Monday, November 22, 2010

गर्भवती और छोटे बच्चों वाली पीटीआई शिक्षिका को राहत

चंडीगढ़, जाब्यू : प्रदेश सरकार ने नई भर्ती हुई महिला पीटीआई को दस दिन का प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया है। गर्भवती व दो वर्ष से कम आयु के बच्चे की मां महिला पीटीआई शिक्षकों को इस प्रशिक्षण से राहत दी गई है। प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षुओं के साथ किसी बच्चे को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिमला के निकट भारत स्काउट्स एंड गाइड्स होस्टल तारादेवी में दो बैच में दिया जाएगा। पहले बैच में नई भर्ती हुई 163 महिला पीटीआई शामिल की गई हैं। 27 नवंबर से 6 दिसंबर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। दूसरे चरण में 159 महिला पीटीआई को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment