Monday, November 29, 2010

कॉलेजों में लगेंगे कंप्यूटर अनुदेशक व सहायक

चंडीगढ़, जाब्यू : प्रदेश के कॉलेजों में कंप्यूटर शिक्षा के लिए 201 कंप्यूटर अनुदेशक व सहायक नियुक्त होंगे। प्रदेश के उच्चतर शिक्षा विभाग ने 67 राजकीय महाविद्यालयों में 134 कंप्यूटर अनुदेशक एवं 67 कंप्यूटर सहायक अनुबंध के आधार पर नियुक्त करने का निर्णय किया है। यह अनुबंध 15 मई 2011 तक का होगा। उच्चतर शिक्षा विभाग की महानिदेशक धीरा खंडेलवाल ने बताया कि इन कंप्यूटर अनुदेशक (इंस्ट्रक्टर) व सहायक (अटेंडेंट) की नियुक्ति राजकीय महाविद्यालय तोशाम, बरवाला (हिसार), कैथल, जींद (महिला), पानीपत, बापौली, नारनौल (शिक्षा), गुरवारा, लाखन माजरा, मण्डी डबवाली एवं ऐलनाबाद को छोड़कर उन राजकीय महाविद्यालयों में की जाएगी, जहां दो-दो कंप्यूटर लैब स्थापित किए गए हैं।

बीडीएस परीक्षा 16 दिसंबर से

रोहतक, जासंकें : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में बीडीएस प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की 30 नवंबर को होने वाली लिखित पूरक परीक्षाएं अब 16 दिसंबर से होंगी। विवि प्रवक्ता ने बताया कि प्रथम वर्ष बीडीएस बैच 2008 एवं बैच 2009 की परीक्षा 16 को सामान्य मानव शरीर संरचना विज्ञान, 18 को शरीर क्रिया विज्ञान एवं बैच 2009 की परीक्षा होगी।

एमएड : 187 सीटें भरने की कवायद

एमएड : 187 सीटें भरने की कवायद
कुरुक्षेत्र, जागरण संवाद केंद्र : कुवि के डॉ. राधा कृष्ण सदन में सोमवार को एमएड की बकाया 187 सीटों पर काउंसलिंग हुई। इस दिन बकाया सीटों पर दाखिले के लिए एक से अंतिम रैंक तक के विद्यार्थियों को बुलाया गया था। सुबह से शुरू हुई काउंसलिंग देर रात तक जारी रही। शाम को सात बजे 1373 रैंक तक पहुंचने पर 100 के लगभग सीटें ही भर पाई थी। इसके बाद समाचार लिखे जाने तक बकाया 80 के लगभग सीटों के लिए काउंसलिंग जारी थी। कुवि शिक्षण विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र यादव ने बताया कि सोमवार को एमएड की बकाया सभी सीटों के लिए काउंसलिंग की गई। उन्होंने बताया कि पहले हुई काउंसलिंग में 152 सीटें बकाया रह गई थी। इसके बाद एक कॉलेज को मान्यता मिलने पर इनमें 35 सीटें और बढ़ गई। इसलिए सुबह से 187 सीटों के लिए काउंसलिंग शुरू हुई। अभी काउंसलिंग जारी है। उन्होंने बताया लगभग 80 सीटें अभी बकाया हैं। एमएड की सभी सीटें भरे जाने तक काउंसलिंग जारी रहेगी।

बीएड : काउंसलिंग में अव्यवस्था का आलम

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाद केंद्र : कुवि के ऑडिटोरियम में चल रही बीएड काउंसलिंग में सोमवार को पांचवें दिन किसी भी फेस में कॉलेज अलाट न होने वाले और 13 नवंबर के बाद आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के दाखिले किए गए। इस दौरान आज भी अव्यवस्था का आलम रहा। कुवि द्वारा सोमवार को पहले सत्र में 601 से 1610 रैंक तक अखिल भारतीय कोटे के ऐसे उम्मीदवारों की काउंसलिंग की गई जिन्हें किसी भी फेस में कॉलेज अलाट नहीं हो पाया था। इसके बाद दूसरे सत्र में प्रदेश कोटे के आ‌र्ट्स विषय के लिए 13 नवंबर के बाद आवेदन करने वाले एक से 2529 रैंक तक के उम्मीदवारों के दाखिले किए गए। पांच दिन से जारी काउंसलिंग में पांचवें दिन भी उम्मीदवारों की भारी भीड़ लगी रही और लोगों को राहत नहीं मिल पाई है। काउंसलिंग हॉल के अंदर उम्मीदवार दाखिला एजेंसी के कर्मचारियों से उलझते दिखे तो बाहर गेट पर उनके अभिभावक सुरक्षा कर्मियों के साथ बहस करते रहे। कुवि प्रशासन के बीएड दाखिले के लिए पहुंचे उम्मीदवारों को सुविधा देने के लाख प्रयासों के बावजूद भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। कुवि ने लोगों की दिक्कत को देखते हुए काउंसलिंग हॉल में अतिरिक्त कंप्यूटरों का प्रबंध कराया था, लेकिन इसके बाद भी लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।

IT Specialist Officers Recruitment in State Bank of India (SBI)

Details:
1.Information Technology Specialist Officers : Data Centre & Disaster Recovery : 01 post,Pay Scale :  Rs. 
   36200-40400
2.Information Technology Specialist Officers :  Capacity Planning, IT Asset & Vendor Management : 01
   post, Pay Scale :  Rs.  36200-40400
3.Information Technology Specialist Officers : Information Security : 01 post, Pay Scale :  Rs.  36200-
   40400
4.IT Specialist Officer (Network) : 01 post on contract basis with payment of Rs. 15 lacs p.a. on CTC Basis
5.IT Specialist Officer (Project Management Office) : 01 post on contract basis with payment of Rs. 15 lacs
   p.a. on CTC Basis
6.IT Specialist Officer (Development) : 01 post on contract basis with payment of Rs. 15 lacs p.a. on CTC
   Basis
7.IT Specialist Officer (Mobile Banking, m-Commerce, Mobile-Wallet) : 01 post on contract basis with 
   payment of Rs. 15 lacs p.a. on CTC Basis
8.IT Specialist Officer (Prepaid Cards, Debit Cards, Smart Cards, Contact less/ RFID Cards) : 01 post on
   contract basis with payment of Rs. 15 lacs p.a. on CTC Basis
9.IT Specialist Officer (e-Commerce, e-Initiatives) : 01 post on contract basis with payment of Rs. 15 lacs
   p.a. on CTC Basis
10. Fees : Rs. 500/- ( Rs. 50/- for SC/ST/PWD). Candidates are required to go to any CBS Branch of
  State Bank of India and pay the amount through a payment voucher of prescribes fees and get receipt from
  the branch.
Apply Process : Application in the prescribed format should reach the following address on or before 15/12/2010 Post Box No. 8471, MandpeshwarPost Office, Borivali (West), Mumbai – 400103 (last date is 22/12/2010 for the candidates of far-flung areas)
Reference:
Kindly visit the Recruitment section at the SBI website  http://sbi.co.in/ for detailed information, Challan form and Application form.

Assistant Administrative Officer (AAO) Recruitment in LIC

Details:
Assistant Administrative Officer (AAO) : 375 posts (Generalist-250, CA-100, Legal-20, CS-5),
Age : 21-30 as on 01/11/201,
Pay Scale : Rs. 17240-32640/-
Selection Procedure: Selection will be based on the performance in the Competitive Examination on 27/02/2011 for AAO Generalist, Only interview for CA, Legal and CS.
Fees : Cash deposited of Rs. 400/- in  in Cash , during cash collection hours at any Cash Collection Center of LIC Offices viz. Branch /Divisional /Zonal Office /Zonal Training Centre of Life Insurance Corporation of India in  Account Code No. 114033. SC/ST/PH candidates are exempted.
Apply Process : Apply Online. Online application can be submitted between 22/11/2010 to 13/12/2010 only.
Very Important Dates :
1.Opening Date of acceptance of application money at Cash Collection Centers of LIC  : 22nd 
   November, 2010
2.Opening Date of On-Line Registration : 22nd November, 2010
3.Last date for acceptance of Application Money : 13th December, 2010
4.Closing date for On-line Registration 14th December, 2010
5.Modification of Applications submitted, if desired. (Once) 15th and 16thDecember, 2010
6.Downloading of Hall Tickets from site 7th February, 2011
7.Date of Written Test for AAO – Generalist : 27/02/2011
Reference:
Please view  http://www.licindia.in/pages/employment_news_notification.pdf for details available and   Please visit the website http://jobs.licindia.co.in/ for all the details and online submission of the application from 22/11/2010 onwards.

Sunday, November 28, 2010

Officers Recruitment in Indian Oil Corporation

Details:
Human Resources: 15  posts
Corporate Communication: 10 posts
Fire & Safety: 25 posts
Selection by Written Test on 09/01/2011 (No exam for Fire & Safety Officers)
Apply Process : Apply Online at IOCL website only from 25/11/2010 to 12/12/2010  and take a printout of the registered application format and send it with copies of documents/ testimonials to :       The Advertiser, Post Box No. 3098, Lodhi Road Post Office, New Delhi – 110003 on or before 17/12/2010.
Reference:
please visit http://www.iocl.com/PeopleCareers/job.aspx for details and application form from 25/11/2010 onwards.

Executive Recruitment in IDBI Bank

Details:
Executives (on contractual basis): 700 posts (UR-353, OBC-189, SC-105, ST-53) (PH-21),
Age : 25 years as on 30/11/2011,Qulification : Graduation in any discipline with 55% marks (50% for SC/ST/PH) from a recognized University in India,
Remuneration : The Executives would be paid fixed consolidated remuneration of Rs. 12000/- p.m. for the first year of contract, Rs. 13500/- for second year and Rs. 15000/- in the third year.
Selection Process: The Selection process will comprise of General Aptitude Test on 23/01/2011 followed by personal interview of the candidates who have qualified in the test.
Fees : Rs. 400/-( Rs. 75/- for SC/ST/PWD) payable cash in any branch of IDBI Bank or in SBI through a payment voucher.
Apply Process: Apply Online at IDBI website from 02/12/2010 to 16/12/2010 only. The print out of the system generated application should be kept by the candidate to be presented at the time of interview.
Reference:
Kindly visit http://www.idbi.com/currentopenings.asp for details and link to online submission of application from 02/12/2010.

Information Technology (IT) jobs in MP Forest Department

Details:
Senior MIS Application Developer : 02 posts,
Qualification : M.C.A. / M.Sc. (CS/IT) / B.E. (CS/IT) with 2 year relevant experience of programming., Remuneration: Rs: 18000/-(Consolidated) Per Month.
Senior GIS Application Developer: 02 posts,
Qualification: M.C.A. / M.Sc. (CS/IT) / B.E. (CS/IT) with 2 year relevant experience of programming.,  Remuneration: Rs: 18000/-(Consolidated) Per Month.
Remote Sensing Data Analyst : 02 posts,
Qualification: – Post Graduate with Geography / Geology/ Remote Sensing as one of subject with Diploma in Geomagnetic / Remote Sensing from Indian /Foreign/ Deemed University / Govt. Organization.,
Remuneration: Rs: 18000/-(Consolidated) Per Month.
Apply Process: Eligible candidates may apply Online up to 04/12/2010 at the MP Forest Department website only.
Reference: For further information and application form, kindly view the document http://www.mpforest.org/pdf/requirementprogrammer.pdf and apply online at http://www.mpforest.org/intranet/mpfdcareer/

Clerk Recruitment in Union Bank of India (UBI) 1640 Post

Details:
Clerk-Cum-Cashier: 1640 posts in Clerical Cadre in various States of India ,
Age: 18-28 years,
Pay Scale: Rs.7200 – Rs.19300,
Qualification: A First Class Pass (60% marks in the aggregate) in the Higher Secondary School (HSC) Examination or Standard XII under the 10+2+3 pattern or Standard XI under the 11+3 pattern or Intermediate Examination or Pre-University (PUC) OR A Pass Class Graduate Degree from a UGC recognized reputed University. (ii) Computer Awareness and Office Automation Course (Computer Basics, DOS, MS Office, Internet & E-Mail) from a Computer Training Institute of a duration of minimum 60 hours.
Fee: Rs.300/- (No fee for SC/ST/PH candidates)  to be deposited in any Union Bank of India branch in India in cash by with the Application Fee Challan. Keep counterfoil copy with your self in safe custody.
Selection by a Written Test on 06/02/2011 followed by Personal Interview for selected candidates.
Apply Process: Apply Online at Union Bank of India website between 26/11/2010 and 16/12/2010. After registration, take two printout of the registration slip and keep it safe with yourself and do not send any copy or form to bank.
Reference:
All other details like educational qualification, age relaxation, reservation, selection process, posting place and payment challan slip is available at  http://www.unionbankofindia.co.in/UserFiles/UBCRP2010clericalR.pdf and apply online at http://registration.sifyitest.com/unionbankcl/

Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank Recruitment

Details :
Officer Scale -I (Assistant Manager) : 28 posts,
Pay Scale : Rs.14500-25700,
Age : 18-26 years
Office Assistants (Clerical CadrE) : 217 posts,
Pay Scale : Rs. 7200-19300,
Age : 18-26 years
Fee: Rs. 450/- for the post of Officer and Rs. 400/- for the post of Assistant ( Rs. 50/- for SC/ST/PWD/ Ex.SM candidates for both the posts) paid by a Demand Drafts  be drawn as “Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank Recruitment Project – 2010” payable at Raebareli.
Apply Process: Application in the prescribed format in an envelope super scribing the name of the post on the envelope to be send to the following address on or before 27/12/2010 :
Officer - Post Box No. 7729, Borivali (West), Mumbai – 400092
Office Assistant -  Post Box No. 8589, Kandivali (East), Mumbai – 400101
Reference:
Please view http://www.barodagraminbank.com/joomla/images/recruit.pdf for details and application format.

Saturday, November 27, 2010

KUK: Date Sheet of UG Classes (Semester System)

KUK has issued the Date-Sheet of various UG Classes (B.A./B.Sc/B.Com/BBA/BCA/BIM/BSIS/BFA etc.) under Semester System.
Exams of UG Classes are from 16Dec.
B.Com - I & III Semester Exams are from 23Dec.
Time: 09:00AM to 12:00PM
Click the given Link to see/download the Complete Date-Sheet
http://kuk.ac.in/userfiles/file/examforms/UG%20Date%20Sheet.pdf

Friday, November 26, 2010

Union Bank Recruitment

Clerk cum Cashier 1640 Posts
Union Bank Recruitment Project-2010
Clerk cum Cashier -1640 Posts.
Qualification:Higher Secondary with 60% Marks/Graduation Pass.
Age as on 1.11.10:18-28 Years,Relaxable as per rule.
Opening Date of Online Application-26.11.10
Last Date of Online Application-16.12.10
Tentative date of Written Test-06.02.2011
For detail click here-http://www.unionbankofindia.co.in/UserFiles/UBCRP2010clericalR.pdf

VACNCIES IN HIMACHAL PRDESH

Himachal Pradesh Subordinate Services Selection Board (HPSSSB)
District Hamirpur - 177001,Himachal Pradesh
Advertisement No. 18/2010
Last Date:18/12/2010
Applications are invited for the following posts-
Accountant : 05 posts on contract basis
Assistant Auction Recorder : 13posts on contract basis
Laboratory Assistant (On Contract) : 01 post
Sub Fire Officer : 04 posts on regular basis
Leading Fireman (on contract) : 04 posts
Junior Engineer (Civil) (On Contract) : 06 posts
Photo Type Setter Operator (On Contract) : 01 post
Fly Boy (Offset) (On Contract) : 06 posts
Copy Holder (On Contract) : 02 posts
Havildar Instructor/ Quarter Master Havildar (On Contract) : 08 posts
Company Commander/ Sr. Instructor/ Store Officer and Centre Commander (Regular Basis) : 04 posts
Radiographer (On Contract) : 01 post
Laboratory Technician (On Contract) : 01 post
Hostel Superintendent (Regular Basis) : 01 post
Librarian (Regular Basis) : 01 post
Group Instructor/ Foreman (Regular Basis) : 06 posts
Craft Instructor (Electrician) on regular basis : 03 posts
Craft Instructor (Electronics Mechanic) on regular basis : 03 posts
Craft Instructor ( Mechanic Motor Vehicle) on regular : 04 posts
Craft Instructor (Draughtsman Civil) on regular basis : 03 posts
Craft Instructor (Fitter) : 01 post
Craft Instructor (Mechanic Refrigeration and Air Conditioning) on regular basis : 01 post
Craft Instructor (Cutting & Sewing) on regular basis : 02 posts
Craft Instructor (Information Technology & Electronic Maintenance System) ( On Contract Basis) : 04 posts
Craft Instructor (Computer Operator and Programme Assistant) on regular basis : 07 posts
Mining Inspector (On Contract) : 01 post
Assistant Mining Inspector (On Contract) : 03 posts
Technical Assistant (Geology) (On Contract) : 02 posts
Projector Operator (On Contract) : 03 posts
Harmonium Master (On Contract) : 01 post
Shastri (On Contract Basis) : 90 posts
Art & Craft Teacher (On Contract Basis) : 82 posts
Language Teacher (On Contract Basis) : 146 posts
Junior Engineer (Electrical) (On Contract Basis) : 33 posts
Electrician (On Contract Basis) : 19 posts
Junior Scale Stenographer (On Contract) : 03 posts
Restorer (On Contract) : 01 post
Mountaineering Supervisor (On Contract) : 01 post
Instructor Water Sports (On Contract) : 01 post
Instructor Mountaineering (On Contract) : 01 post
Boatman (On Contract) : 01 post
Detail click here-
http://himachal.nic.in/hpsssb/2010Advertisement18.pdf

Thursday, November 25, 2010

VACANCIES IN Railway

Northern Railway
Central Railway
Recruitment Against Ex-Serviceman Quota
Total Posts=1164
Last date 15.12.10
No Examination Fee
For Detail click here-
http://www.cr.indianrailways.gov.in/cr/reqnotic.jsp
Recruitment Against Ex-Serviceman Quota
Total Posts=2116
Last date 10.01.2011
No Examination Fee
For Detail click here-
http://www.nr.indianrailways.gov.in/nr/ex-servicemen.pdf

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सेवा शुरू

रोहतक, मुख्य संवाददाता : बिना मोबाइल नंबर बदले ऑपरेटर बदलने की सुविधा (मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सर्विस) की बृहस्पतिवार को रोहतक में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन विकास एवं दूरसंचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने विधिवत शुरुआत की। फिलहाल यह सेवा हरियाणा सर्कल में शुरू हुई है। सिब्बल ने घोषणा की है कि एमएनपी सेवाओं को 20 जनवरी से देशभर में शुरू कर दिया जाएगा। कपिल सिब्बल ने कहा कि अपनी मनपसंद सेवाएं चुनने से सेवा प्रदाताओं के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा शुरू होगी, जिससे आम आदमी को लाभ होगा। शेष सभी 21 लाइसेंस सेवा क्षेत्रों के नेटवर्क में एमएनपी वातावरण में काम करने के लिए माइग्रेशन शुरू कर दिया है। उपभोक्ताओं को अपना नेटवर्क बदलने के लिए नए ऑपरेटर को अधिकतम 19 रुपये देने होंगे। केंद्रीय मानव संसाधन विकास, दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि दूरसंचार विभाग ग्रामीण और शहरी खाई को संचार तकनीकी के माध्यम से पाटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने एमएनपी सेवा शुरू करने के लिए हरियाणा का चयन करने पर केंद्रीय मंत्री सिब्बल का आभार जताया। हुड्डा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री सिब्बल सांपला में साइंस सिटी परियोजना की आधारशिला रखने के लिए दोबारा शीघ्र आएंगे।

Wednesday, November 24, 2010

पढ़ाई के टिप्स फिल्मों से सीखेंगे शिक्षक

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का तौर-तरीका जल्द बदलने वाला है। जल्द ही शिक्षक स्कूलों में तारे जमीं पर जैसी फिल्मों के टिप्स के साथ बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आएंगे। इसके लिए अध्यापकों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की योजना बनाई गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में फिलहाल तीन फिल्में तारें जमीं पर, चक दे इंडिया और थ्री-इडियट्स को शामिल किया गया है। हरियाणा प्राथमिक शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से शिक्षकों के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाना है। इसके लिए निजी कंपनी न्यू होरिजंस इंडिया के साथ परिषद का अनुबंध हुआ है। प्रशिक्षण दो चरणों में पूरा होगा। प्रत्येक चरण एक-एक सप्ताह का रखा गया है। शुरू में शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए 10 जिलों का चयन किया गया है ताकि राज्य भर में पढ़ाई बाधित नहीं हो। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज यादव शिक्षक संगठनों से बातचीत कर परियोजना को लागू करने के लिए तिथि तय करेंगे। पहले चरण के लिए चयनित जिलों में 99 प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं। ट्रे¨नग के दौरान सात मुद्दों पर चर्चा होगी, जो सीधे तौर पर विद्यार्थियों के विकास से जुड़े होंगे। निजी कंपनी की ओर से तैयार प्रारूप, विशेष वीडियो क्लिप तो शिक्षकों को दिखाई ही जाएगी, साथ ही पारंगत ट्रेनर अपने अनुभवों को शिक्षकों के साथ बांटेंगे। शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए जिला संयोजक नियुक्त कर लिए गए हैं। प्रशिक्षण देने में माहिर आभा आदामस, नोबिता और एम खन्ना को प्रशिक्षण कार्यक्रम के सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है। एसपी नारंग इस परियोजना के निदेशक होंगे। कर्नल प्रदीप ढुल प्रोजेक्ट हेड, अलका बतरा और टीम शैक्षणिक संयोजक, अनिल शर्मा व टीम ऑपरेशन संयोजक नियुक्त किए गए हैं। ट्रे¨नग का मुख्य उद्देश्य प्राइमरी और अपर-प्राइमरी शिक्षकों को सरकारी स्कूलों में शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए तैयार करना है। ट्रेनिंग में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि बच्चों को पढ़ाई और खेल दोनों ही सामान्य लेंगे।

पंजाब में गैरहाजिर शिक्षकों की नौकरी पर तलवार

चंडीगढ़. छुट्टी लेकर विदेश गए पंजाब के उन सरकारी अध्यापकों को अब नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा, जिन्होंने छुट्टी खत्म होने के बावजूद ड्यूटी ज्वाइन नहीं की है। शिक्षा विभाग के एक उच्चाधिकारी ने बताया कि विदेश जाने के कारण अभी तक 1100 अध्यापक गैरहाजिर चल रहे हैं। इनमें 250 प्राइमरी टीचर, 190 लेक्चरर, 4 प्रिंसिपल और अन्य शामिल हैं।
ये वे टीचर हैं, जो एक्स इंडिया लीव लेकर विदेश तो चले गए, लेकिन उन्होंने बाद में अपनी छुट्टी मंजूर नहीं कराई और वे काफी समय से नौकरी से अनुपस्थित चल रहे हैं। ऐसे कई अध्यापकों ने विदेश से ही फैक्स आदि भेजकर छुट्टी एक्सटेंड करने की अर्जी दी थी, लेकिन उनकी छुट्टी एक्सटेंड न होने के बावजूद वे ड्यूटी पर नहीं लौटे। ऐसे में पंजाब में स्टूडेंट्स की पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है। इनमें ज्यादातर अध्यापक महत्वपूर्ण विषयों से संबंधित बताए जा रहे हैं।
आकंड़े एकत्र कर रहा है विभाग
शिक्षा विभाग अब उन अध्यापकों के आंकड़े एकत्र करने में जुट गया है, जो छुट्टी लेकर विदेश चले गए और छुट्टी एक्सटेंड करने की वहीं से अर्जी भेजी। ऐसे कई अध्यापक छुट्टी लेकर विदेश जाते हैं और वहां नौकरी करते हैं। दो माह की छुट्टी खत्म होने पर वे पंजाब में अपनी छुट्टी एक्सटेंड करने की अर्जी वहीं से फैक्स आदि के जरिये भेज देते हैं।
एक-दो साल बाद लौटने पर वे कोर्ट या राजनीतिक दबाव के जरिए नौकरी पर बहाल हो जाते हैं और अपनी बकाया राशि भी ले लेते हैं। ऐसा करने के बाद फिर वे विदेश चले जाते हैं। ऐसे अध्यापकों पर नकेल कसने के लिए ही विभाग ने अब यह फैसला किया है कि जो अध्यापक अपनी छुट्टी खत्म होने के बावजूद ड्यूटी जॉइन नहीं करेगा, उसकी नौकरी से सदा के लिए छुट्टी कर दी जाएगी।

कक्षा में आए बगैर लॉ की पढ़ाई कैसे

झज्‍जर प्रदेश के दो विश्वविद्यालयों में नियमों को ताक पर रख कर लॉ जैसे महत्वपूर्ण विषय की डिग्री दी जा रही है। आरटीआई के जरिए विश्वविद्यालयों की डिग्री देने की इस दोहरी नीति का खुलासा हुआ है। अफसरों को नियमों में ढील दी गई है।
24 अफसरों को दी लॉ की मंजूरी
सरकार ने 9 आईएएस और 15 एचसीएच अधिकारियों को लॉ करने के लिए मंजूरी दी हुई है। प्रदेश में लगातार अलग-अलग स्थानों पर अपनी सेवाएं देने के दौरान इन अधिकारियों ने विश्वविद्यालयों से नियमित रह कर लॉ की डिग्री हांसिल की है। ये सभी अधिकारी विश्वविद्यालयों में एडमीशन लेने के दौरान भी चंडीगढ़ समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलग-अलग पदों पर रहे उनके तबादले भी होते रहे। इस दौरान ये अधिकारी एमडीयू, कुविवि एवं पंजाब विवि, चण्डीगढ़ में नियमित कक्षाएं भी अटेंड करते रहे।
ये हैं 9 आईएएस अधिकारी:
इनमें केके खण्डेलवाल, डीडी गौतम, एमबी बिधान, एसके जोशी, बलराज सिंह, हरदीप, जयवंती श्योकन्द, बलवान व एसआर गौड़ मुख्य हैं।
ये हैं 15 एचसीएच अधिकारी
जिन राज्य सिविल सेवा के अधिकारियों को लॉ की मंजूरी दी गई उनमें जगतार सिंह, एलपीएस तोमर, पीके शर्मा, जीएल यादव, यशपाल यादव, कमलेश कुमार, सतबीर सिंह सैनी, जगदीप, जगनिवास, गीता भारती, हरदीप सिंह, विनय सिंह और सुशील कुमार शामिल हैं। राज्य सरकार के पर्सनल विभाग के जन सूचना अधिकारी के अनुसार आईएएस केके खण्डेलवाल, हरदीप कुमार ने पंजाब विश्वविद्यालय से तथा एचसीएच पीके शर्मा व जी एल यादव ने नियमित रूप से ईवनिंग क्लासेस से एमडीयू रोहतक से लॉ की डिग्री ली।
इनके अलावा जिन आईएएस व एचसीएस अधिकारियों को कानून की नियमित ईवनिंग क्लासेस से पढ़ाई की अनुमति मिली। सबसे बड़ी बात यह कि जिन 9 आईएएस अधिकारियों को कानून की नियमित पढ़ाई के अनुमति मिली उनमें से केवल डीडी गौतम ने ही केयुके में दाखिला लिया बाकि सभी अधिकारियों ने पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ में नियमित पढ़ाई के लिए
दाखिला लिया।

सवाल जो खड़े हुए हैं
1. सवाल यह उठता है कि 70 किलोमीटर दूर से कोई अधिकारी नियमित रुप से कैसे कक्षा में हाजिर हो सकता है?।
2. जिन अधिकारियों को अनुमति मिली उनके तबादले भी होते रहे हैं क्या उस दौरान उन्होंने नियमित रुप से ईवनिंग क्लासेस लीं?।
3. क्या एक आईएएस और एचसीएच स्तर का अधिकारी शाम पांच बजे के बाद अपनी सेवाओं में से कक्षाओं के लिए समय निकाल सकता है?।
4. क्या इन अधिकारियों को विश्वविद्यालयों ने किन्ही विशेष नियमों के तहत यह सुविधा दी गई?।
5. तीन साल से पहले अगर किसी व्यक्ति ने फर्जी कागजों के जरिए यह डिग्री ली हो तो उसकी जांच कैसे होगी? क्योंकि मदवि तीन साल पहले तक के रिकार्ड को नष्ट कर देता है।
6. लॉ के लिए दाखिला लेने वाले सभी अधिकारियों के इंट्रेंस टेस्ट क्लीयर हो जाते हैं। जबकि अन्य विद्यार्थियों के क्यों नहीं?

ये हैं लॉ के लिए नियमशिक्षा स्नातक होनी चाहिए।
३ साल तक कक्षाओं में नियमित उपस्थिति होनी चाहिए।
लॉ करने वाले विद्यार्थी की कक्षा में उपस्थिति 70 फीसदी से अधिक होनी चाहिए।
ईवनिंग क्लासेस की सुविधा ले रहे हैं तो उसमें भी यही नियम लागू होते हैं, लेकिन इस कक्षा के लिए विद्यार्थी को अपने अधिकारी का नो-आब्जेशन लैटर देना होगा।
यह सुविधा उसी व्यक्ति को दी जा सकती है जो कि नौकरी पेशा हो, चाहे वह सरकारी में हो या निजी संस्थान में इसके अलावा किसी व्यवसाय से जुड़ा हो।

यहां लिया एडमिशन
1. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय- जगतार सिंह, एलपीएस तोमर, सतबीर सिंह सैनी, जगदीप, सुशील कुमार ने दाखिला लिया। इसके अलावा गीता भारती, लाला हंसराज लॉ कालेज, सिरसा।
2. महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय- पीके शर्मा, यशपाल यादव, जी एल यादव, जगनिवास ने दाखिला लिया।
3. पंजाब विश्वविद्यालय,चंड़ीगढ़-जगतार सिंह, कमलेश कुमार, एल पी एस तोमर, हरदीप सिंह, विनय सिंह ने
दाखिला लिया।

Tuesday, November 23, 2010

Transfer in Education Dep.(Haryana)

23.11.2010
Secondary Education Department Haryana
Transfer Lists
2 Hindi,1 Economics Lecturer & 1 SS Mistress Transferred.
For detail
click here-http://schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/daily_orders/23_11_2010_TOrders.pdf

260 VACANCY of Special Teachers (HARYANA)

Haryana Prathmic Pariyojana Parishad
Recruitment of Special Teachers in Haryana
260 Posts
Interview on 10.12.2010 at ADC Office
Salary 10000/-Per month
Contract for One year.
Graduation 50% Marks+B.ed in Spl.Edu./Diploma/10+2 50% marks with 2 Years Diploma.
MORE Detail
visit Here:  http://119.82.71.95/haribhumi/EpaperImages/24112010/24112010-hb-rtk-7.jpg

KUK B.Ed for FRESH CANDIDATES

    Ram Gopal Balana(09315595617) 24 Nov.2010
1. Manual counseling for B.Ed (Regular course) for session 2010-11
    against vacant seat will be    
    held 25.11.2010 to 30.11.2010 at KUK auditorum.
2. Fresh online applications are also invited from 25.11.2010 to 29.11.2010 to fill the vacant seats.
3. Visit website http://www.bedharyana.org/ for registration fee and conseling fee Rs.1000   
    (Rs.500 for registration  and Rs.500 for counseling fee.
    For Detail visit  http://www.bedharyana.org/
    For any queries contact 01746-239510,239511,239512,239513 & 239514.
    click here also:
    http://l.yimg.com/ki/epaper/jagran/20101124/05/HSR23chda35-1_1290557207_m.jpg

Adjustment of Guest Teachers

Director Secondary Education Haryana issued 2 new letters  of Adjustment Orders of 11 Guest Teachers.
{5 Lecturers + 6 Masters/Mistresses}
Savita/Rohtak (Math Lect)
Amita Kumari/Rohtak (Math Lect)
Satwant Kaur/Jind (Eng Lect)
Randhir Singh/Jind (Pol.Sc.Lect)
Wazir Singh/Jind  (S.S. Master)
Anita Devi/Hisar (Math Mistress)
Gurdass/Jind (S.S. Master)
Smrati/Hisar (Math Mistress)
Satish Kumar/Jind (Sanskrit Lect)
Sudesh Saini/Palwal (S.S. Mistress)
Shakuktla/Bhiwani (Science Mistress)
For detail click :
http://schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/daily_orders/23_11_2010_MOrders.pdf

Monday, November 22, 2010

भूखे-प्यासे बच्चों ने शिक्षा मंत्री का किया घंटों इंतजार

गुड़गांव. ताऊ देवीलाल स्टेडियम में सोमवार को प्राइमरी स्कूलों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के आगमन को लेकर भूखे-प्यासे बच्चों को कई घंटों इंतजार करना पड़ा। शिक्षा मंत्री स्टेज से जहां मुख्यमंत्री की उपलब्धियों को गिनवा रही थीं वहीं मैदान में बैठे बच्चों को परेशान होना पड़ा।
दिन में करीबन 12 बजे से ग्राउंड में बैठकर शिक्षा मंत्री के आने का इंतजार कर रहे छात्रों को करीबन साढ़े पांच बजे जाकर शिक्षा मंत्री के दर्शन हुए। इस दौरान छात्रों के साथ अधिकारियों के सब्र की बांध भी टूट चुकी थी। सभी जिलों के अधिकारियों और खिलाड़ियों ने शिक्षा मंत्री के सामने हूटिंग की और नारे भी लगाए। सबका आरोप था कि वे रविवार रात से गुड़गांव पहुंचे हैं, लेकिन तब से लेकर सोमवार देर शाम तक गुड़गांव खेल विभाग की तरफ से खाने-पीने का कोई इंतजाम नहीं किया गया।
शिक्षा मंत्री ने दी स्टेमिना बढ़ाने की सलाह
कई घंटों से भूखे-प्यासे ग्राउंड में बैठकर शिक्षा मंत्री के आने का इंतजार कर रहे खिलाड़ियों के प्रति कोई दया भावना दिखाई नहीं दी। शिक्षा मंत्री ने उलटे ही खिलाड़ियों को ही स्टेमिना बढ़ाने की सलाह दे डाली। भास्कर से बातचीत में मंत्री ने खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध न कराने के दोषी किसी अधिकारी को डांटने की बजाय उन्होंने कहा कि जो बच्चे कुछ देर के लिए भूख-प्यास सहन नहीं कर सकते उन्हें खेलों में हिस्सा ही नहीं लेना चाहिए।
संबंधित जिलों के खेल अधिकारियों को उन खिलाड़ियां का स्टेमिना बढ़ने के बाद ही खेलों में हिस्सा दिलाना चाहिए। इस दौरान हाथों में अपने-अपने जिलों से झंडे थामे विभिन्न जिलों के छात्र बेसब्री के साथ मार्च पास्ट होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन करीबन दो घंटे देरी से पहुंची शिक्षा मंत्री के समय की किल्लत के कारण खिलाड़ियों के अरमान धरे के धरे रह गए। खिलाड़ियों को बिना मार्च पास्ट के मायूस होकर ही वापस लौटना पड़ा।
खिलाड़ियों को नहीं मिले ट्रैक सूट
मार्च पास्ट के लिए सभी जिलों के खिलाड़ी जहां अपनी ड्रैस में नजर आए वहीं महेंद्रगढ़ से आए खिलाड़ियों को ट्रैक सूट तक नसीब नहीं हुआ। टीम के साथ आए कुछ अधिकारियों ने महेंद्रगढ़ के डीपीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि डीपीओ के पास सभी ट्रैक सूट पहुंच चुके थे, लेकिन उन्होंने किसी को ट्रैक सूट देना ही मुनासिब नहीं समझा। गुड़गांव शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने महेंद्रगढ़ के डीपीओ से फोन पर बातचीत करने की कोशिश की तो उनका फोन बंद मिला।
परेशानियों के लिए जिलों के डीपीओ दोषी
शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल और गुड़गांव शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास सिर्फ एक ही जवाब था कि खिलाड़ी अगर भूखे-प्यासे हैं या उनको सोने के लिए बिस्तर नसीब नहीं हो रहे तो इसके लिए सिर्फ संबंधित जिलों के डीपीओ ही दोषी हैं। उनको 100 रुपए प्रति दिन प्रति खिलाड़ी के हिसाब से डाइट भेजी जा चुकी है।

बीएड की 12 हजार सीटें अभी खाली

विनोद चौधरी, कुरुक्षेत्र बीएड दाखिलों के लिए चली कई दौर की काउंसलिंग के बाद भी प्रदेश में पड़ी 12 हजार खाली सीटों के लिए 25 नवंबर से मैनुअल काउंसलिंग होगी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है कि इस काउंसलिंग में दाखिले की टोकन फीस भरने के बाद भी बगैर दाखिले लिए अटके पांच हजार के करीब उम्मीदवारों की समस्या का समाधान करने का प्रयास भी किया जाएगा। साथ ही नए आवेदकों को कॉलेज आवंटित किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार मैनुअल काउंसलिंग में खाली पड़ी बीएड की सभी सीटें भर जाएंगी। पिछले करीब एक माह से बीएड दाखिलों की ऑन लाइन काउंसलिंग में जुटा प्रशासन अब तक भी बीएड की सभी सीटों पर दाखिले नहीं करा सका है। आनलाइन काउंसलिंग में उम्मीदवारों को कई दूर-दराज के कॉलेज आवंटित होने पर करीब पांच हजार अभ्यार्थियों ने दाखिला टोकन फीस भरने के बाद संबंधित कॉलेज में दाखिल नहीं लिया था। इस कारण कॉलेज में यह सीटें खाली पड़ी हैं, काउंसलिंग प्रक्रिया में दाखिला टोकन फीस जमा होने के बाद यह भरी हुई दिखाई जा रही थीं। अब कुवि द्वारा मौके देने के बाद भी ऐसे उम्मीदवारों ने संबंधित कॉलेजों में दाखिला नहीं लिया था। ऐसे में कुवि को खाली बची सीटों के लिए कुछ नए आवेदन भी मांगने पड़े। अब नए आवेदन मांगने पर भी कॉलेज अलाट हुए उम्मीदवारों की समस्या जस की तस थी। कुवि प्रशासन ने इस समस्या से निपटने के लिए मैनअल काउंसलिंग का सहारा लिया है। इसके लिए 25 नवंबर का समय तय किया गया है। बीएड दाखिलों की प्रभारी डा. सुषमा शर्मा ने बताया कि बीएड दाखिलों के 25 नवंबर से मैनुअल काउंसलिंग शुरू होगी। उन्होंने बताया कि करीब 12 हजार सीटें अभी रिक्त हैं। इनके लिए शेड्यूल नेट पर डाल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सारी जानकारी वेबसाइट बीएड हरियाणा.ओआरजी पर भी उपलब्ध करा दी गई है।

गर्भवती और छोटे बच्चों वाली पीटीआई शिक्षिका को राहत

चंडीगढ़, जाब्यू : प्रदेश सरकार ने नई भर्ती हुई महिला पीटीआई को दस दिन का प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया है। गर्भवती व दो वर्ष से कम आयु के बच्चे की मां महिला पीटीआई शिक्षकों को इस प्रशिक्षण से राहत दी गई है। प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षुओं के साथ किसी बच्चे को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिमला के निकट भारत स्काउट्स एंड गाइड्स होस्टल तारादेवी में दो बैच में दिया जाएगा। पहले बैच में नई भर्ती हुई 163 महिला पीटीआई शामिल की गई हैं। 27 नवंबर से 6 दिसंबर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। दूसरे चरण में 159 महिला पीटीआई को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बच्चों के साथ नाइंसाफीः सर्दियों में जमीन पर बैठ कर ही करनी पड़ेगी पढ़ाई

चंडीगढ़. हरियाणा के 9000 प्राइमरी और हायर सेकंडरी स्कूलों में पढ़ रहे लाखों बच्चों को इस बार भी सर्दियों में जमीन पर बैठ कर ही पढ़ाई करनी पड़ेगी। कारण यह है कि इस सर्दी में भी सभी स्कूलों को ड्यूल-डेस्क नहीं मिल पाएंगे।

हालांकि राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार अब तक ज्यादातर स्कूलों में यह सुविधा उपलब्ध हो जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसे अधिकारी और मंत्री भी स्वीकार करते हैं कि ऐसे प्रदेश में जहां सर्दियों के दौरान कई जिलों में तापमान शून्य से पांच डिग्री नीचे तक चला जाता है,वहां बच्चों को जमीन पर बैठा कर पढ़ाना ज्यादती है। बावजूद इसके इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है।

उल्लेखनीय है कि सरकारी स्तर पर कई वर्षों से इसको लेकर अभियान चल रहा है। सर्वशिक्षा अभियान के तहत एक बार कुछ स्कूलों में ड्यूल-डेस्क भेजे भी गए लेकिन वे इतने घटिया क्वालिटी के थे कि बच्चे बैठ ही नहीं पाए। बताते हैं कि वे ड्यूल-डेस्क कबाड़ से बनाए गए थे।

शिक्षक नेता वजीर सिंह कहते हैं कि यह एक बड़ी समस्या है,हर स्कूल में यह सुविधा प्राथमिकता से उपलब्ध होनी चाहिए। महज बीस प्रतिशत स्कूलों में ही यह सुविधा है। प्रदेश के बहुत से स्कूलों में तो अत्यंत विकट स्थिति है, जहां बच्चों के लिए दरी पट्टी तक नहीं उपलब्ध है। ऐसे स्कूलों में बच्चों को अपने घरों से दरी पट्टी लेकर आना पड़ता है।

इस वित्तीय वर्ष में सभी स्कूलों में ड्यूल-डेस्क पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। जिला स्तर पर खरीद करने की अनुमति देने पर विचार चल रहा है। जल्द अधिकारियों की बैठक कर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा।
गीता भुक्कल, शिक्षा मंत्री, हरियाणा

सेना में खुली भर्ती 24 नवम्बर से सिरसा में

हिसार : भारतीय सेना में 24 नवम्बर 2 दिसम्बर तक सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में खुली भर्ती का आयोजन किया जाएगा। भर्तीं में सभी वर्गो के पदों के लिए सुबह 5 बजे प्रवेश आरम्भ हो जाएगा। यह जानकारी देते हुए हिसार छावनी सेना भर्ती कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि जो भी उम्मीदवार भर्ती में भाग लेने आएंगे वे अपने साथ पूरे मूल दस्तावेजों के साथ सभी दस्तावेजों के दो-दो फोटो कॉपी भी लाएं। जो दस्तावेज साथ लाने हैं, उनमें दसवीं, बारहवीं, बीए का प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र व एक दर्जन पासपोर्ट साईज के रंगीन फोटो शामिल हैं। जो उम्मीदवार दस्तावेज नहीं लाएंगे वे भर्ती में भाग नहीं ले पाएंगे। उन्होंने बताया कि सैनिक लिपिक/एस के टी पदों के लिए 24 नवम्बर को जीन्द, 25 नवम्बर को सिरसा व फतेहाबाद, 26 नवम्बर को हिसार जिला के उम्मीदवार भाग ले सकेंगे। सैनिक जी.डी पदों के लिए 27 नवम्बर को जीन्द, 28 को हिसार, 29 को सिरसा, 30 को फतेहाबाद जिलों के उम्मीदवार भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि सैनिक टैक्निकल पदों के लिए एक दिसम्बर को जिला हिसार, जीन्द, फतेहाबाद और सिरसा के प्रार्थी भाग लेंगे तथा दो दिसम्बर को अम्बाला, करनाल, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकूला, कैथल व यू.टी चण्डीगढ़ के उम्मीदवार भाग ले सकेंगे।

Sunday, November 21, 2010

Master/ Mistress Vacancy in SSA(PUNJAB)



SSA, (Punjab) Sarva Shiksha Abhiyan:
Online Applications for posts of  Teachers in Punjab:-
Hindi:-753 posts,
Science :-538 posts,
Punjabi:- 522 posts,
Math :- 476 posts,
English :-1436 posts,
Pay : Rs. 16500/-
     Fee : Rs 250/- (Rs 125/- for SC only)
     AGE :18-37 years,
    Online apply from 23Nov. to 10Dec.2010
    For online apply click here http://recruitment.cdacmohali.in/

Sport Scholarships in HARYANA

Sport Scholarships
SPAT (Sports & Physical Attitude Test)
Rs. 1500/- per month for children of 8-14 years age group

Rs. 2000/- per month for children of 15-19 age group
For more details click here
 www.schooleducationharyana.gov.in

300 VACANCY Administrative Officer (NIC)

                            21 NOV.RAM GOPAL(RATIA)
National Insurance Company Limited 3,
Applications are invited for 300 posts of Administrative Officer (Scale-I).
Administrative Officer (Specialist)- 80 posts
Automobile Engineering - 30, Legal -30, Medical - 20
UR-49, SC-9, ST-4, OBC-19) (PWD-3.
Administrative Officer (Generalist) : 220 posts
UR-109, SC-35, ST-15, OBC-61) (PWD-6
Pay Scale : Rs.17240-32640 in Scale-I.
Age : 21-30 years. Relaxation as per rules.
Exam on 30/01/2011
Fee : Rs.400/-  (Rs.50/- for SC/ST/PH)(Rs.200/- for Female)
Last date 17 DECMBER
ON LINE APPLY:
MORE DETAIL CLICK HERE:
http://www.nationalinsuranceindia.com/

M.ed.Distance DEGREE by VMOU invalid

Rajasthan University's decision on M.ed.Distance Education by Vardhman Mahavir Open University Kota.
More detail click herehttp://digitalimages.bhaskar.com/dainikrajasthan//EpaperImages/21112010/vmousdfa-large.jpg

Saturday, November 20, 2010

Interview Schedule CHANDIGARH POLICE

Chandigarh Police Department declared the schedule of Interview for the post of constable who have qualified the Written Test held on 14.11.2010


More detail:
CLICK HERE

Friday, November 19, 2010

IERT Teacher Recruitment in SSA Punjab

IERT Teachers:   293 posts,
Consolidated Pay : Rs. 10000/- plus Rs.1000/- as TA,
Age : 18-40 years as on 01/11/2010.
Fee: A Bank Draft for Rs. 250/- (Rs. 125/- for SC only) in favor of  “State Project Director, Sarva Shiksha Abhiyan Authority, Punjab” payable at Chandigarh.
Apply Process: Applications on prescribed format should reach the office of State Project Director, Sarva Shiksha Abhiyan Authority, Punjab, S.C.O. 104 – 106, IInd Floor, Sector 34- A, Chandigarh, latest by 30/11/2010 at 5.00 pm.
Reference: Please view http://www.ssapunjab.org/sub%20pages/Media/EnglishIERTs293Post12.11.2010.pdf for all the details and application format

प्रैक्टिकल के दौरान मुंह में गया रसायन, छात्रा की मौत

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में वनस्पति शास्त्र की प्रैक्टिकल क्लास में विषाक्त रसायन मुंह में जाने से एक शोध छात्रा की मौत हो गई।
9 नवंबर को तबीयत बिगड़ने पर उसे प्रोफेसर व साथियों ने एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया था। उसने गुरुवार देर रात दम तोड़ दिया। गांधी नगर पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस व परिजनों ने सुसाइड की बात से इनकार किया है। पुलिस ने बताया कि मोनिका पॉल (22) बसवा रोड, बांदीकुई निवासी कन्हैयालाल की बेटी थी। वह राजस्थान विश्वविद्यालय में वनस्पति शास्त्र से पीएचडी कर रही रही थी। 9 नवंबर को सुबह 10 बजे वह अन्य छात्रों के साथ लैब में प्रैक्टिकल कर रही थी।
इसी दौरान मरक्यूरिक क्लोराइड रसायन का जार खोलते समय उसकी कुछ बूंदें मोनिका के मुंह में चली गईं, लेकिन उसने इसे हल्के में ले लिया और किसी को जानकारी नहीं दी। करीब डेढ़-दो घंटे बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। यह देखकर वहां मौजूद प्रोफेसर एस.सी. जैन ने अन्य छात्रों की मदद से उसे अचेतावस्था में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया था। मोनिका की मौत की खबर सुनकर हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं व अन्य साथियों में शोक छा गया। वे अस्पताल पहुंच गए। उधर, मोनिका की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया। यहां पहुंचे परिजनों ने बताया कि 23 नवंबर को मोनिका की बहन की शादी होने वाली थी।

889 Masters and 148 C&V TEACHER deputed as ABRC in SSA (HARYANA)

Haryana Government deputed 1037 teachers( 889 Masters and 148 C&V )as a Assistant Block Resource Co-ordinator
(ABRC) in clusters.
SEE DETAIL:
Masters-
http://schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/daily_orders/19_11_2010_Master_SSA_MOrders.pdf
C&V-
http://schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/daily_orders/19_11_2010_CV_SSA_MOrders.pdf

Thursday, November 18, 2010

हरियाणा में हाउस बिल्डिंग एडवांस की सीमा बढ़ी

WEDNESDAY, NOVEMBER 17, 2010

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : हरियाणा सरकार ने मकान बनाने तथा बने हुए मकान की खरीद के लिए हाउस बिल्डिंग एडवांस की सीमा 12.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये और मकान की मरम्मत और विस्तार के लिए भी हाउस बिल्डिंग एडवांस की सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 21 लाख कर दी है। वित्त मंत्री कैप्टन अजय यादव ने सोमवार को बताया कि संशोधित हाउस बिल्डिंग एडवांस के मानदंडों के अनुसार हरियाणा सरकार किसी भी पे-बैंड (जिसमें संशोधित वेतन और ग्रेड-पे शामिल हैं) में 40 मास का संशोधित वेतनमान, जिसकी अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये है, जो भी कम होगी, देगी। इससे पूर्व, सरकारी ऐजेंसियों या किन्ही अन्य पंजीकृत समितियों या निजी Fोत द्वारा आवंटित मकान के निर्माण या निर्मित मकान की खरीद के लिए 12.50 लाख रुपये दिये जाते थे। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व, हरियाणा सरकार के कर्मचारियों को 50 महीनों का मूल वेतन+महंगाई वेतन+विशेष वेतन+एनपीए दिया जा रहा था, जिसकी अधिकतम सीमा 12.50 लाख रुपये थी। वित्त मंत्री ने बताया कि मकान की मरम्मत और विस्तार के लिए हाउस बिल्डिंग एडवांस की अधिकतम सीमा 21 लाख रुपये होगी, जबकि पहले यह सीमा 15 लाख रुपये थी। ऋण की वसूली निर्धारित दर पर ब्याज सहित 150 समान मासिक किस्तों में की जाएगी। यादव ने बताया कि यह सुविधा हरियाणा सरकार के स्थायी कर्मचारियों और सरकार के अस्थायी नियमित कर्मचारियों को दी जाएगी। कर्मचारी इस सुविधा का लाभ संपूर्ण सेवाकाल में दो बार उठा सकेंगे। समस्त राशि कर्मचारी की सेवानिवृत्ति से पहले निर्धारित दर पर ब्याज सहित वसूल की जाएगी। उन्होंने कहा कि गत वित्त वर्ष 2009-10 में कर्मचारियों से हाउस बिल्डिंग एडवांस की ब्याज दर 8 प्रतिशत वार्षिक की दर से वसूल की जाएगी। यादव ने कहा कि मकान के विस्तार के लिए कर्मचारियों को किसी भी पेबैंड (जिसमें संशोधित वेतन और ग्रेड-पे शामिल है) में 12 महीनों का मूल वेतन दिया जाएगा, जिसकी अधिकतम सीमा 3.50 लाख रुपये होगी। पहले यह सीमा 2.50 लाख रुपये थी। जिन कर्मचारियों ने सरकार से पहले कोई हाउस बिल्डिंग एडवांस नहीं लिया है, उन्हें मकान के विस्तार के लिए मकान की खरीद या कब्जे की तिथि, जो भी बाद में होगी, से तीन वर्ष के बाद एडवांस प्राप्त करने की अनुमति होगी। जिन कर्मचारियों ने सरकार से पहले हाउस बिल्डिंग एडवांस लिया है। ऋण की वसूली निर्धारित दर पर ब्याज सहित 96 समान मासिक किस्तों में की जाएगी। मकान की मरम्मत के लिए कर्मचारियों को किसी भी पेबैंड (जिसमें संशोधित वेतन और ग्रेड-पे शामिल है) में 10 महीनों का वेतन, जिसकी अधिकतम सीमा 3 लाख रुपये होगी, दिया जाएगा।
Read the news from Amar Ujala here

Monday, November 15, 2010

Haryana - School Time Change

Due to cold the administration has changed the School Time in Haryana.


Applicable for all Govt and Private Schools.


New Time : 9:00 AM - 3:00 PM.


Source: Haryana News Channel#

Sunday, November 14, 2010

आडवाणी ने दिलाया पहला सोना


Nov 14, 01:27 pm
ग्वांग्झू। एशियाई खेल 2010 में पंकज आडवाणी ने भारत को पहला स्वर्ण दिलाया। गत चैंपियन आडवाणी ने एशियाई खेलों के लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीत लिया है। आडवाणी ने फाइनल में म्यांमार के ओ ने थ्वे को 3-2 से मात देकर सोने का तमगा जीता।
फाइनल में आडवाणी का स्कोर 33-100, 100-61, 12-101, 101-4 और 100-45 रहा। इससे पहले पूर्व विश्व पेशेवर चैंपियन आडवाणी ने पहले सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वी को 100-28, 0-100, 100-77, 11-100, 101-0 से शिकस्त दी। आडवाणी ने अपना पहला विश्व खिताब चीन में ही 2003 में आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के साथ जीता था। इस बीच पुरुषों की 8 बाल पूल में आलोक कुमार ने इंडोनेशिया के रिकी यांग को 7-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई हालांकि सुमित तलवार एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में इंडोनेशिया के ही अफ्रीनेजा इरसाल नासुतियोन से 4-7 से हार गए। आलोक सेमीफाइनल में चीनी ताइपै के कुयो पो चेंग से भिड़ेंगे। वह एक समय 0-2 से पीछे चल रहे थे लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करके लगातार छह फ्रेम जीतकर 6-2 की बढ़त बनाई।
महिला टेबल टेनिस टीम अंतिम आठ में
ग्वांग्झू। भारत की महिला टेबल टेनिस टीम ने रविवार को मालदीव पर 3-0 की जीत के साथ एशियाई खेलों की टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। ममता प्रभु, मुधरिका पटकर और कुमारेसन शामिनी ने कुल मिलाकर सिर्फ 30 मिनट में विरोधी टीम को ध्वस्त कर दिया।
ममता ने पहले मुकाबले में मुइना महामेद को सिर्फ 12 मिनट में 11-6, 11-6, 11-7 से हराया जिसके बाद मधुरिका ने नौ मिनट में फातिमाह जुमाना निमल को 11-3, 11-6, 11-5 से शिकस्त दी। शामिनी ने इसके बाद अमिनाथ शुइरा शरीफ को 11-4, 11-4, 11-1 से हराकर भारत को जीत दिलाई। दो जीत और एक हार के साथ भारत ग्रुप बी में पांच अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा। सिंगापुर अपने तीनों मैच जीतकर छह अंक के साथ शीर्ष पर रहा।

Saturday, November 13, 2010

अब एमडी व पीएचडी पाठ्यक्रमों का पंजीकरण एक साथ

जागरण, लखनऊ : मेडिकल छात्र अब एमडी व पीएचडी पाठ्यक्रमों का पंजीकरण एक साथ करा सकेंगे। अब तक ऐसी कोई व्यवस्था न होने के कारण एमडी व पीएचडी करने में कम से कम छह वर्ष का समय लगता था, लेकिन अब दोनों पाठ्यक्रमों को चार वर्ष के भीतर पूरा किया जा सकेगा। शुरुआती दौर में यह व्यवस्था छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्र्वविद्यालय (सीएसएमयू) लखनऊ समेत वेलूर व मुंबई मेडिकल कॉलेज में लागू होगी। शनिवार को चिकित्सा विवि के रिसर्च शोकेस (शोध प्रस्तुतीकरण) के दौरान मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के गवर्निग काउंसिल के अध्यक्ष डॉ.एसके सरीन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया इस संदर्भ में जल्द ही बैठक होने वाली है, जिसके बाद फैसले पर मुहर लग जाएगी।

15 दिसंबर 2010 तक भरे जाएंगे खाली पद

चंडीगढ़. प्रदेश सरकार का शिक्षा विभाग खाली पड़े सभी पद भरने की तैयारी में है। प्रदेश सरकार की तरफ से बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कहा गया कि खाली पड़े पद जल्दी ही भर दिए जाएंगे। चीफ जस्टिस मुकुल मुदगल व जस्टिस रंजन गोगोई की खंडपीठ ने मामले पर 25 नवंबर के लिए अगली सुनवाई तय की है।

प्रदेश सरकार ने कहा है कि 9170 प्राइमरी स्कूल शिक्षकों की भर्ती 15 दिसंबर तक कर ली जाएगी। अन्य खाली पद कर्मचारी चयन आयोग के सहयोग से 31 मार्च तक भर लिए जाएंगे। पंजाब सरकार ने भी ऐसा ही बयान हाईकोर्ट में दिया है।

Friday, November 12, 2010

Punjab to regularise services of computer teachers from July next

Tribune News Service
Chandigarh, November 12
The Punjab Government will regularise the services of computer teachers working under the Sarv Sikhya Abhiyan with effect from July 1, 2011.A decision to this effect was taken by Chief Minister Parkash Singh Badal at a meeting with an 11-member delegation of the Punjab Computer Teachers’ Union led by its president Gurvinder Singh at the CM’s residence here today.
It was decided at the meeting that computer teachers who had already completed or would be completing service of two-and-a-half years as on July 1, 2011, would be eligible for the regularisation of services. The CM also assured that a notification to this effect would be issued within a week.
On the issue of the promotion of computer teachers, Badal directed the School Education Department to grant promotions to the eligible incumbents as per the Punjab Civil Services Rules.

Punjabi University exams from November 30

Tribune News Service
Patiala, November 12
The semester system examinations of Punjabi University will commence from November 30, 2010 and annual system under-graduate theory examination for private candidates and those of the Distance Education Department would start from March 22, 2011. Giving this information Controller (Examinations) of the University Dr Pawan Kumar Singla said practical examinations would be held before the theory examinations.

HPSC: Hooda must now pick men of merit

Tribune News Service
Chandigarh, November 12
The apex court’s green signal to the removal of the suspended chairman and members of the Haryana Public Service Commission (HPSC) comes as a big boost to the Hooda government, which had all along maintained that they had bungled the selections for various government jobs.
These persons were appointed to the august office by the INLD government just before it was voted out of power in 2005. The timing of their appointment and the manner in which these were made had left none in doubt that the party had tried to ensure its grip over the HPSC for the next six years, even if voted out of power.
Those INLD-appointed members whose tenure would have expired within a few years, giving an opportunity to the new government to appoint its own men, were made to resign by the then government.
The INLD strategy was obvious. In case the party was voted out, the HPSC would remain under its control during the tenure of the next government. The INLD strategy is a reflection on the functioning of most of state public service commissions. Their members do not apply their mind while selecting candidates for government jobs, they just do the bidding of the powers that be.
The Hooda government spoiled the INLD gameplan by taking out most of the jobs out of the purview of the HPSC. Even those posts which remained with the HPSC, no requisition was sent to it. This prompted the INLD to accuse the Hooda government of subverting constitutional authorities like the HPSC.
The Hooda government made out a case for the removal of Saini and eight other members and after nod from the President, placed them under suspension.
The Supreme Court’s observation that Saini and his colleagues failed to “maintain the required standards of integrity and rectitude in performance of their constitutional duties” is likely to have a bearing on various cases pending in courts.
Perhaps, it is the first case where the apex court has given its approval to removal of the entire Public Service Commission.
The apex court’s decision on the HPSC has put an added responsibility on Hooda. Now he will have to prove that his selection of the HPSC members is impeccable.

3 फीसदी अनुबंध शिक्षकों को मिलेगा इंक्रीमेंट

हमीरपुर . अनुबंध शिक्षकों को इंक्रीमेंट का इंतजार खत्म हो गया है। अब राज्य के हजारों शिक्षकों को तीन फीसदी सालाना इंक्रीमेंट मिलेगा। यह प्रक्रिया इसी माह शुरू हो जाएगी। शिक्षा निदेशालय ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। 

आदेशों की कॉपी वेबसाइट पर 

राज्य सरकार ने अनुबंध आधार पर रखे गए सभी कर्मचारियों को सालाना वेतनवृद्धि के रूप में तीन फीसदी का इजाफा करने का फरमान जारी किया है, लेकिन शिक्षा विभाग में यह अभी तक लागू नहीं हो पाया था। सेकंडरी शिक्षा निदेशक ओपी शर्मा ने भास्कर को बताया कि इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। विभाग के इन आदेशों को ट्रेजरी की ओर से लागू नहीं किया जा रहा उस आधार पर निदेशालय संबंधित आदेशों की कॉपी को वेबसाइट पर डालेगा ताकि संबंधित डीडीओ और ट्रेजरी अधिकारियों को कोई समस्या पेश न आए। 

अनुबंध पर ही हैं नियुक्तियां

पिछले दो सालों में बड़े स्तर पर अनुबंध आधार पर नियुक्तियां हुई हैं। इसमें शिक्षा विभाग में कई श्रेणियों के शिक्षक और अन्य कर्मचारी हजारों की तादाद में अनुबंध आधार पर तैनात हुए हैं। इनमें ज्यादातर को दो साल का अरसा पूरा हो चुका है और उन्हें लगभग दूसरे साल भी इंक्रीमेंट नहीं लग पाया था। शिक्षकों को छुट्टियों का वेतन भी मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की ओर से दायर अपील पर शिक्षकों के हित में फैसला सुनाया है। 

जे.बी.टी. करवाने के नाम पर हड़पी लाखों की फीस

जीन्द,11 नवम्बर(अस)। शहर में जे.बी.टी. कोर्स करवाने के नाम पर आवेदकों से लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। ठगे आवेदकों ने इसकी शिकायत जिला पुलिस कप्तान बिश्रोई को करके इंसाफ की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जुलाना के सौरभ कुमार सहित कई अन्य आवेदकों ने जिला पुलिस कप्तान बिश्रोई को दी अपनी शिकायत में कहा कि रोहतक रोड स्थित चौ. पैट्रोल पंप के सामने गुरुद्वारा कालोनी के एक मकान में टोटल साल्यूशन एजूकेशन सैंटर के संचालकों द्वारा जम्मू बोर्ड से जे.बी.टी. कोर्स करवाने के दावे किए थे। उनकी बातों में आकर सैकड़ों बेरोजगारों ने जे.बी.टी. कोर्स करने के लिए टोटल साल्यूशन से संपर्क किया। इसकी एवज में सैंटर संचालकों ने प्रत्येक उम्मीदवार से 20 से 40 हजार रुपए ऐंठ लिए। कुछ दिनों के बाद सैंटर पर ताला लटका मिला। जब उनके बारे में आस-पास पता किया गया तो पता चला कि सैंटर संचालक सैंटर छोड़कर फरार हो गए हैं। इसके बाद सैंटर संचालकों के मोबाइल फोनों पर बात करने की कोशिश की गई, जो बंद चल रहे हैं।
सौरभ व दूसरे आवेदकों ने आरोप लगाए किए एस.पी. दुबे, शंकर प्रसाद दुबे व सतीश शर्मा नाम के व्यक्ति इस सैंटर को चलाते थे और उन्होंने ही आवेदकों से पैसे लिए थे। सैंटर संचालक सैकड़ों आवेदकों के पैसे लेकर भागे हैं। इससे साफ है कि सैंटर संचालकों ने लाखों रुपए की फीस हड़पी है। कहा जा रहा है कि यदि इस मामले की जांच की जाए तो यह गोरखधंधा करोड़ों रुपए के पार जा सकता है। उनकी मांग है कि सैंटर संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उनके पैसे वापस दिलवाए जाएं। टोटल साल्यूशन के जरिए जम्मू बोर्ड से जे.बी.टी. करने वाले आवेदकों को फीस के रूप में दिए गए केवल अपने पैसे ही नहीं गंवाने पड़े हैं, बल्कि उनको दसवीं व बारहवीं कक्षाओं की डी.एम.सी. से भी हाथ धोना पड़ा है। ये प्रमाण पत्र सैंटर संचालकों ने दाखिल के नाम पर लिए थे और वह भी असली। इससे आवेदकों पर दोहरी मार पड़ी है। उनके पैसे भी गए और डी.एम.सी. भी। जिन्हें देाबारा से प्राप्त करने के लिए उन्हें भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

मेडिकल कालेजों में दाखिला के नाम ठगी

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता : मेडिकल कालेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्र-छात्राओं से ठगी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी, उत्तारी जिला एसएस यादव के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के नाम सुधांशु मित्ताल, नईम उर्फ अनिल मिश्रा उर्फ राहुल तिवारी व जितेंद्र सहरोत्रा उर्फ साहिल है। इनमें सुधांशु, रोहिणी, जितेंद्र व नईम्र, ओखला के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने ठगी के तीन मामलों को सुलझा लिया है। इनके खिलाफ कनॉट प्लेस में दो व कश्मीरी गेट थाने में एक मामला दर्ज है। इनके पास से तीन मोबाइल फोन, पौने दो लाख रुपये व एक वैगनआर कार बरामद की है। ये लोग लाजपत नगर में एक आफिस खोलकर छात्र छात्राओं से ठगी करते थे। ठगी के लिए ये लोग अखबारों में विज्ञापन देकर देश के नामी गिरामी शिक्षण संस्थानों में दाखिला कराने का झांसा देकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।
15 जुलाई को उत्ताम नगर निवासी चंदन चक्रवर्ती ने पुलिस में शिकायत की थी कि उनका बेटा 12वीं पास करने के बाद कश्मीरी गेट स्थित इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में एमबीबीएस कोर्स में दाखिला के लिए तैयारी कर रहा था। उसी दौरान विज्ञापन देखकर जब उन्होंने उस नंबर पर फोन किया तो एक युवती से उनकी बात हुई थी। युवती ने उन्हें बताया था कि आईपी विश्वविद्यालय की ओर से सफदरजंग अस्पताल के वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला दिलाया जाएगा। उन्हें आफिस बुलाने के बजाय 10 लाख रुपये लेकर कश्मीरी गेट इलाके में आईपी विश्वविद्यालय में पहुंचने के लिए कहा गया था। इससे वह उक्त रकम व बेटे को लेकर जब वहां पहुंचे तो तीनों आरोपी वहां मिल गए थे। ये लोग उन्हें झांसे में देकर रुपये लेकर फरार हो गए थे। शिकायत के आधार पर जांच करने के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Applications Invited In SSA Punjab

New Counselling Schedule for Female Selected JBTs