Thursday, November 25, 2010
मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सेवा शुरू
रोहतक, मुख्य संवाददाता : बिना मोबाइल नंबर बदले ऑपरेटर बदलने की सुविधा (मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सर्विस) की बृहस्पतिवार को रोहतक में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन विकास एवं दूरसंचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने विधिवत शुरुआत की। फिलहाल यह सेवा हरियाणा सर्कल में शुरू हुई है। सिब्बल ने घोषणा की है कि एमएनपी सेवाओं को 20 जनवरी से देशभर में शुरू कर दिया जाएगा। कपिल सिब्बल ने कहा कि अपनी मनपसंद सेवाएं चुनने से सेवा प्रदाताओं के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा शुरू होगी, जिससे आम आदमी को लाभ होगा। शेष सभी 21 लाइसेंस सेवा क्षेत्रों के नेटवर्क में एमएनपी वातावरण में काम करने के लिए माइग्रेशन शुरू कर दिया है। उपभोक्ताओं को अपना नेटवर्क बदलने के लिए नए ऑपरेटर को अधिकतम 19 रुपये देने होंगे। केंद्रीय मानव संसाधन विकास, दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि दूरसंचार विभाग ग्रामीण और शहरी खाई को संचार तकनीकी के माध्यम से पाटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने एमएनपी सेवा शुरू करने के लिए हरियाणा का चयन करने पर केंद्रीय मंत्री सिब्बल का आभार जताया। हुड्डा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री सिब्बल सांपला में साइंस सिटी परियोजना की आधारशिला रखने के लिए दोबारा शीघ्र आएंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment