Friday, November 12, 2010

3 फीसदी अनुबंध शिक्षकों को मिलेगा इंक्रीमेंट

हमीरपुर . अनुबंध शिक्षकों को इंक्रीमेंट का इंतजार खत्म हो गया है। अब राज्य के हजारों शिक्षकों को तीन फीसदी सालाना इंक्रीमेंट मिलेगा। यह प्रक्रिया इसी माह शुरू हो जाएगी। शिक्षा निदेशालय ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। 

आदेशों की कॉपी वेबसाइट पर 

राज्य सरकार ने अनुबंध आधार पर रखे गए सभी कर्मचारियों को सालाना वेतनवृद्धि के रूप में तीन फीसदी का इजाफा करने का फरमान जारी किया है, लेकिन शिक्षा विभाग में यह अभी तक लागू नहीं हो पाया था। सेकंडरी शिक्षा निदेशक ओपी शर्मा ने भास्कर को बताया कि इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। विभाग के इन आदेशों को ट्रेजरी की ओर से लागू नहीं किया जा रहा उस आधार पर निदेशालय संबंधित आदेशों की कॉपी को वेबसाइट पर डालेगा ताकि संबंधित डीडीओ और ट्रेजरी अधिकारियों को कोई समस्या पेश न आए। 

अनुबंध पर ही हैं नियुक्तियां

पिछले दो सालों में बड़े स्तर पर अनुबंध आधार पर नियुक्तियां हुई हैं। इसमें शिक्षा विभाग में कई श्रेणियों के शिक्षक और अन्य कर्मचारी हजारों की तादाद में अनुबंध आधार पर तैनात हुए हैं। इनमें ज्यादातर को दो साल का अरसा पूरा हो चुका है और उन्हें लगभग दूसरे साल भी इंक्रीमेंट नहीं लग पाया था। शिक्षकों को छुट्टियों का वेतन भी मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की ओर से दायर अपील पर शिक्षकों के हित में फैसला सुनाया है। 

No comments:

Post a Comment