एमएड : 187 सीटें भरने की कवायद
कुरुक्षेत्र, जागरण संवाद केंद्र : कुवि के डॉ. राधा कृष्ण सदन में सोमवार को एमएड की बकाया 187 सीटों पर काउंसलिंग हुई। इस दिन बकाया सीटों पर दाखिले के लिए एक से अंतिम रैंक तक के विद्यार्थियों को बुलाया गया था। सुबह से शुरू हुई काउंसलिंग देर रात तक जारी रही। शाम को सात बजे 1373 रैंक तक पहुंचने पर 100 के लगभग सीटें ही भर पाई थी। इसके बाद समाचार लिखे जाने तक बकाया 80 के लगभग सीटों के लिए काउंसलिंग जारी थी। कुवि शिक्षण विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र यादव ने बताया कि सोमवार को एमएड की बकाया सभी सीटों के लिए काउंसलिंग की गई। उन्होंने बताया कि पहले हुई काउंसलिंग में 152 सीटें बकाया रह गई थी। इसके बाद एक कॉलेज को मान्यता मिलने पर इनमें 35 सीटें और बढ़ गई। इसलिए सुबह से 187 सीटों के लिए काउंसलिंग शुरू हुई। अभी काउंसलिंग जारी है। उन्होंने बताया लगभग 80 सीटें अभी बकाया हैं। एमएड की सभी सीटें भरे जाने तक काउंसलिंग जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment