Monday, November 29, 2010

बीएड : काउंसलिंग में अव्यवस्था का आलम

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाद केंद्र : कुवि के ऑडिटोरियम में चल रही बीएड काउंसलिंग में सोमवार को पांचवें दिन किसी भी फेस में कॉलेज अलाट न होने वाले और 13 नवंबर के बाद आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के दाखिले किए गए। इस दौरान आज भी अव्यवस्था का आलम रहा। कुवि द्वारा सोमवार को पहले सत्र में 601 से 1610 रैंक तक अखिल भारतीय कोटे के ऐसे उम्मीदवारों की काउंसलिंग की गई जिन्हें किसी भी फेस में कॉलेज अलाट नहीं हो पाया था। इसके बाद दूसरे सत्र में प्रदेश कोटे के आ‌र्ट्स विषय के लिए 13 नवंबर के बाद आवेदन करने वाले एक से 2529 रैंक तक के उम्मीदवारों के दाखिले किए गए। पांच दिन से जारी काउंसलिंग में पांचवें दिन भी उम्मीदवारों की भारी भीड़ लगी रही और लोगों को राहत नहीं मिल पाई है। काउंसलिंग हॉल के अंदर उम्मीदवार दाखिला एजेंसी के कर्मचारियों से उलझते दिखे तो बाहर गेट पर उनके अभिभावक सुरक्षा कर्मियों के साथ बहस करते रहे। कुवि प्रशासन के बीएड दाखिले के लिए पहुंचे उम्मीदवारों को सुविधा देने के लाख प्रयासों के बावजूद भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। कुवि ने लोगों की दिक्कत को देखते हुए काउंसलिंग हॉल में अतिरिक्त कंप्यूटरों का प्रबंध कराया था, लेकिन इसके बाद भी लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।

No comments:

Post a Comment