Monday, February 21, 2011

जनगणना के दूसरे चरण के लिए हेल्पलाइन शुरू

हिसार: जनगणना के द्वितीय चरण के लिए हेल्प लाइन स्थापित की गई है। जिन क्षेत्रों में जनगणना नहीं हुई या जहां पर प्रगणक घूमता हुआ नहीं मिलता, इसके बारे में तुरन्त इन हेल्पलाइन पर सूचित किया जा सकता है। यदि इस कार्य में किसी प्रकार की कोई कठिनाई अथवा आशंका हो तो नगराधीश हिसार के दूरभाष नम्बर 01662-231137 व मोबाइल नम्बर 9416015777, एसडीएम नम्बर 01662-232798 व मोबाइल नम्बर 9466110500, एसडीएम हांसी 01663-254078 व मोबाइल नम्बर 9416336112, सहायक निदेशक जनगणना अमरजीत सिंह तूर, मुख्यालय चण्डीगढ़ के मोबाइल नम्बर 8059413443, वाई आर शर्मा, जनगणना प्रभारी मुख्यालय चण्डीगढ़ के मोबाइल नम्बर 8059376567, कर्मसिंह जनगणना प्रभारी मुख्यालय चण्डीगढ़ के मोबाइल 9896495893, जिला संख्यान अधिकारी, हिसार के मोबाइल नम्बर 9467695852, कर्मबीर सिंह सहायक जिला सांख्यान अधिकारी हिसार के मोबाइल नम्बर 9416545729, तहसीलदार एवं चार्ज अधिकारी के दूरभाष नम्बर 01662-232590 व मो. 9467846663, हवा सिंह कानूनगो मोबाइल नम्बर 9416674323, सूबे सिंह जनगणना लिपिक के मोबाइल नम्बर 9467846663, तहसीलदार एवं चार्ज अधिकारी हांसी के दूरभाष नम्बर 01663-254210, ओमप्रकाश जनगणना लिपिक के मोबाइल नम्बर 8059464494, तहसीलदार एवं चार्ज अधिकारी आदमपुर के दूरभाष नम्बर 01669-243436, कर्ण सिंह दफ्तर कानूनगो के मोबाइल नम्बर 9416263136, तहसीलदार एवं चार्ज अधिकारी नारनौंद के दूरभाष नम्बर 01663-233234, महाबीर प्रसाद जनगणना लिपिक के मोबाइल नम्बर 9813269077, कार्यकारी अधिकारी एवं चार्ज अधिकारी नगर निगम के दूरभाष नम्बर 01662-237884, सीता राम जनगणना लिपिक के मोबाइल नम्बर 9466248660, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद हांसी के दूरभाष नम्बर 01663-254878 व मदनलाल जनगणना लिपिक के मोबाइल नम्बर 9467962700, सचिव एवं चार्ज अधिकारी, नगरपालिका बरवाला के मोबाईल नम्बर 9896131136 एवं मनीराम जनगणना लिपिक के मोबाइल नम्बर 9466368545, सचिव एवं चार्ज अधिकारी नगर परिषद नारनौंद के दूरभाष नम्बर 01663-233354 एवं राधेश्याम जनगणना लिपिक के मोबाइल नम्बर 9416729059 तथा उप सम्पदा अधिकारी एवं चार्ज अधिकारी एचएयू हिसार के मोबाइल नम्बर 9813044555 व श्री चावला मास्टर ट्रेनर के मोबाइल नम्बर 9466730625 के हैल्प लाईन नम्बरों पर सम्पर्क करके जनगणना के द्वितीय चरण के कार्य बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment