Monday, November 29, 2010

कॉलेजों में लगेंगे कंप्यूटर अनुदेशक व सहायक

चंडीगढ़, जाब्यू : प्रदेश के कॉलेजों में कंप्यूटर शिक्षा के लिए 201 कंप्यूटर अनुदेशक व सहायक नियुक्त होंगे। प्रदेश के उच्चतर शिक्षा विभाग ने 67 राजकीय महाविद्यालयों में 134 कंप्यूटर अनुदेशक एवं 67 कंप्यूटर सहायक अनुबंध के आधार पर नियुक्त करने का निर्णय किया है। यह अनुबंध 15 मई 2011 तक का होगा। उच्चतर शिक्षा विभाग की महानिदेशक धीरा खंडेलवाल ने बताया कि इन कंप्यूटर अनुदेशक (इंस्ट्रक्टर) व सहायक (अटेंडेंट) की नियुक्ति राजकीय महाविद्यालय तोशाम, बरवाला (हिसार), कैथल, जींद (महिला), पानीपत, बापौली, नारनौल (शिक्षा), गुरवारा, लाखन माजरा, मण्डी डबवाली एवं ऐलनाबाद को छोड़कर उन राजकीय महाविद्यालयों में की जाएगी, जहां दो-दो कंप्यूटर लैब स्थापित किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment