Friday, July 29, 2011

दो अगस्त से मिलेंगे शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रोस्पेक्टस


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा 24 और 25 सितंबर को होगी। इस बार उम्मीदवारों को डेढ़ घंटे की एक ही परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में केवल डेढ़ सौ प्रश्न ही पूछे जाएंगे। 24 सितंबर को जेबीटी और अध्यापक, जबकि 25 को प्राध्यापक वर्ग की परीक्षा होगी। परीक्षा के आवेदन पत्र 2 अगस्त से शिक्षा बोर्ड के भिवानी स्थित मुख्यालय, बोर्ड से रजिस्टर्ड पुस्तक विक्रेताओं व बोर्ड के जिला समन्वय केंद्रों पर उपलब्ध होंगे। आवेदन पत्र 12 अगस्त सायं 5 बजे तक जिला समन्वय केंद्रों पर जमा कराए जा सकेंगे।
आवेदन पत्र सामान्य वर्ग के परीक्षार्थी 600 रुपये तथा अनुसूचित जाति व शारीरिक रूप से अक्षम परीक्षार्थी 300 रुपये नकद जमा करवाकर प्राप्त कर सकेंगे।

Sunday, July 24, 2011

Haryana शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) सितंबर में


24 को जेबीटी, 25 को बीएड, जूनियर लेक्चरर के लिए होगी परीक्षा

भिवानी। सरकारी नौकरी पाने के लिए राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) की बाट जोह रहे बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बैठक में 
24 और 25 सितंबर को यह परीक्षा आयोजित करवाने का फैसला लिया गया है। हालांकि फैसले पर अंतिम मुहर अभी नहीं लगी है। बोर्ड के आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि इस फैसले पर आजकल में बोर्ड की मुहर लग जाएगी। इसके लिए अगस्त के प्रथम सप्ताह से प्रोस्पेक्टस उपलब्ध होंगे।

बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से बोर्ड को अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित करवाने के लिए मंजूरी मिल चुकी है। परीक्षा के संचालन के लिए बोर्ड के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई और फैसले को अंतिम रूप दे दिया गया। 24 सितंबर को जेबीटी और 25 को बीएड व जूनियर लेक्चरर के लिए पात्रता परीक्षा होगी।

अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ‘प्रोस्पेक्टस’ छपवाने के लिए दिए गए हैं। अगस्त के प्रथम सप्ताह में ये आवेदकों के लिए उपलब्ध होंगे।

बेरोजगारों को करीब दो साल से अध्यापक पात्रता परीक्षा का इंतजार था। यह परीक्षा सबसे पहले जुलाई 2008 में हुई थी। उस समय यह परीक्षा हर साल एक बार आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया था। हालांकि वर्ष 2009 में अध्यापक पात्रता परीक्षा का दो बार आयोजन करवाया गया। वर्ष 2010 में यह परीक्षा एक बार भी नहीं हुई। इस साल भी अब तक इस परीक्षा को लेकर असमंजस बनी हुई थी।

30 सितंबर से शुरू होंगी शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं


 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं का शेड्यूल बदल दिया है। सितंबर के प्रथम सप्ताह में शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाएं अब 30 सितंबर से शुरू होगी। हालांकि बोर्ड ने परीक्षा के लिए तय तारीख में फेरबदल की गुंजाइश भी रखी है। बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बोर्ड की अहम बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
बोर्ड सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30 सितंबर से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में करीब आठ लाख परीक्षार्थी बैठेंगे। पहले फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं और बाद में गरमी की छुट्टियों के चलते इस बार प्रथम सेमेस्टर के लिए परीक्षा फार्म एक जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों में भेजे गए और 11 जुलाई तक परीक्षार्थियों के आवेदन लिए गए थे। इससे पहले परीक्षा के लिए आवेदन मई में लिए जाते थे लेकिन इस बार आवेदन फार्म स्कूल की छुट्टियों के बाद लिए गए।
हालांकि पिछले साल भी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं अक्तूबर में संपन्न हुई थी।

बोर्ड सूत्र बताते हैं कि बोर्ड की अहम बैठक में 30 सितंबर से प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं आरंभ करने का निर्णय लिया गया है। किसी कारणवश जरूरी हुआ तो अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में भी परीक्षाएं शुरू की जा सकती हैं। 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव शेखर विद्यार्थी ने इस बात की पुष्टि की कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 सितंबर या अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में शुरू करवाई जाएंगी।बोर्ड ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
Source: Amar Ujala 20/07/2011 Page-3 Panchkula-Haryana Edition

Monday, July 18, 2011

Friday, July 15, 2011

Common Written Exam for P.O.

Common Written Examination for Recruitment of Probationary Officers / management Traninees

Institute of Banking Personnel Selection

Common Written Examination (CWE) for Recruitment of Probationary Officers / Management Trainees in 19 Public Sectors Banks

Common Written Examination (CWE) will be conducted by the Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) for the selection of Probationary Officers and Management Trainee posts in the Public Sector Banks.
Common Written Examination (CWE) for recruitment of Probationary Officers /  Management Trainees has been approved by the participating Nineteen Public Sector Banks and the Managing Committee of the Indian Banks' Association (IBA) with consent of the Government of India.
Any one who wants to join the Public Sector Banks as Probationary Officer / Management Trainee will necessarily be required to take the Common Written Examination (CWE).
Those who want to apply For Common Written Examination, they should read the advertisement carefully.
Participating Banks are:
  1. Allahabad Bank
  2. Andhra Bank
  3. Bank of Baroda
  4. Bank of India
  5. Bank of Maharashtra
  6. Canara Bank
  7. Central Bank of India
  8. Corporation Bank
  9. Dena Bank
  10. Indian Bank
  11. Indian Overseas Bank
  12. Oriental Bank of Commerce
  13. Punjab National Bank
  14. Punjab & Sind Bank
  15. Syndicate Bank
  16. Union Bank of India
  17. United Bank of India
  18. UCO Bank
  19. Vijaya Bank
  • Start Date of Online Registration : 9th July, 2011
  • Payment of Application Fees: 8th July, 2011 to 30th July, 2011
  • Last Date for Online Registration: 1st August, 2011
  • Last Date for Editing Application Details: 3rd August, 2011
  • Download of Call Letter for Written Examination : After 4th September, 2011
  • Written Examination; 18th September, 2011

RTET-2011 Admit Cards & General Information

BOARD OF SECONDARY EDUCATION RAJASTHAN, AJMER

RAJASTHAN TEACHER ELIGIBILITY TEST [RTET] - 2011

 RTET - 2011 Admit Cards & GENERAL INFORMATION




Note: Provisional Admit Cards may be downloaded from 23/07/2011

Saturday, July 2, 2011

KUK Result B.A.-III

KUK declared the Result of BA-III Exams held in April 2011.
Result declared on 29/06/2011.
To see the Results of KUK, Click the Links given below:

http://result.kuk.ac.in/


MDU Datesheet - B.Ed/D.Ed/M.Ed

MDU Rohtak issued the Datesheet of B.Ed./D.Ed./M.Ed. Classes on 29/06/2011.
Time = 02:30p.m. to 05:30p.m.

To see the detailed datesheet click the following link:
http://www.mdurohtak.ac.in/pdf/Date%20Sheet/B%20Ed%20M%20Ed%20D%20Ed%20Date%20SheetsJuly%2011-1.pdf
D.Ed 2nd Year Exams = July13,15,19,21,23,26,28,30,Aug.1,3
B.Ed. & (D.Ed 1st Year) Exams = July 12,14,16,18,20,22,25,27,29,31.
M.Ed Exams = 13July to 01August.