News






एशियाड 2010- हरिका ने कांस्य जीता

17 नवम्बर 2010ग्वांगझू। इंटरनेशनल मास्टर द्रोणावल्ली हरिका ने 16 वें एशियाई खेलों की महिला शतरंज प्रतियोगिता में मंगलवार को कांस्य पदक जीत लिया। लेकिन पुरुष वर्ग में ग्रैंडमास्टर कृष्णन शशिकिरण निराश कर गए।

हरिका और हमवतन तान्या सचदेव कल सातवें दौर की समाप्ति के बाद अंको के लिहाज से बराबरी पर थे। दोनों ने रैपिड शतरंज स्पर्धा में आठवें दौर की बाजी ड्रॉ खेली।

19 वर्षीय हरिका ने नौवें और आखिरी दौर में इंडोनेशिया की ईरीन सुकंदर करिश्मा को हराकर 6.5 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। हरिका ने पांच मैच जीते, तीन ड्रॉ रखे और सिर्फ एक हारा।


एशियाड (हॉकी): पुरूष हॉकी टीम की ब़डी जीत



17 Nov. 2010
ग्वांग्झू। अनुभवी ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह के चार गोल की बदौलत भारत ने 16वें एशियाई खेलों की पुरुष हाकी स्पर्धा में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए बांग्लादेश को 9-0 से रौंदा। आखिरी बार 1998 में एशियाई खेलों का स्वर्ण जीतने वाली भारतीय टीम की नजरें इस बार खिताब के साथ लंदन ओलंपिक 2012 के लिए क्वालीफाई करने पर लगी है।
पहले मैच में हांगकांग को 7-0 से हराने वाली राजपाल सिंह की टीम ने बुधवार को पहले हाफ में तीन और दूसरे हाफ में छह गोल किए। दूसरी ओर भारत के पूर्व कोच गेरहार्ड राक के मार्गदर्शन में खेल रही बांग्लादेशी टीम पूरे मैच में कहीं नजर नहीं आई। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 20 नवंबर को होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले यह जीत काफी अहम कही जाएगी। भारत के लिए संदीप ने [13वें, 47वें, 63वें और 66वें मिनट] ने चार पेनल्टी कार्नर गोल में तब्दील किए। उनके अलावा अनुभवी फारवर्ड तुषार खांडेकर ने दो [दूसरे और 39वें मिनट] जबकि कप्तान राजपाल सिंह [37वें], शिवेंद्र सिंह [22वें] और धरमवीर सिंह [69वें मिनट] ने गोल दागे। दूसरे ही मिनट में खांडेकर ने कप्तान राजपाल, अर्जुन हलप्पा और शिवेंद्र के बनाए बेहतरीन मूव को फिनिशिंग तक पहुंचाकर भारत को बढ़त दिला दी।
उन्होंने 39वें मिनट में दूसरा गोल किया। शानदार फार्म में चल रहे संदीप ने 13वें मिनट में दूसरा गोल किया और दूसरे हाफ में तीन और गोल करके भारत की बड़े अंतर से जीत सुनिश्चित की। एकतरफा मुकाबले में भारत की जीत का अंतर और हो सकता था। उसने बांग्लादेशी गोल पर 28 हमले बोले, लेकिन नौ बार ही सफलता मिली। पहले हाफ में भरत चिकारा ने कुछ मौके गंवाए। खांडेकर ने दूसरे मिनट में भारत का पहला गोल किया जो बांग्लादेश के खिलाफ टीम का 100वां गोल भी था। इसके 11 मिनट बाद संदीप ने वैरिएशन पर पेनल्टी कार्नर को तब्दील करके स्कोर 2-0 कर दिया। शिवेंद्र ने पहले हाफ में एक और गोल करके बढ़त 3-0 की कर दी लेकिन चिकारा ने चार बार सुनहरे मौके गंवाए।
दूसरे हाफ में भारतीयों ने अधिक आक्रामक रुख अपनाया और तीन मिनट में दो गोल करके बढ़त 5-0 की कर ली। राजपाल ने चौथा गोल किया जबकि खांडेकर ने टीम का पांचवां गोल दागा। संदीप ने इसके बाद लगातार तीन गोल करके बांग्लादेश की बड़े अंतर से हार तय कर दी। आखिरी गोल धरमवीर ने किया। भारतीय कोच जोस ब्रासा ने नतीजे पर संतोष जताते हुए कहा, 'मैं इस प्रदर्शन से खुश हूं। हम छह गोल करने के लक्ष्य से खेल रहे थे और हमने ज्यादा गोल किए। कुछ मौके भी गंवाए।' उन्होंने संदीप के पेनल्टी कार्नर वैरिएशन के बारे में कहा कि जान बूझकर इसे छिपाकर रखा गया है। उन्होंने कहा, 'हम जान बूझकर अधिक वैरिएशन प्रयोग नहीं कर रहे।' ब्रासा ने असामान्य उछाल ले रही पिच की निंदा करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ का कहना है कि नायलोन की पिचों का कभी अंतरराष्ट्रीय मैचों में इस्तेमाल नहीं होना चाहिए और उसे एक साल का समय देकर प्रयोग में लाना चाहिए।
उन्होंने कहा, 'यह पिच खेल, टीवी और दर्शकों के लिए अच्छी नहीं है। इस पर अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं होने चाहिए। पता नहीं एफआईएच ने इसे स्वीकृति कैसे दी। सिर्फ पोलीप्रोपीलेन पिचें ही स्वीकार्य होनी चाहिए। नई पिचों को कम से कम एक साल का समय दिया जाना चाहिए।' पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैच के बारे में उन्होंने कहा, 'हम देखेंगे कि वह कैसा खेलते हैं। हमारे पास दो दिन का समय है जिसके बाद रणनीति तय की जाएगी।' कप्तान राजपाल ने भी कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में पाकिस्तान पर मिली जीत पुरानी बात हो चुकी है और अब नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। उनके मुताबिक, 'वह बीती बात है जिसके अब कोई मायने नहीं हैं। हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी।'


हॉकी: हांगकांग पर भारत की प्रभावशाली जीत:

क्वांगचो (चीन)। राष्ट्रमंडल खेल-2010 में रजत पदक जीतने वाली भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने 16वें एशियाई खेलों के अंतर्गत सोमवार को अपने पहले ग्रुप मैच में हांगकांग को 7-0 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरूआत की। हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम ब़डी जीत की उम्मीद के साथ मैदान में उतरी थी।
इस उम्मीद को जिंदा रखते हुए भारतीय खिलाç़डयों ने दूसरे, चौथे, 18वें, 22वें, 37वें, 38वें और 48वें मिनट में गोल दागकर शानदार जीत दर्ज की। भारत की ओर से ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह ने चौथे और 18वें मिनट में दो गोल किए जबकि तुषार खांडेकर ने 37वें, भरत चिकारा ने दूसरे, अर्जुन हलप्पा ने 38वें, शिवेंद्र सिंह ने 48वें और सरवनजीत सिंह ने 22वें मिनट में एक-एक गोल किया। भारत को कुल पांच पेनाल्टी कार्नर मिले, जिसमें से वह तीन को गोल में तब्दील करने में सफल रहा। दो गोल संदीप ने किए जबकि एक गोल तुषार ने किया। इसके अलावा बाकी के सभी गोल फील्ड गोल थे। दूसरी ओर, हांगकांग की टीम को तीन पेनाल्टी कार्नर मिले लेकिन वह एक भी मौके को भुना नहीं सका। भारत को अपना दूसरा ग्रुप मैच मैच 20 नवम्बर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ खेलना है। 2006 में दोहा में हुए एशियाई खेलों में भारतीय टीम पांचवें स्थान पर रही थी। सोमवार को खेले गए एक अन्य मुकाबले में मलेशिया ने सिंगापुर को 3-0 से पराजित किया। ग्रुप-ए के इस मुकाबले में मलेशिया के लिए हाफिफिहानीज हानाफी, रहीम मोहम्मद और अजलान मिसरान ने एक-एक गोल किए। एशियाई खेलों के लिए भारत को जापान, बांग्लादेश, पाकिस्तान और हांगकांग के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है। ग्रुप-ए में मौजूदा चैम्पियन दक्षिण कोरिया, मलेशिया, सिंगापुर, ओमान और मेजबान चीन की टीमें हैं।

भज्जी की तूफानी पारी :
हरभजन ( नॉटआउट 111) की आतिशी सेंचुरी और एस . श्रीशांत(24 ) के साथ आखिरी विकेट के लिए 105 रन जोड़ कर भारत केपहली पारी के स्कोर को 472 रन तक पहुंचा उसे न्यूजी लैंड केखिलाफ 122 रन की बढ़त दिला दी। भज्जी ने 1 16 गेंदें खेलीं औरअपनी आतिशी पारी में सात छक्के और सात चौके जड़े। हरभजन नेटिम साउदी की गेंद पर एक रन लेकर अपनी लगातार दूसरी टेस्टसेंचुरी पूरी की। वह आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगातार दोटेस्ट सेंचुरी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं। भज्जी की इस कामयाबीका स्टेडियम में मौजूद हर दर्शक , भारतीय खिलाडि़यों तथा कीवीकप्तान वेटोरी ने भी ताली बजाकर स्वागत किया। हरभजन भी खुशीके मारे उछल पड़े और इसके बाद उन्होंने अपने साथी एस . श्रीशांतका भी आभार व्यक्त किया , जिनके दम पर वह सैकड़ा जड़ने मेंसफल रहे। डैनियल वेटोरी (5/135) न्यूजीलैंड के सबसे कामयाबबॉलर रहे 

दिल्ली: आज से प्रगति मैदान में मेला

नई दिल्ली। प्रगति मैदान में आज से शुरू हो रहे इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की टिकट मेट्रों स्टेशन पर मिलेंगे। 14 मेट्रो स्टेशनों पर इसके टिकट मिलेंगे। मेले का उद्घाटन केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा करेंगे।
डीएमआरसी के अनुसार मेले के टिकट 14 नवंबर से रिठाला, दिलशाद गार्डन, जहांगीरपुरी, हुडा सिटी सेंटर, नोएडा सिंटी सेंटर, द्वारका-21, आनंद विहार, इंद्रलोक, मुंडका, कश्मीरी गेट और राजीव चौक स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे। इस बार अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में महाराष्ट्र और राजस्थान थीम राज्य होंगे। मेले में चीन, पाकिस्तान, जापान, कोरिया, ब्राजील समेत 24 देशों हिस्सा ले रहे हैं।
इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुभाष पाणि ने कहा कि मेले के साथ फिल्मोंत्सव का भी आयोजन किया है, 14 नवंबर से 27 नवंबर तक शाकुंतलम थियेटर में दो बजे और पांच बजे फिल्में दिखाई जांएगी इसके लिए दर्शकों को अलग से टिकट लेने की आवश्यकता नही मेला टिकट सेही पहले आओ पहले पाओं के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।


एशियाड 2010: निशानेबाजी में भारत को कांस्य:


क्वांगचो (चीन)। भारतीय निशानेबाज विजय कुमार ने रविवार को एशियाई खेलों में पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता हालांकि टीम स्पर्धा में भारत पदक से चूक गया। व्यक्तिगत स्पर्धा में विजय 680.4 अंक हासिल करके तीसरे स्थान पर रहे। दक्षिण कोरिया के ली डाए मियूंग ने 685.8 अंकों के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। चीन के तान जोंगलियान ने 684.5 अंक हासिल करके रजत पदक जीता।
टीम स्पर्धा में भारत के विजय कुमार, गुरप्रीत सिंह और ओमकार सिंह ने कुल 1,720 अंक हासिल किए और चौथे स्थान पर रहे। इस स्पर्धा का स्वर्ण दक्षिण कोरिया ने 1,746 अंक हासिल करके जीता। दूसरी ओर चीन ने 1,743 अंको साथ रजत और जापान ने 1,724 अंक हासिल करके कांस्य पर कब्जा जमाया।
भारत को इन खेलों में निशानेबाजों से बहुत उम्मीदे हैं। शनिवार को भी निशानेबाजी स्पर्धाओं में दो रजत पदक जरूर मिले थे लेकिन अब तक भारतीय निशानेबाजों का प्रदर्शन साधारण रहा है।

राखी सावंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लखनऊ। बॉलीवुड की आइटम गर्ल और एक टेलीविजन चैनल पर राखी का इंसाफ का कार्यक्रम चला रही राखी सावंत को एक व्यक्ति की मौत का जिम्मेदार मानते हुए शुक्रवार को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
राखी सांवत पर आरोप है कि उन्होंने अपने टेलीविजन कार्यक्रम "राखी का इंसाफ" में झांसी जिले के प्रेमनगर निवासी लक्ष्मण प्रसाद अहिरवार (24) नामर्द कहा था। जिससे क्षुब्ध होकर उसने खाना-पीना बंद कर दिया, जिससे बुधवार को उसकी मौत हो गई। लक्ष्मण की मां सावित्री देवी ने अपने बेटे की मौत के लिए राखी सावंत को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ झांसी के प्रेम नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रेमनगर थाना प्रभारी ए.के. सिंह ने बताया कि राखी सावंत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 504 (जानबूझकर अपमानित करना) और 120-बी (साजिश रचना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सिंह ने कहा कि मामले की विवेचना की जा रही है। विवेचना के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सावित्री के मुताबिक लक्ष्मण अपनी पत्नी से चल रहे विवाद को सुलझाने के मकसद से राखी सावंत के कार्यक्रम में गया था, जहां राखी ने आपत्तिजनक शब्दों से उसका अपमान किया। इस बात पर लोग उसे चिढ़ाने लगे थे, जिससे वह अवसाद में चला गया और खाना-पीना बंद कर दिया। कमजोर और बीमार प़डने के कारण गत बुधवार रात उसकी मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि लक्ष्मण ने अपनी पत्नी विनीता और परिवार के साथ इस साल अक्टूबर महीने में "राखी का इंसाफ" कार्यक्रम में भाग लिया था। इस कार्यक्रम में राखी सावंत निर्णयकर्ता की भूमिका अदा करते हुए घरेलू हिंसा के मामलां पर अपना फैसला सुनाती थीं। लक्ष्मण की इसी साल फरवरी में विनीता से शादी हुई थी। शादी के एक महीने बाद किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों अलग रहने लगे थे।