Tuesday, February 15, 2011

गुरुजी जनगणना में व्यस्त, बच्चे खेलें मस्त

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : प्रदेश के स्कूलों में जनगणना अभियान का खूब असर दिखाई दे रहा है। गुरुजी जनगणना करने निकल पड़े हैं और बच्चे स्कूलों में बैट-बाल खेलते नजर आते हैं। रही-सही कसर सर्वशिक्षा अभियान के तहत लगाए प्रशिक्षण शिविरों ने पूरी कर दी है। ऐसे में स्कूल रामभरोसे चल रहे हैं और अगले माह होने वाली परीक्षा के परिणामों की कल्पना सहज ही की जा सकती है। प्रदेश में 5 मार्च तक जनगणना अभियान चलेगा। इस कार्य के लिए 68 हजार प्रगणकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें 35 हजार शिक्षक हैं। मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी के फुलटाइम जनगणना की अनुमति संबंधी आदेशों के बाद शिक्षक स्कूलों से गायब रहने लगे हैं। जनगणना के नाम पर वह पूरे-पूरे दिन स्कूलों में नहीं आ रहे हैं। जिन जिला शिक्षा अधिकारियों को मुख्य सचिव के आदेशों को लेकर असमंजस है, वह जनगणना के लिए शिक्षकों को सिर्फ दो घंटे की ही छूट प्रदान कर रहे हैं। मगर जनगणना के लिए यह दो घंटे की छूट सुबह, दोपहर अथवा शाम को चाहिए, यह शिक्षकों की मर्जी पर निर्भर है। जनगणना के लिए ड्यूटी के मामले में स्पष्ट निर्देशों के अभाव का शिक्षक खूब फायदा उठा रहे हैं। ऐसे में बच्चे स्कूल आते ही नहीं अथवा आते ही वापस चले जाते हैं। मार्च में बोर्ड की परीक्षाएं हैं। ऐसे में विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम कैसे पूरा होगा, इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है। हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ के सचिव कृष्ण निर्माण की मानें तो सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रशिक्षण शिविर लगाए जाने का फिलहाल कोई औचित्य नहीं है। प्रत्येक जिले में चल रहे एक-एक सप्ताह के इन शिविरों में करीब 15 हजार शिक्षक भागीदारी कर रहे हैं। ऐसे में परीक्षा परिणाम प्रभावित होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल जनगणना अभियान को राष्ट्रीय दायित्व बताते हुए शिक्षकों का आ ान किया कि वह जनगणना के समय का समायोजन कुछ इस तरह करें ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

No comments:

Post a Comment