Saturday, February 26, 2011

Vacant Positions for Teaching and Non-teaching staff in DU, College of Medical Sciences


UNIVERSITY COLLEGE OF MEDICAL SCIENCES (UNIVERSITY OF DELHI) DILSHAD GARDEN, DELHI-IIO095. invites applications for the following posts vide Advt. No.MC/Estab./2/11/2011-I Dated 18.02.2011
A) Teaching Staff:
Professors: 11, Readers: 15, Lecturers: 15


B) Non-Teaching Staff: 


For more detail click the following link:
vacant-positions-for-teaching-and-non.html#more

Monday, February 21, 2011

जनगणना के दूसरे चरण के लिए हेल्पलाइन शुरू

हिसार: जनगणना के द्वितीय चरण के लिए हेल्प लाइन स्थापित की गई है। जिन क्षेत्रों में जनगणना नहीं हुई या जहां पर प्रगणक घूमता हुआ नहीं मिलता, इसके बारे में तुरन्त इन हेल्पलाइन पर सूचित किया जा सकता है। यदि इस कार्य में किसी प्रकार की कोई कठिनाई अथवा आशंका हो तो नगराधीश हिसार के दूरभाष नम्बर 01662-231137 व मोबाइल नम्बर 9416015777, एसडीएम नम्बर 01662-232798 व मोबाइल नम्बर 9466110500, एसडीएम हांसी 01663-254078 व मोबाइल नम्बर 9416336112, सहायक निदेशक जनगणना अमरजीत सिंह तूर, मुख्यालय चण्डीगढ़ के मोबाइल नम्बर 8059413443, वाई आर शर्मा, जनगणना प्रभारी मुख्यालय चण्डीगढ़ के मोबाइल नम्बर 8059376567, कर्मसिंह जनगणना प्रभारी मुख्यालय चण्डीगढ़ के मोबाइल 9896495893, जिला संख्यान अधिकारी, हिसार के मोबाइल नम्बर 9467695852, कर्मबीर सिंह सहायक जिला सांख्यान अधिकारी हिसार के मोबाइल नम्बर 9416545729, तहसीलदार एवं चार्ज अधिकारी के दूरभाष नम्बर 01662-232590 व मो. 9467846663, हवा सिंह कानूनगो मोबाइल नम्बर 9416674323, सूबे सिंह जनगणना लिपिक के मोबाइल नम्बर 9467846663, तहसीलदार एवं चार्ज अधिकारी हांसी के दूरभाष नम्बर 01663-254210, ओमप्रकाश जनगणना लिपिक के मोबाइल नम्बर 8059464494, तहसीलदार एवं चार्ज अधिकारी आदमपुर के दूरभाष नम्बर 01669-243436, कर्ण सिंह दफ्तर कानूनगो के मोबाइल नम्बर 9416263136, तहसीलदार एवं चार्ज अधिकारी नारनौंद के दूरभाष नम्बर 01663-233234, महाबीर प्रसाद जनगणना लिपिक के मोबाइल नम्बर 9813269077, कार्यकारी अधिकारी एवं चार्ज अधिकारी नगर निगम के दूरभाष नम्बर 01662-237884, सीता राम जनगणना लिपिक के मोबाइल नम्बर 9466248660, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद हांसी के दूरभाष नम्बर 01663-254878 व मदनलाल जनगणना लिपिक के मोबाइल नम्बर 9467962700, सचिव एवं चार्ज अधिकारी, नगरपालिका बरवाला के मोबाईल नम्बर 9896131136 एवं मनीराम जनगणना लिपिक के मोबाइल नम्बर 9466368545, सचिव एवं चार्ज अधिकारी नगर परिषद नारनौंद के दूरभाष नम्बर 01663-233354 एवं राधेश्याम जनगणना लिपिक के मोबाइल नम्बर 9416729059 तथा उप सम्पदा अधिकारी एवं चार्ज अधिकारी एचएयू हिसार के मोबाइल नम्बर 9813044555 व श्री चावला मास्टर ट्रेनर के मोबाइल नम्बर 9466730625 के हैल्प लाईन नम्बरों पर सम्पर्क करके जनगणना के द्वितीय चरण के कार्य बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Saturday, February 19, 2011

Teacher Eligibility Test (TET)- Guidelines issued by NCTE

There will be two papers of the TET.  Paper I will be for a person who intends to be a teacher for classes I to V.
 Paper II will be for a person who intends to be a teacher for classes VI to VIII.
 A person who intends to be a teacher either for classes I to V or for classes VI to VIII will have to appear in both papers (Paper I and Paper II).
Paper I (for classes I to V); No. of MCQs – 150;
Duration of examination: one-and-a-half hours
Structure and Content (All Compulsory)
(i) Child Development and Pedagogy   30 MCQs   30 Marks
(ii) Language I                                     30 “            30 “
(iii) Language II                                    30 “           30 “
(iv) Mathematics                                   30 “           30 “
(v) Environmental Studies                    30 “            30 “ 
Paper II (for classes VI to VIII); No. of MCQs – 150;
Duration of examination : one-and-a-half hours
Structure and Content:
(i) Child Development & Pedagogy (compulsory)    

                                                       30 MCQs         30 Marks
(ii) Language I (compulsory)            30 “                  30 “
(iii) Language II (compulsory)           30 “                  30 “
(iv) (a) For Mathematics and Science teacher : Mathematics and Science – 60MCQs of 1 mark each

(b) For Social studies teacher : Social Studies - 
                                           60 MCQs of 1 mark each
       (c)For any other teacher - either 4(a) or 4(b)

 
The question paper shall be bilingual – (i) in language(s) as decided by the appropriate Government; and (ii) English language.
Qualifying marks:
 A person who scores 60% or more in the TET exam will be considered as TET pass. 
School managements (Government, local bodies, government aided and unaided)
(a) may consider giving concessions to persons belonging to SC/ST, OBC, differently abled persons, etc., in accordance with their extant reservation policy;
(b) should give weightage to the TET scores in the recruitment process; however, qualifying the TET would not confer a right on any person for recruitment/employment as it is only one of the eligibility criteria for appointment.

Frequency of conduct of TET and validity period of TET certificate:
The appropriate Government should conduct a TET at least once every year.
The Validity Period of TET qualifying certificate for appointment will be decided by the appropriate Government subject to a 
maximum of seven years for all categories. But there will be no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a TET Certificate.
A person who has qualified TET may also appear again for improving his/her score.

To read complete guidelines issued by NCTE about TET click the following link:

http://www.ncte-india.org/RTE-TET-guidelines[1]%20(latest).pdf

Thursday, February 17, 2011

परीक्षा फीस 375 पुनर्मूल्यांकन फीस छह हजार रुपये

 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के तुगलकी फैसले ने छात्रों व उनके अभिभावकों में बेचैनी पैदा कर दी है। बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के पुन: मूल्यांकन की फीस बढ़ाकर एक हजार रुपए प्रति पेपर कर दी है। जबकि बोर्ड का परीक्षा शुल्क 375 रुपये है।  भिवानी बोर्ड द्वारा परीक्षा शुल्क 375 रुपये निर्धारित किया है। इस शुल्क में परीक्षा का आयोजन, प्रश्न पत्र का खर्च, उत्तर पुस्तिकाओं का जांचना, परीक्षा परिणाम तैयार करना सहित अन्य जटिल प्रक्रिया शामिल है, जबकि बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए एक हजार रुपये प्रति पेपर निर्धारित किया गया है। इस हिसाब से 6 पेपरों के पुनर्मूल्यांकन की एवज में छात्रों से 6 हजार रुपये वसूले जा रहे हैं। बोर्ड 6 पेपरों की परीक्षा के लिए 375 रुपये वसूलता है और पुनर्मूल्यांकन के लिए 6 हजार। पुनर्मूल्यांकन के एवज में एक हजार रुपये वसूलने के बाद बोर्ड द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करने वाले अध्यापक को 8 से 10 प्रति पेपर ही अदा करना होता है। बोर्ड पुनर्मूल्यांकन के नाम पर छात्रों से कमाई करने में जुटा हुआ है। उत्तर पुस्तिकाओं के पुर्न मूल्यांकन मामले में एक चौंकाने वाला तथ्य यह भी है कि जांचने पर जिन छात्रों का दावा सच साबित होगा, उन्हें वसूली गई फीस का आधा हिस्सा ही वापस लौटाया जाएगा। यानी अपनी गलती पर भी बोर्ड प्रत्येक पेपर की एवज में 500 रुपये वसूलेगा ही वसूलेगा। छात्र व उसके अभिभावक जो मानसिक प्रताड़ना सहेंगे, सो अलग।

HBSE: Date Sheet of different Classes

Haryana Board of School Education, Bhiwani has issued the date sheet of Middle, Matric and Senior Secondary  (Academic/open/ Re-appear) on its website. To see the date sheet in detail, click the following link:
http://hbse.nic.in/datesheet.pdf

Single Window Operator


Allahabad Bank,Kolkata-700001
(A Government of India undertaking)
Applications are invited from Indian Citizens for the following posts of Single Window Operator 'A'
Total 1000 posts
Clerical Cadre 7200-19300
Age as on 01.01.2011:18 to 28 Years.Age Relaxation-

SC/ ST Candidates=5 years
Other Backward Classes Persons= 3 years
Physically Challenged Persons= 10 years
Important Dates of these posts-
Opening date of Online Application - 15 February 2011.
Last Date for Online  Applications - 15 March 2011.
Tentative Date of Written Test  - 08 May /2011
For more detail & application form click here-

http://www.allahabadbank.in/recruitment.asp

Tuesday, February 15, 2011

Haryana - Annual Calendar for Diploma in Education 1st Year


Annual Calendar for Diploma in Education (2010-11)
             First Year (1st & 2nd Semester)
First Semester    : 11-10-2010 to 31-03-2011

Admission           :  Up to 10-10-2010
Teaching             :  11-10-2010 to 10-03-2011
S.E.P. . (School Experience Programme) : 01-12-2010 to 15-12-2010
Evaluation of P.T. (Pupil Teacher) : 16-12-2010 to 31-12-2010
Presentation of Items/Activities :  11-03-2011 to 14-03-2011
Examination 1st Semester :          23-04-2011 to 07-05-2011
Semester Break Only for Pupil Teacher : 08-05-2011 to 14-05-2011
Second Semester           : 15-05-2011 to 28-10-2011
Teaching                        : 15-05-2011 to 04-10-2011
S.E.P.(School Experience Programme)/T.P. : 04-06- 2011 to 03-07.2011
Evaluation of P.T. (Pupil Teacher) : 03-08-2011 to 17-08-2011
Presentation of Items and Practice Teaching : 03-10-2011 to 13-10-2011
Examination 2nd Semester   :       14-10-2011 to 28-10-2011
Semester Break Only for Pupil Teacher : 29-10-2011 to 04-11-2011
For more detail Click the following link:

http://hbse.nic.in/acded.pdf

Recruitment of Officers/Office Assistant (Multipurpose) at Haryana Gramin Bank (HGB) : 2011



Online applications are invited for appointment of OFFICERS JUNIOR MANAGEMENT (SCALE-I) & OFFICE ASSISTANTS (MULTIPURPOSE) in Haryana Gramin Bank.
Total posts:    Officer(JM) = 53
                 Office assistant = 56
Officer Junior Management (Scale-I)
  • Total Posts: 53 Posts
  • Pay: Rs. 14500-600/7-18700-700/2-20110-800/7- 25700. 
  • As on 05.02.2011: 18-28 years 
  • Qualification:  Bachelor Degree of a recognized University in any discipline or its equivalent. Preference will be given to the candidates having degree in Agriculture, Horticulture, Forestry, Animal Husbandry, Veterinary Science, Agriculture Engineering, Pisciculture, Agricultural Marketing and Cooperation, Information Technology, Management Law, Economics and Accountancy; Proficiency in local language i.e. Hindi. Computer Knowledge or awareness will be an added qualification.
Office Assistant (Multipurpose)
  • Total Post: 56 Posts
  • Pay: Rs. 7200-400/ 3-8400-500/ 3-9900-600/ 4-12300-700/ 7-17200-1300/ 1-18500-800/ 1-19300.
  • As on 05.02.2011: 18-28 years 
  • Qualification:  Bachelor Degree or its equivalent of a recognized university in any discipline; 
  • Essential: Proficiency in local language i.e. Hindi.
  • Desirable: Knowledge of Computer skills.
Prescribed Application Fee including Postal Charges:-
POST CODE –01: OFFICER JUNIOR MANAGEMENT (SCALE-I)
Category
Application Fee
Postage
SC/ST/PWD/Ex-service Men
-
Rs. 50/-
OBC/ General
Rs. 450/-
Rs. 50/-
POST CODE – 02: OFFICE ASSISTANT (MULTIPURPOSE)
Category
Application Fee
Postage
SC/ST/PWD/Ex-service Men
-
Rs. 50/-
OBC/ General
Rs. 250/-
Rs. 50/-
How to apply:
All eligible candidates are required to apply online only in the prescribed Format through our websitewww.hgb.co.in from 08.02.20011 to 10.03.2011. Please note that the last date for submission of online application is 10.03.2011. No other means/ mode of application will be accepted.
Dates to remember:
  • Online registration starts from: 08.02.2011
  • Last date for submission of Online forms (Including Far Flung Areas): 10.03.2011

गुरुजी जनगणना में व्यस्त, बच्चे खेलें मस्त

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : प्रदेश के स्कूलों में जनगणना अभियान का खूब असर दिखाई दे रहा है। गुरुजी जनगणना करने निकल पड़े हैं और बच्चे स्कूलों में बैट-बाल खेलते नजर आते हैं। रही-सही कसर सर्वशिक्षा अभियान के तहत लगाए प्रशिक्षण शिविरों ने पूरी कर दी है। ऐसे में स्कूल रामभरोसे चल रहे हैं और अगले माह होने वाली परीक्षा के परिणामों की कल्पना सहज ही की जा सकती है। प्रदेश में 5 मार्च तक जनगणना अभियान चलेगा। इस कार्य के लिए 68 हजार प्रगणकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें 35 हजार शिक्षक हैं। मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी के फुलटाइम जनगणना की अनुमति संबंधी आदेशों के बाद शिक्षक स्कूलों से गायब रहने लगे हैं। जनगणना के नाम पर वह पूरे-पूरे दिन स्कूलों में नहीं आ रहे हैं। जिन जिला शिक्षा अधिकारियों को मुख्य सचिव के आदेशों को लेकर असमंजस है, वह जनगणना के लिए शिक्षकों को सिर्फ दो घंटे की ही छूट प्रदान कर रहे हैं। मगर जनगणना के लिए यह दो घंटे की छूट सुबह, दोपहर अथवा शाम को चाहिए, यह शिक्षकों की मर्जी पर निर्भर है। जनगणना के लिए ड्यूटी के मामले में स्पष्ट निर्देशों के अभाव का शिक्षक खूब फायदा उठा रहे हैं। ऐसे में बच्चे स्कूल आते ही नहीं अथवा आते ही वापस चले जाते हैं। मार्च में बोर्ड की परीक्षाएं हैं। ऐसे में विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम कैसे पूरा होगा, इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है। हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ के सचिव कृष्ण निर्माण की मानें तो सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रशिक्षण शिविर लगाए जाने का फिलहाल कोई औचित्य नहीं है। प्रत्येक जिले में चल रहे एक-एक सप्ताह के इन शिविरों में करीब 15 हजार शिक्षक भागीदारी कर रहे हैं। ऐसे में परीक्षा परिणाम प्रभावित होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल जनगणना अभियान को राष्ट्रीय दायित्व बताते हुए शिक्षकों का आ ान किया कि वह जनगणना के समय का समायोजन कुछ इस तरह करें ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

Wednesday, February 9, 2011

दामाद रिटायर, सास सेवारत

संजय योगी, हिसार शीर्षक पढ़कर आपको थोड़ा अटपटा जरूर लगा होगा लेकिन शत-प्रतिशत सत्य है कि दामाद को रिटायर हुए लंबा समय हो गया है लेकिन सास अभी अपनी सेवाएं दे रही है। यह कारनामा हो रहा है हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में। विवि में यह पहला मामला नहीं है बल्कि ऐसे कई कर्मचारियों को नौकरी से इस्तीफे देने पड़े हैं। सूत्रों के अनुसार विवि के पटेल नगर निवासी शीला देवी एग्रोनोमी विभाग में बेलदार के पद पर कार्यरत है। स्थाई होने से पहले शीला देवी विवि में अस्थाई कर्मचारी के रूप में कार्य करती थी। 1993 में विवि द्वारा बड़ी संख्या में अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई किया गया था। शीला देवी का दामाद हरियाणा पुलिस में सहायक उप निरीक्षक था और सिरसा में तैनात था। हरियाणा पुलिस का यह कर्मचारी काफी पहले रिटायर हो चुका है जबकि शीला देवी की सेवानिवृत्ति में अभी आठ माह बाकी है। सास व दामाद की उम्र में दस वर्ष से भी कम का अंतर है। अब उम्र में इतना कम अंतर होना किसी को पच नहीं रहा है। सूत्रों का कहना है कि अगर अन्य कर्मचारियों की सर्विस बुक खंगाली जाए तो विवि में ऐसे कई मामले सामने आ सकते हैं।

Monday, February 7, 2011

गेस्ट टीचरों पर मांगा हलफनामा

चंडीगढ़, जागरण संवाददाता : राज्य में अतिथि अध्यापकों के अनुबंध को बार-बार बढ़ाने व उन्हें पदों पर बरकरार रखने पर पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की खंडपीठ ने सरकार से पूछा है कि जिन अतिथि अध्यापकों का अनुबंध खत्म होने जा रहा है, उनको दोबारा रखा जाएगा या उनकी जगह नियमित नियुक्ति की जाएगी। कोर्ट ने हरियाणा के शिक्षा सचिव को 16 मार्च तक हलफनामा दाखिल कर इस बारे में पूरी जानकारी देने को कहा है। कोर्ट ने शिक्षा विभाग द्वारा हाईकोर्ट में दायर पूर्व हलफनामे पर सवाल उठाते हुए यह आदेश जारी किए। हाईकोर्ट में दाखिल पूर्व हलफनामे में विभाग ने कहा था कि जेबीटी, मास्टर्स व प्रवक्ता पदों की नियमित भर्ती के बाद अतिथि अध्यापकों को हटा दिया जाएगा। विभाग ने यह भी बताया गया था कि सभी रिक्त पद 31 मार्च तक नियमित भर्ती से भर दिए जाएंगे। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता जगबीर मलिक ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि सरकार अतिथि अध्यापकों का कार्यकाल बार-बार बढ़ा रही है और नए जेबीटी अध्यापकों की नियुक्तियों के बावजूद एक भी अतिथि अध्यापक को नहीं हटाया गया है। इसके विपरीत समायोजन नीति के नाम पर पूर्व में हटाए गए अतिथि अध्यापकों को दोबारा एडजस्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब 31 मार्च को अतिथि अध्यापकों का अनुबंध समाप्त हो रहा है। इसलिए सरकार इनके दबाव में कार्यकाल फिर बढ़ा सकती है। वकील ने आरोप लगाया कि सरकार अतिथि अध्यापकों को हटाने की बजाय उनके वेतन में वृद्धि सहित कई प्रकार के अन्य लाभ भी दे रही है और गेस्ट टीचर पांच वर्षो से अपने पदों पर बने हुए हैं। गौरतलब है कि तिलक राज नामक व्यक्ति ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अतिथि अध्यापकों को अनुबंध पर रखने व उनका अनुबंध बार-बार बढ़ाने को चुनौती दी हुई है।

Sunday, February 6, 2011

Vacancy of Constable (GD) - 49080 Posts


Recruitment of Constables (GD) in BSF, CISF, CRPF and SSB, 2011
Closing Date: 04.03.2011
Written Examination: 05.06.2011
Posts=49080
Qualification=Matric/10th Class Pass

Staff Selection Commission will make recruitment to 49,080 posts of Constable (GD) in the Border Security Force(BSF), Central Reserve Police Force(CRPF), Central Industrial Security Force (CISF) and Sashastra Seema Bal (SSB).
The recruitment will comprise of Height Bar, Prescribed Race, Physical Standards Test (PST), Physical Endurance Test (PET), Written Examination and Medical Examination.
*No Interview
Fee=Rs 50/-
No Fee for Women/SC/ST/ESM
AGE LIMITS: 18-23 years as on 01.08.2011. Candidates should not have been born earlier than 02.08.1988 and not later than 31.07.1993
The Tentative Schedule for Recruitment is:
PST/PET : March to May, 2011
Written Examination : 5th June, 2011
Medical Examination : July-August, 2011
Declaration of Result : 31st October, 2011.
Click Here to see the Detail of 49080 Posts of Constable (GD)
http://ssc.nic.in/whats%20new%20html/latest_news/Constables(GD)ApplicationForm.pdf

Friday, February 4, 2011

स्कूल ने अभिभावकों से पूछा क्या आप क्रिमिनल हैं?

मंुबई, क्रांति विभूते : क्या आपका पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड रहा है? क्या आपके घर पर कंप्यूटर है? आपको कोई जानलेवा बीमारी तो नहीं है? आपका घर कितना बड़ा है? आप कौन सी कार चलाते हैं? मंुबई के स्कूलों में बच्चों का दाखिला कराने वाले अभिभावकों से इन दिनों यही सवाल पूछा जा रहा है। इन सवालों के आधार पर ही निर्धारित होगा कि बच्चे को स्कूल में दाखिला मिलेगा या नहीं। यही नहीं उनसे पुलिस थाने से चरित्र प्रमाण-पत्र लाने के लिए कहा जा रहा है। इंकार करने पर बच्चे को दाखिला देने से मना किया जा सकता है। मंुबई के जुहू में मानेकजी कूपर हाई स्कूल में दाखिला लेने वाले बच्चों के अभिभावकों से मंुबई पुलिस द्वारा दिया गया चरित्र प्रमाणपत्र जमा करने को कहा है, ताकि यह सुनिश्रि्वत किया जा सके कि अपराधियों के बच्चे स्कूल में नहीं पढ़ रहे। ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ पेरेंट टीचर एसोसिएशन (पीटीए) के अध्यक्ष जयंत जैन ने कहा कि शहर के कई स्कूल अभिभावकों से इस तरह के सवाल कर रहे हैं। हाल ही में दक्षिण मंुबई के एक स्कूल ने एक बच्चे के पिता से पूछा कि उनका घर कितना बड़ा है और कौन सी कार रखते हैं। जैन ने कहा कि कुछ स्कूल तो अभिभावकों से इनकम टैक्स रिटर्न और बच्चों के साथ उनका चिकित्सकीय प्रमाणपत्र भी मांग रहे हैं। अभिभावकों को डर है कि अगर उन्होंने स्कूल की शिकायत शिक्षा विभाग में कर दी तो उनके बच्चे को दाखिला नहीं मिलेगा। सरकारी नियंत्रण के अभाव में स्कूल मनमानी कर रहे हैं।

Tuesday, February 1, 2011

एचसीएस भर्ती मामले में प्रदेश सरकार को कोर्ट का नोटिस

चंडीगढ़, जासं : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने एचसीएस भर्ती मामले में एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने यह नोटिस ललित जैन व अन्य द्वारा दायर याचिका पर जारी किया। जैन ने याचिका में एचपीएससी द्वारा एचसीएस के चयन में धांधली के आरोप लगाए थे। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि 4 जनवरी को जारी इस सूची में प्रभावशाली लोगों के रिश्तेदारों का चयन किया गया है। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा कि लिखित परीक्षा में उसने 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए थे, लेकिन साक्षात्कार में उसे केवल 10 से 25 प्रतिशत के बीच अंक दिए गए ताकि अंतिम सूची में उसका चयन न हो सके जबकि लिखित परीक्षा में कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक दिए गए। याचिकाकर्ता ने कोर्ट से इस सूची को रद करने की मांग की। याचिकाकर्ता का पक्ष सुनने के बाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को 6 अप्रैल के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

पांच पीटीआइ को नोटिस

भिवानी, जासंकें : शिक्षा विभाग में पीटीआइ के पद पर चयन होने के बावजूद भी पांच शारीरिक शिक्षकों द्वारा कार्यभार नहीं संभालने पर उनकी पात्रता समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा उक्त पांचों नवनियुक्त पीटीआइ को कार्यालय के विभिन्न पत्र क्रमांक के तहत अनेक बार नोटिस भेजे गए, मगर फिर भी कार्यभार ग्रहण नहीं किया। डीइओ विष्णुदत्त शर्मा ने शिक्षकों की पात्रता समाप्त करने के आदेश जारी किए हैं। इनमें भिवानी जिला से मंजू, छाजूराम, रोहतक से पवन कुमार, बिजेन्द्र सिंह, पवन कुमार पुत्र धर्मबीर के नाम शामिल हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि अंतिम नोटिस दिए जाने के बावजूद भी उक्त पीटीआइ की तरफ से न तो कार्यभार ग्रहण किया गया है और नही कोई जवाब दिया गया है। उन्हें 8 फरवरी तक कार्यालय में उपस्थित होकर मूल दस्तावेजों को जमा कराने का निर्देश दिया गया है।
Info. RAM GOPAL BALANA
        Ratia(FATEHABAD)

SSA Haryana: Interview Schedule of Category 4

SSA Haryana has announced the interview schedule of Category 4
To see the interview schedule in detail click the following link:
http://harprathmik.gov.in/pdf/CAtIV_Advertisement.pdf