के निशान की जांच के बाद ही होगा, क्योंकि न केवल परीक्षा के लिए आवेदन फार्मो में उम्मीदवार के अंगूठे के निशान के अलावा ओएमआर फार्म एवं उत्तर पुस्तिका पर भी अंगूठे के निशान लगे हैं। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बोर्ड के रिकार्ड को सील करने के आदेश दिए। पहले यह रिकार्ड बोर्ड के सामने ही स्थित राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान में ही रखकर सील किए जाने का विचार प्रशासन द्वारा किया गया था सुरक्षा की लिहाज से यह स्थान उचित न माने जाने के कारण प्रशासन ने रिकार्ड को पंचायत भवन में ही रखने का निर्णय लिया। रिकार्ड सील करवाने पहुंचे उपायुक्त रमेशचंद्र वर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद रिकार्ड सील किया गया है। उन्होंने बताया कि रिकार्ड को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।

JAI HIND! JAI HIND! JAI HIND! - TRIBUTE TO SC BOSE


Subhas Chandra Bose was born 23 January 1897, and is presumed to have died 18 August 1945 (although this is disputed). He was an Indian revolutionary who led an Indian national political and military force against Britain and the Western powers during World War II. Popularly known as Netaji (literally "Respected Leader"), Bose was one of the most prominent leaders in the Indian independence movement and is a legendary figure in India today.
Bose advocated complete independence for India at the earliest, whereas the All-India Congress Committeewanted it in phases, through Dominion status. Finally at the historic Lahore Congress convention, the Congress adopted Purna Swaraj (complete independence) as its motto. Bhagat Singh's martyrdom and the inability of the Congress leaders to save his life infuriated Bose and he started a movement opposing the Gandhi-Irwin Pact. He was imprisoned and expelled from India. Defying the ban, he came back to India and was imprisoned again.
Bose was elected president of the Indian National Congress for two consecutive terms, but had to resign from the post following ideological conflicts withMohandas K. Gandhi and after openly attacking the Congress' foreign and internal policies. Bose believed that Gandhi's tactics of non-violence would never be sufficient to secure India's independence, and advocated violent resistance. He established a separate political party, theAll India Forward Bloc and continued to call for the full and immediate independence of India from British rule. He was imprisoned by the British authorities eleven times. His famous motto was "Give me blood and I will give you freedom".
His stance did not change with the outbreak of theSecond World War, which he saw as an opportunity to take advantage of British weakness. At the outset of the war, he left India, travelling to the Soviet UnionNazi Germany and Imperial Japan, seeking an alliance with each of them to attack the British government in India. With Imperial Japanese assistance, he re-organised and later led the Azad Hind Fauj or Indian National Army(INA), formed with Indian prisoners-of-war and plantation workers from British MalayaSingapore, and other parts of Southeast Asia, against British forces. With Japanese monetary, political, diplomatic and military assistance, he formed the Azad Hind Government in exile, and regrouped and led the Indian National Army in failed military campaigns against the allies at Imphal and in Burma.
His political views and the alliances he made with Nazi and other militarist regimes at war with Britain have been the cause of arguments among historians and politicians, with some accusing him of fascist sympathies, while others in India have been more sympathetic towards the realpolitik that guided his social and political choices.
He is presumed to have died on 18 August 1945 in a plane crash in Taiwan, though the evidence for his death in such an accident has not been universally accepted 

Saturday, January 22, 2011

Court Manager Recruitment in High Court Chandigarh

Court Manager: 34 posts (Haryana-18, Punjab-16) in Subordinate Courts of Punjab and Haryana,
Pay Scale : Rs. 15600-39100 grade pay Rs. 6600/-,
Age : 25-35 years as on 07/02/2011,
Qualification : B.Tech. Computer Science/ B.Tech. IT with MBA, preference will be given to the candidates having sufficient experience and qualification in the field of Law.

Selection by an objective type written test of general knowledge apart from knowledge of subject concerned of level of MBA/IT of all the candidates followed by viva-voce.

Apply Process: Candidates should apply on the prescribed format, complete in all respects accompanied a DD of Rs. 500/- in the favour of Registrar General, High Court of Punjab and Haryana, Chandigarh payable at Chandigarh should be sent to the Registrar General on or before 07/02/2011.

Reference: For details  and application format, kindly visit http://www.highcourtchd.gov.in/

Thursday, January 20, 2011

SSA Haryana:List of Category-4 Candidates

Elementary Education Department, Haryana
Vacancies under SSA Haryana
Date of submission of Form 8.1.2011 at District Institute of Education and Training,Sector-2,Panchkula,Haryana.
New List of Category-4 Candidates with their RegistrationNo.
This list contain 9928 candidates.
For more detail click here-

Vacancy for BBA/BCA/B.Com Holder

Elementary Education Department
Job opportunity for SC/BC/PH/Ex Serviceman Candidates after preparing Panel at District level.
Last date for application 4.2.011
For Category -1
Educational Qualifications-
BBA/BCA
Knowledge of Computer with MS Office & Internet.
Good Academic record with minimum 60% marks in  BBA/BCA.
For Category -2
Educational Qualifications-

B.Com
Knowledge of Computer with MS Office & Internet.
Good Academic record with minimum 55% marks in  B.Com.


सरकार को अवमानना नोटिस

चंडीगढ़, दयानंद शर्मा : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने ठेके पर छह माह से अधिक तक नियुक्ति न करने के आदेश के बावजूद अतिथि अध्यापकों को रखने के बारे में प्रदेश के मुख्य सचिव व शिक्षा विभाग को अवमानना नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने यह नोटिस कैथल निवासी राजेश कुमार व अन्य द्वारा दायर एक याचिका पर जारी किया है। याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट को बताया कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस जीएस सिंघवी व जस्टिस एमएस गिल की खंडपीठ ने 2004 में प्रदेश सरकार को आदेश दिया था कि ठेके पर नियुक्त कर्मी को छह माह से ज्यादा नहीं रखा जाए, लेकिन पांच साल से नियुक्त एक भी अतिथि अध्यापक को नहीं हटाया गया है, वरन जहां पर नियमित शिक्षकों की नियुक्ति हुई है वहां से हटाकर अतिथि अध्यापकों को दूसरी जगह नियुक्त कर दिया गया। राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा पास किए बगैर हजारों अध्यापक अभी तक अतिथि शिक्षकों के तौर पर काम कर रहे हैं। इसी कारण हाल ही में नवनियुक्त जेबीटी अध्यापकों व अन्य शिक्षकों को ज्वाइन करने के लिए काफी दिन तक इंतजार करना पड़ा। इसके बाद हाईकोर्ट ने हरियाणा के सरकारी वकील से पूछा कि सरकार पांच साल से हाईकोर्ट के आदेश की अवेहलना क्यों कर रही है। अगर अतिथि अध्यापकों को हाईकोर्ट के आदेश के बाद इतने दिन से रखा हुआ है। कोर्ट ने हरियाणा सरकार से कहा कि अगली सुनवाई तक वह इस बाबत संतोषजनक जवाब दे। कोर्ट ने कहा कि अगर यदि इस बाबत कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो कोर्ट इस मामले में दोषी अधिकारी को जेल में भेजने से भी नहीं हिचकिचाएगा।
Info. ASHVANI KHATTER
NEW JBT Mewat Wale


09813737039

Wednesday, January 19, 2011

मेवात में अध्यापकों को आवास सुविधा पर विचार

चंडीगढ़, जाब्यू : शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा है कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एक हजार अतिरिक्त कमरों की व्यवस्था की जा रही है। ये कमरे नए शिक्षा सत्र से पहले उपलब्ध हो जाएंगे। साथ ही मेवात में नियुक्त अध्यापकों को सरकारी आवासीय सुविधा देने पर विचार किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री मंगलवार को यहां सर्व शिक्षा अभियान एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की सामान्य परिषद की संयुक्त बैठक ले रही थी।उन्होंने बताया कि प्रदेश में 114 नए प्राथमिक स्कूल खोले जा रहे है और 177 प्राइमरी स्कूलों को अपग्रेड किया जा रहा है। मेवात में स्कूली अध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए डॉक्टरों एवं विशेषज्ञों की भांति अतिरिक्त भत्ते दिए जाने पर चर्चा करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह एक अच्छा सुझाव है।

Tuesday, January 18, 2011

नौकरी ढूंढ़ रहे मास्टर डिग्री धारक - हरियाणा शिक्षा विभाग में पहुंचे एक लाख से ज्यादा आवेदन

अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा में बेरोजगारी के आलम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शिक्षा विभाग में उच्च शिक्षा प्राप्त युवा भी मानदेय के आधार पर काम करने के लिए लाइन में हैं।
यह मानदेय भी ऐसा है कि जितने दिन का काम होगा, शिक्षा विभाग उस हिसाब से मानदेय देगा। बावजूद इसके मास्टर डिग्री धारक आवेदकों की लाइन लंबी है। श्रेणी एक, दो और तीन में तो शिक्षा विभाग साक्षात्कार की तिथि घोषित करने से घबरा रहा है। इस श्रेणी में विभाग के पास अब तक एक लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। अब तक आयोजित किए साक्षात्कार में एलएलबी अभ्यर्थी सबसे अधिक आए हैं। इसके अलावा एम टेक, बी टेक, पीएचडी, नेट, एलएलएम, एमसीए, एमबीए पास आवेदकों की भी कतार में हैं। विभाग के मुताबिक श्रेणी एक, दो और तीन में जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, उनके साक्षात्कार की तिथि घोषित करने में समय लगेगा। साक्षात्कार के लिए एक दिन में एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों को बुलाना संभव नहीं है। श्रेणी चार के तहत जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उनका डाटा फीड किया जा रहा है। इस श्रेणी के साक्षात्कार अगले सप्ताह होंगे। श्रेणी पांच और छह के लिए जिन व्यक्तियों ने साक्षात्कार दिया है। उनका रिजल्ट सोमवार को विभाग की वेबसाइट पर आ जाएगा। निदेशक प्राथमिक शिक्षा पंकज यादव ने बताया कि उच्च शिक्षण प्राप्त व्यक्ति बेहतर काम करेंगे।

Saturday, January 15, 2011

DSSSB Results Out of Punjabi & Sanskrit

Delhi SubordinateServices Selection Board
FC-18, Institutional Area, Karkardooma, Delhi-110092
Results declared-
Trained Graduate Teacher- Punjabi (Male Candidates) of Post Code No. 13/2010
Trained Graduate Teacher- Punjabi (Female Candidates) of Post Code No. 14/2010

Trained Graduate Teacher- Sanskrit (Male Candidates) of Post Code No. 11/2010
Trained Graduate Teacher- Sanskrit(Female Candidates) of Post Code No. 12/2010
Examination held on 25.04.2010 
To see the result please click the following link:

Result Out of written test of SSA Punjab - Master/Mistress on contract

SSAA Punjab
Exam was conducted for the posts of Contract base Hindi, English, Punjabi, Math & Science Master/Mistress in the last week of Dec.2010.
Result for the said posts has been declared.
To see the Result Click the Link given below:
http://recruitment.cdacmohali.in/SSAAMASTER/Result.htm

Thursday, January 13, 2011

Junior Hindi Translator Recruitment in ESIC

Details:
Junior Hindi Translator : 50 posts (UR-24, SC-8, ST-3, OBC-15),
Pay Scale : Rs. 9300 – 34800 Grade Pay Rs. 4200/-,
Age : 28 years as on 31/01/2011.
Fee : The Demand Draft of Rs. 200/- (no fee  for SC/ST/Wome/PH candidates) issued from any scheduled bank should be drawn on State Bank of India, New delhi in favour of “E.S.I. Corporation.
Apply Process: Application complete in all respects and enclosing attested copies of all essential certificates are to be sent in a cover super scribed “ Application for the post of JUNIOR HINDI TRANSLATOR -2010” so as to reach The Joint Director (Recruitment), ESI corporation, Headquarter Office, CIG Marg, New Delhi – 110002on or before 31/01/2011.
Reference: Please view
 http://esic.nic.in/Recruitment/JHT_Advt300111.pdf

SSA Haryana: Eligible Candidates of Category-5

Elementary Education Department  Haryana
List of Eligible Candidates of Category‐5 advertised for SSA vacancy.

Interview Schedule for SSA Vacancy Category No.5
Interview on dated 15 January 2011
Registration No.1-500
Timing:10:00 AM
Registration No. 501-1000
Timing:1:00 PM
Interview Schedule for 16.1.2011
Registration No.1001-1500
Timing:10:00 AM
Registration No.1501-2000
Timing:1:00 PM
Interview Venue:District Institute of Education and Training,Sector-2 Panchkula,Haryana
To See list click here-

Wednesday, January 12, 2011

Bank of Baroda Clerk Recruitment – 1500 Post

Details :
Clerks  : 1500 posts in different states (UR-746, SC-197, ST-156, OBC-401) 62 posts   for PH candidates and 214 posts for Ex-SM candidates,
Pay Scale : (JMG-I) : Rs.7200-19300/-,
Age (As on 01/01/2011) : 18-28 years
Fee : Rs. 200/- (Rs. 50/- for SC/ST/ PWD candidates on postage charges only) in any nearest Bank of Baroda Branch with the Fee payment Challan duly filled in and pay, in Cash, the appropriate
Application Fee in Account No.29040200000199 with Bandra Kurla Complex Branch in favour of “RECRUITMENT OF -1500- CLERICAL STAFF – PROJECT 2011”.  Obtain the Counterfoil (Applicant’s Copy) of the Fee Payment Challan duly received by the Bank with (a) Branch Name & Code Number, (b) Transaction ID, (c) Date of Deposit & amount filled by the Branch Official.
Apply Process: Eligible candidates are advised to apply ‘ONLINE’ only at Bank of Baroda website.
Very Important Dates:
Date for Online Registration : 17/01/2011 to 10/02/2011
Date of Written Test : 17/04/2011
Reference:
For more information, please visit
http://www.bankofbaroda.com/recruitment.asp?artid=2337&modid=36
the  link to Apply Online and payment voucher will be available from 17/01/2011 onwards.

Tuesday, January 11, 2011

SSA Haryana: Interview Schedule & Eligible Candidates

Elementary Education Department, Haryana
List of Eligible Applicants of Category‐6 advertised for SSA vacancy & 
Interview Scheduleof Categories 5 & 6.Interview Schedule for Category 6
Interview on 14.1.2011
Registration No.From 1-500
Time:10:00 AM
Registration No.From 501-1150

Time:1:00 PM
Venue:District Institute of Education and Training,Sector 2 Panchkula,Haryana
Interview Schedule for Category 5
Interview on 15.1.2011
Registration No.From 1-500
Time:10:00 AM
Registration No.From 501-1000
Time:1:00 PM
Interview on 16.1.2011
Registration No.From 1001-1500
Time:10:00 AM
Registration No.From 1501-2000
Time:1:00 PM

Venue:District Institute of Education and Training,Sector 2 Panchkula,Haryana
Category 6 list is prepared on the basis of form received  in Panchkula on dated 8.1.1.This list has 958 Eligible Candidates for above category.This list contains Applicant's Name,Father/Husband name,Qualification,Date of Birth,Corresponding Address & Choice of Districts.
To see complete list of Category -6 click here-

Sunday, January 9, 2011

CBSE Date Sheet 2011 Announced

CBSE Date Sheet 2011
The Central Board of Secondary Education.
Class 10th and 10+2 Board Exam starts from 1st March 2011. 
To see complete date-sheet click here-
http://cbsedatesheet.org/

Tuesday, January 4, 2011

छुटिट्यों में शिविर लगाने पर शिक्षकों को मिलेंगे प्रतिपूर्ति अवकाश

चंडीगढ़, : प्रदेश में सर्वशिक्षा अभियान के तहत चल रहे शिविरों में भागीदारी करने वाले शिक्षकों को प्रतिपूर्ति अवकाश प्रदान किए जाएंगे। शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन ने राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल को यह भरोसा दिलाया है। प्राथमिक शिक्षा संघ के महासचिव सुरेश नितानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्य परियोजना निदेशक मनदीप सिंह बराड़ तथा शिक्षा आयुक्त सुरीना राजन से मुलाकात की। एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश मलिक प्रतिपूर्ति अवकाश की मांग कर चुके हैं। शिक्षक नेताओं ने अधिकारियों से कहा कि राज्य में सात जनवरी से 15 जनवरी तक अवकाश हैं, लेकिन सर्व शिक्षा अभियान के शिविरों के कारण काफी शिक्षकों को अवकाश के दौरान भी इनमें भागीदारी करनी पड़ेगी, लिहाजा उन्हें प्रतिपूर्ति अवकाश प्रदान किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा शिमला के तारादेवी स्थान पर पीटीआई अध्यापकों की दस दिवसीय ट्रेनिंग 6 जनवरी से 16 जनवरी तक होगी। इस ट्रेनिंग में हिसार जिला के 110 पीटीआई अध्यापक व अध्यापिकाएं भाग लेंगी। वर्ष 2010 में चयनित पीटीआई अध्यापकों को ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए कहा गया है। निदेशक विजेंद्र कुमार के अनुसार ऐसे जो अध्यापक ट्रेनिंग में भाग नहीं लेंगे उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

फर्जी जेबीटी की ज्वाइनिंग पर लगी रोक




राज्य पात्रता परीक्षा में फर्जी छात्रों के बैठने के मामले में हरियाणा एंड पंजाब हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को स्पेशल तौर पर पत्र जारी कर केस का फैसला होने तक इन अध्यापकों की ज्वाइनिंग पर रोक लगाने के लिए कहा है।
कोर्ट में डाली गई याचिका के अनुसार करीबन 60 छात्रों के नाम लिस्ट में दर्ज हैं। मंगलवार से सभी अध्यापकों की ज्वाइनिंग शुरू होनी है। इसलिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को राज्य मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा पत्र जारी कर इन अध्यापकों की ज्वाइनिंग पर रोक लगाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही अन्य सभी अध्यापकों के डॉक्यूमेंट सही तरह से जांच करने के लिए कहा गया है। इस मामले में मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।
सोमवार को एससीईआरटी में ज्वानिंग लैटर लेने पहुंचे कुछ जेबीटी अध्यापकों को उस समय जबरदस्त धक्का लगा जब उन्हें पता चला कि उनका नाम फर्जी अध्यापकों की लिस्ट में है। मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक पंकज यादव ने उन्हें साफ तौर पर कोर्ट का फैसला आने तक ज्वाइनिंग लैटर देने से मना कर दिया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास हाईकोर्ट से लैटर आया की जिन अध्यापकों के खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है उनकी ज्वाइनिंग पर रोक लगाई जाए।
इस लैटर का संज्ञान लेते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि मंगलवार से होने वाली जेबीटी अध्यापकों की ज्वाइनिंग में सावधानी बरतें। हर कंडिडेट के सभी डॉक्यूमेंट की जांच करने के बाद ही उनकी ज्वाइनिंग कराई जाए।

Sunday, January 2, 2011

स्कूलों में प्रदेश स्तर तक बनेंगी निगरानी समितियां

झज्जर, जागरण संवाद केंद्र : शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण मंत्री गीता भुक्कल ने कहा है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए गांव से प्रदेश स्तर तक निगरानी समितियां का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कमेटी स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता के साथ-साथ शैक्षणिक क्रियाकलापों पर भी नजर रखेंगी। मंत्री आज झज्जर में अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से रूबरू थीं। उन्होंने क्षेत्रवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में विद्यार्थियों के बैठने के लिए विशेष तौर पर डयूल डेस्क का प्रबंध किया जा रहा है ताकि बच्चों को सर्दी, गर्मी अथवा बरसात के मौसम में अध्ययन के लिए कक्षाओं में टाट पट्टी पर न बैठना पड़े। उन्होंने बताया कि स्कूली भवनों के सौंदर्यीकरण व सुधारीकरण के लिए विभिन्न योजनाओं के लिए दी जा रही ग्रांट के सही ढंग से उपयोग होने संबंधी निगरानी भी यह कमेटी करेगी। शिक्षामंत्री ने बताया कि स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में स्कूलों में मिड-डे-मील के लिए किचन शेड का निर्माण भी कराया गया है। मिड-डे-मील में करीब 16 व्यंजन देने का प्रावधान किया गया है। जल्द ही मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा झच्चर, बहादुरगढ़, कैथल सहित करीब 20-20 करोड़ की लागत से बन रहे छह नए 100-100 बेड के अस्पताल भवनों का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में करीब 300 चिकित्सकों की भर्ती की जा चुकी है।

मेडिकल में राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा से ही दाखिला

चेन्नई, प्रेट्र : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने देश भर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। एमसीआइ ने इस मुद्दे पर तमिलनाडु के राजनीतिक दलों के विरोध को दरकिनार कर दिया है। एमसीआइ के अतिरिक्त सचिव डॉ. पी. प्रसन्नराज ने रविवार को यहां कहा कि राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा के संबंध में गत 27 दिसंबर को केंद्रीय गजट में अधिसूचना प्रकाशित कर दी गई है। उन्होंने कहा है कि एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए हर शैक्षणिक सत्र में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में बैठने वाले छात्र को हर पेपर में न्यूनतम पचास फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ी जातियों के छात्रों के लिए न्यूनतम अंक 40 फीसदी निर्धारित किया गया है। अखिल भारतीय मेरिट सूची प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही तैयार की जाएगी। एमसीआइ ने मेडिकल कॉलेजों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए भी ऐसी ही परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक, विपक्षी अन्नाद्रमुक और कांग्रेस ने एमसीआइ के इस कदम का विरोध किया था। मुख्यमंत्री करुणानिधि ने इस संबंध में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद को पत्र भी लिखा था। निजी मेडिकल कॉलेजों के संगठन ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने भी एमसीआइ के इस कदम को मनमाना और एकतरफा करार दिया है।