बोर्ड सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30 सितंबर से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में करीब आठ लाख परीक्षार्थी बैठेंगे। पहले फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं और बाद में गरमी की छुट्टियों के चलते इस बार प्रथम सेमेस्टर के लिए परीक्षा फार्म एक जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों में भेजे गए और 11 जुलाई तक परीक्षार्थियों के आवेदन लिए गए थे। इससे पहले परीक्षा के लिए आवेदन मई में लिए जाते थे लेकिन इस बार आवेदन फार्म स्कूल की छुट्टियों के बाद लिए गए।
हालांकि पिछले साल भी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं अक्तूबर में संपन्न हुई थी।
बोर्ड सूत्र बताते हैं कि बोर्ड की अहम बैठक में 30 सितंबर से प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं आरंभ करने का निर्णय लिया गया है। किसी कारणवश जरूरी हुआ तो अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में भी परीक्षाएं शुरू की जा सकती हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव शेखर विद्यार्थी ने इस बात की पुष्टि की कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 सितंबर या अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में शुरू करवाई जाएंगी।बोर्ड ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
Source: Amar Ujala 20/07/2011 Page-3 Panchkula-Haryana Edition
No comments:
Post a Comment