Thursday, December 30, 2010

शिक्षा विभाग के कर्मियों का डाटा होगा ऑनलाइन

शिक्षा विभाग में अब किसी की सर्विस बुक गुम नहीं होगी। विभाग ने ने प्रदेश के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का डाटा ऑनलाइन करने का निर्णय किया है। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से अधिकारियों, कर्मचारियों व अध्यापकों की रिपोर्ट मांगी है। निदेशक के पत्र क्रमांक 1/22/2010 सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने जिले के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों और सभी अध्यापकों की रिपोर्ट विभाग को भेजें ताकि इन आंकड़ों को आनलाइन किया जा सके। सभी जानकारियां 7 जनवरी तक मुख्यालय में भेजने के निर्देश दिए गए हैं। ये मांगी है जानकारियां : प्रोफार्मा में नाम से लेकर वर्तमान में कहां कार्य कर रहा है, तक की सारी जानकारी भरी जाएगी। इसमें कब कर्मचारी ने शिक्षा विभाग में कार्यभार संभाला, किस विज्ञापन नंबर, मेरिट नंबर, रोल नंबर पर उसकी नियुक्ति हुई। कब-कब पदोन्नति हुई। कितनी बार स्थानांतरित हुआ और कितने समय कहां-कहां कार्य किया, के अलावा परिवार की भी जानकारी भी प्रपत्र में भरी जाएगी। साथ ही अधिकारी व कर्मचारी और अध्यापक के योग्यता प्रमाण पत्र और किस बोर्ड से परीक्षा पास की है। रिकार्ड में अवार्ड आदि मिलने की जानकारी भी दर्ज होगी। जिला शिक्षा अधिकारी शेर सिंह खिच्चड़ ने बताया कि यह रिपोर्ट हर माह अपडेट होती रहेगी ताकि कर्मचारियों, अध्यापकों और कर्मचारियों की पूरी व सही जानकारी शिक्षा विभाग के पास हो। यह जानकारी अधिकारी, कर्मचारी व अध्यापक स्वयं भर कर भेजेंगे और उन पर उनके हस्ताक्षर भी होंगे। यदि कोई उनके द्वारा विभाग को भेजी गई जानकारी में किसी भी प्रकार की गलती पाई गयी, तो वह स्वयं इसका जिम्मेदार होगा। निदेशालय ने यह जानकारी 7 जनवरी तक जमा करवाने के दिशा निर्देश दिए हैं।
Posted :-
RAM GOPAL BALANA
Ratia (FATEHABAD)

प्रारंभिक शिक्षकों के लिए होगी अब पात्रता परीक्षा

ठ्ठराजकेश्वर सिंह, नई दिल्ली शिक्षा का अधिकार कानून में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रावधान कर चुकी सरकार योग्य शिक्षकों के मामले में कोई समझौता नहीं करेगी। लिहाजा कक्षा एक से आठ तक के स्कूल में शिक्षक बनने वालों के लिए पात्रता परीक्षा अनिवार्य होगी। इतना ही नहीं, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने शिक्षकों के लिए योग्यता के मानक भी तय कर दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक छह से चौदह साल तक के बच्चों को अनिवार्य व मुफ्त शिक्षा के लिए देशभर में पांच लाख से अधिक और शिक्षकों की जरूरत भले ही हो, लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता पर समझौता नहीं हो सकता। इसी साल पहली अप्रैल से अमल में आए शिक्षा का अधिकार कानून में भी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रावधान किया गया है। इसके मद्देनजर शिक्षकों के लिए उनकी योग्यता और शिक्षक बनने का एक मानक होना जरूरी था। उसी क्रम में एनसीटीई ने कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक बनने के दिशानिर्देश व मानक तय कर दिए हैं। उसके तहत राज्यों में प्रारंभिक शिक्षक बनने के लिए आवेदकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना जरूरी होगा। यह पूछे जाने पर कि क्या सभी राज्यों ने इसे अपनी रजामंदी दे दी है, सूत्रों ने कहा,एनसीटीई ने सभी राज्यों से मशविरा किया था, उसमें किसी ने इस पर एतराज नहीं जताया। बल्कि कुछ राज्यों ने इस पर अमल भी शुरू कर दिया है। कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों के लिए न्यूनतम योग्यता उच्चतर माध्यमिक या उसके समकक्ष परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक व प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या फिर उच्चतर शिक्षा में 45 प्रतिशत अंक और एनसीटीई के विनियम 2002 के तहत प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा जरूरी होगा। इतना ही नहीं, उच्चतर माध्यमिक में 50 प्रतिशत अंक व चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र स्नातक और इंटर में 50 प्रतिशत व शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय विशेष शिक्षा डिप्लोमाधारी भी अध्यापक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे। इसी तरह कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए बीए या बीएससी और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र (जिस भी नाम से जाना जाता हो) दो वर्षीय डिप्लोमाधारी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। जबकि 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीए या बीएससी व शिक्षा शास्त्र एक वर्षीय स्नातक (बीएड) या 45 प्रतिशत अंकों के साथ बीए या बीएससी और एनसीटीई के नियमों के तहत एक वर्षीय बीएड वाले भी टीईटी में बैठ सकते हैं। इसके अलावा 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंटर व चार वर्षीय बीएलएड करने वाले या फिर इंटर में 50 प्रतिशत अंकों के साथ चार वर्षीय बीए या बीएससी एड या बीएएड या बीएससी एड वाले भी टीईटी में शामिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं, जिनके पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीए या बीएससी और बीएड योग्यता है, वे एक जनवरी 2012 तक कक्षा एक से पांच तक के शिक्षक नियुक्ति के पात्र होंगे। बशर्ते उन्होंने एनसीटीई की ओर से मान्यता प्राप्त छह माह का विशेष प्रशिक्षण लिया हो। जिनके पास डीएड या बीएड की योग्यता है, नियुक्ति के बाद उन्हें एनसीटीई मान्यता प्राप्त शिक्षा शास्त्र में छह माह का विशेष प्रशिक्षण जरूरी होगा। राज्यों में ये शर्तें इसकी अधिसूचना जारी होने के बाद से प्रभावी होंगी।

Wednesday, December 29, 2010

*Vacancies*Punjab Public Service Commission:

Sub Divisional Engineer
Punjab Public Service Commission,Patiala
PPSC invites Applications from eligible candidates -
Sub Divisional Engineer : 70 Posts
(Civil-53, Mechanical-4, Electrical-13)
Pay Scales:Rs.15600-39100 + Rs.5400/- GP
Qualification:Degree in Engineering in Civil/ Mechanical/ Electrical from a recognized university.Punjabi in Matric
Age as on 1/1/2011=18-37 Years.Relaxation as per Govt. rules.

Last Date 17.01.11

For detail- http://ppsc.gov.in/pdf/sdebr/dade.pdf

For Application form - http://ppsc.gov.in/pdf/sdebr/af.pdf

For  Instructions -  http://ppsc.gov.in/pdf/sdebr/ins.pdf

शिक्षा सचिव से जवाब तलब

हरियाणा के शिक्षा विभाग में वर्ष 2005-06 में हुई अतिथि अध्यापकों की नियुक्तियों में एससी-बीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को निर्धारित मात्रा में आरक्षण न दिए जाने का राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान ले लिया है। आयोग ने इस संदर्भ में विरेन्द्र रंगा द्वारा दाखिल शिकायत व तथ्यों पर कार्यवाही करते हुए शिक्षा विभाग, हरियाणा के सचिव से मामले पर जवाब तलब किया है। विरेन्द्र रंगा ने आयोग को गैस्ट टीचर भर्ती में एससी-बीसी श्रेणी को समुचित आरक्षण न मिलने की एक विस्तृत तथ्यपरक शिकायत देकर संवैधानिक अधिकारों के हनन का मामला उठाया था। जिस पर आयोग ने जांच का निर्णय करते हुए शिक्षा विभाग हरियाणा के सचिव को एक नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा है। आयोग ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि अगर निर्धारित 15 दिन की समयावधि में शिक्षा विभाग द्वारा मामले पर अपना पक्ष आयोग में पेश न किया गया तो आयोग व्यक्तिगत पेशी का भी सम्मन जारी कर सकता है। आयोग की ओर से अनुसंधान अधिकारी पीएस मैहता ने सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। गौरतलब है कि हरियाणा के शिक्षा विभाग में वर्ष 2005-06 में अतिथि अध्यापकों की भर्ती की गई थी। जिसमें गांव के ही प्रार्थी को वरीयता दी गई थी।

Tuesday, December 28, 2010

Jobs in SSA Haryana

Directorate of Primary Education HaryanaEmployment News
Applications are invited for various categories-
Category-1 Qualification:10+2
Category-2 Qualification:Graduation
Category-3 Qualification:Post GraduateCategory-4Qualification:B.ed,D.ed,M.ed,M.Phil
Category-5 Qualification:B.E.,B.Tech,MBA,MCA etc.
Category-6 Qualification:Ph.D.,NET,SET,LLB etc.
Walk in Interview for category 3,4,5,6 on 8.1.11,for category 1,2 on 9.1.11
Age:18 Years & above
For detail,Interview Schedule & Application Form
click here-
http://harprathmik.gov.in/pdf/Employeement_new.pdf

VACANCIES in BSF

Directorate General Border Security Force
Communication and Information Technology Directorate
(Communication Wing of BSF).
 Applications are invited from male candidates for these posts-
Head Constable (Radio Operator) : 377 Posts
Age : 18 to 23 years.
Head Constable (Fitter) : 07 Posts (Direct-4, By Departmental-3)
 Age : 18 to 23 years.
Assistant Sub-Inspector ( Radio Mechanic) : 50 Posts Age : 18 to 25 years
Application Fee : Rs. 50/-for Gen & OBC.
Last date:26/02/20101
For more detail and application for
click here-
http://www.bsf.nic.in/recruitment/r291.pdf

Monday, December 27, 2010

RTI सूचना न देने पर 25 हजार का जुर्माना

भिवानी, वसं : सूचना उपलब्ध न करवाने के मामले में राज्य सूचना आयुक्त ने जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है तथा अपील कर्ता को बतौर क्षतिपूर्ति 5 हजार रुपये दिए जाने के निर्देश भी जारी किए हैं। भिवानी के हालुवास गेट निवासी दीनदयाल सोनी ने पेयजल आपूर्ति के खराब पानी के बारे में शिकायत की और नमूने लिए जाने का आग्रह किया। अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उसने इसका कारण जानना चाहा। जन सूचना आयुक्त ने जन सूचना अधिकारी डीके गंभीर द्वारा पानी के सैंपल संबंधी शिकायत पर दिए जवाब पर आयोग ने संतोषजनक नहीं माना और अपीलकर्ता के पक्ष को सही ठहरा दिया।

Letter about Guest Teacher Adjustment

HARYANA
Director Secondary Education Haryana,Chandigarh
Order No.15/59-2005 CO(4)
Dated Chandigarh The 24.12.10

In continuation of this office order No. 15/59-2005 Co (4) dated 27.10.2010,
08.11.2010 and 01.12.2010 whereby the committees of the Officers were constituted at the Directorate level for examining the cases of displaced Guest faculty teachers for adjustment.Now the committee(s) will be examining the cases on Tuesday of every week instead of 2nd and 17th day of each month.

To read Complete Notification,
Click here-http://schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/Circullers/Displaced_Guest_Faculty_Teachers_27_12_2010.PDF

Friday, December 24, 2010

Merry Christmas Wishes


Lets welcome the year which is fresh and new
Lets cherish each moment it beholds
Lets celebrate this blissful New year. Merry X-mas

HPSC (Haryana) 19 Dec ko hue Screning test (School Cadre) ka result out.

HPSC has declared the Result of Screening Test held on 19.12.2010 for the Posts of Lecturer (School Cadre).
To see the Result Click the Link given below
http://hpsc.gov.in/Result/Lecturer(School%20Cadre)_19.12.2010.pdf
Posted by:
RAM GOPAL BALANA
RATIA (Fatehabad)
+919315595617

Wednesday, December 22, 2010

स्टेट में फर्जीवाड़ा करने वालों पर गिरेगी गाज

दयानंद शर्मा, चंडीगढ़ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक को अध्यापक पात्रता परीक्षा (स्टेट) परीक्षा में फर्जीवाड़े के मामले कार्रवाई करने के आदेश दिए। जींद निवासी कविता व अन्य याचिकाकर्ता ने स्टेट परीक्षा में धांधली की जांच कराने की मांग की थी। याचिकाकर्ता ने हाल में हुई जेबीटी भर्ती में ऐसे कुछ लोगों के नौकरी पाने की आशंका जताई थी। याचिकाकर्ता इस मामले में हरियाणा शिक्षा बोर्ड को फर्जी तरीके से परीक्षा पास करने वालों की एक सूची सौंप चुका है, लेकिन बोर्ड ने उसकी जांच नहीं कराई। कोर्ट के इस आदेश से फर्जी तरीके से परीक्षा पास करने वालों पर गाज गिर सकती है। याचिकाकर्ता ने दायर याचिका में हाईकोर्ट को बताया कि शिक्षा बोर्ड ने स्टेट परीक्षा का आयोजन किया था। जारी प्रॉस्पेक्टस में साफ लिखा था कि परीक्षा की उत्तरपुस्तिका पर अंगूठे के निशान व फार्म पर किए अंगूठे के निशान का मिलान कर प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे, ताकि परीक्षा में धोखाधड़ी न हो। बोर्ड ने अंगूठे के निशान मिलाए बगैर ही पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र वितरित कर दिए।

Tuesday, December 21, 2010

नहीं भर सकीं बीएड की सीटें, कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाद केंद्र : कुवि के आडिटोरियम में मंगलवार को बीएड की काउंसिलिंग में अंतिम दिन लगभग आठ सौ दाखिले हुए। इस दौरान आडिटोरियम के बाहर उम्मीदवारों और कालेज संचालकों की भारी भीड़ जमा रही। कालेज संचालक अपनी सीटें भरने के लिए दिन भर तिकड़म बाजी में जुटे रहे। दाखिले के लिए अंतिम मौका होने पर उम्मीदवारों में भी आपाधापी मची रही। समाचार लिखे जाने तक भी काउंसिलिंग हाल में उम्मीदवारों की भीड़ जमा थी और काउंसिलिंग भी जारी थी। बीएड दाखिले के लिए अंतिम दिन होने के कारण मंगलवार को कालेज संचालकों ने अपनी सीटें भरने के लिए खज्ब तिकड़म बाजी की। काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए पहचान पत्र अनिवार्य होने पर भी कई उम्मीदवार गलत पकड़े गए। दाखिला प्रक्रिया में जुटे अधिकारियों ने उनकी पहचान कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया। बीएड दाखिलों की प्रभारी प्रोफेसर सुषमा शर्मा ने बताया कि मंगलवार को 8 सौ के लगभग दाखिले हुए हैं। उन्होंने माना कि कुछ उम्मीदवार गलत तरीके से काउंसिलिंग में शामिल हुए हैं। लेकिन उनकी पहचान कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

हरियाणा के शिक्षकों को आईटी की ट्रेनिंग

चंडीगढ़, जागरण ब्यज्रो : हरियाणा के सरकारी स्कज्लों के शिक्षकों को सज्चना प्रौद्योगिकी (आईटी) की ट्रेनिंग देने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यापकों से मुकाबले और बच्चों को शुरुआत में ही तकनीकी शिक्षा के मद्देनजर अध्यापकों को आईटी ट्रेनिंग दिलाने की योजना बनाई गई है। दज्सरे राज्यों की शैक्षणिक पद्धति की जानकारी हासिल करने के लिए प्रदेश के शिक्षकों को टज्र पर भेजे जाने की भी योजना है। शिक्षा महानिदेशक विजेंद्र सिंह ने चंडीगढ़ में हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान राज्य सरकार की इस योजना की जानकारी दी है। अध्यापक नेताओं के साथ करीब दो घंटे तक चली बैठक में कई महत्वप‌र्ज्ण फैसले लिए गए हैं। महानिदेशक ने अध्यापकों के तीन काडर बनाकर स्वीकृति के लिए फाइल 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री के पास भेजने की बात कही। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 में नियुक्त करीब साढ़े पांच हजार जेबीटी शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर सरकार गंभीर है। एलआर से स्वीकृति मिलने के तुरंत बाद इन जेबीटी शिक्षकों को पदोन्नति की जाएगी। बैठक में महानिदेशक ने हेडमास्टर और प्रिंसिपल के पदों पर सौ फीसदी प्रमोशन के लिए 15 दिन में अधिसज्चना जारी करने का भरोसा दिलाया है। शिक्षक कल्याण फंड की राशि 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दी गई है। मास्टरों की वरिष्ठता सज्ची और उनके स्थायीकरण के लिए बनी कमेटी में राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बलबीर सिंह और महासचिव वजीर चंद को शामिल कर लिया गया है। लेक्चरर, हेडमास्टर और प्रिंसिपल के पदों पर पदोन्नतियां किए जाने का भरोसा दिलाते हुए महानिदेशक ने कहा कि 2270 मिडिल स्कज्लों के हेड मास्टरों के भी प्रमोशन करने की शिक्षा विभाग की योजना है। बैठक में छठी से दसवीं तक अंग्रेजी के शिक्षकों के पद सृजित करने के लिए राज्य सरकार को परिपत्र लिखने पर सहमति बनी। इस दौरान महानिदेशक ने कहा कि स्कज्लों में सर्दियों के अवकाश अब 5 जनवरी से 15 जनवरी 2011 तक होंगे। शिक्षा कैलेंडर के मुताबिक यह अवकाश 22 दिसंबर से होने थे, लेकिन उन्हें स्थगित कर दिया गया है। बैठक में शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) समवर्तक सिंह, राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष बलबीर सिंह, महासचिव वजीर सिंह, आदि मौजज्द रहे।

Vacancies in Eastern Railways

Government of India
Ministry of Railways,Eastern Railway
Railway Recruitment Cell, 56, C.R.Avenue, RITES Building, 1st Floor, Kolkata – 700012
Invites applications for these posts-
Porter/ Transporter : 251 posts
Gateman/ Transporter : 251 posts
Parcel / Porter : 301 posts
Helper Gr. II Mech.  : 1765 posts
Helper Gr. II Elect.  : 1331 posts
Helper Gr. II S&T  : 333 posts
Trackman/ Engg. : 4455 posts
Safaiwala (Med) : 214 posts
Elect. Helper (Elect.) : 180 posts
Porter (Traffic) : 35 posts
Safaiwala (Traffic) : 15 posts
Gangman (Civil Engg.) : 15 posts
Khalasi (Civil Engg.) : 50 posts
Safaiwala (Civil Engg.) : 12 posts
Peon (Civil Engg.) : 23 posts
Helper (S&T) : 45 posts
Khalasi/ Peon (Non Technical) : 75 posts
Helper II : 287 posts
Age  as on 01/01/2011: 18-33 years.Relaxation as per rules.
Qualification :  Candidates should possess the qualification of 10th Pass or ITI or equivalent.
Application Fee :  Rs.40/-
Last date:25/02/2011.
For details and application format,click here-
http://www.rrcer.com/

Monday, December 20, 2010

New Letter of Pay Structure for Haryana

Finance Department Haryana
..............................................................................
Improving further the structure of the Entry Level Pay for the Post 01.01.2006 direct recruits in cadres/services of the state.To see Original Notification
click here-
http://www.finhry.gov.in/writereaddata/Instruction/Subsidiary%20Treasury%20Rules%20-II%20Amendments%20&%20Forms/746.pdf

Information by:
RAM GOPAL BALANA
Director
SAMRPAN ACADEMY
RATIA(FATEHABAD)
+919315595617

Sunday, December 19, 2010

VACANCIES Lecturers IN CDLU(SIRSA)

Chaudhary Devi Lal University, Sirsa
Advt. No. E-3/2010
Recruitment Notice
Applications are invited on prescribed format for the following posts of Lecturer on regular basis:-
Public Administration: 1 (SC)
Biotechnology: 1 (Gen)
Education (with specialization of Life Sciences): 1 (Gen.)
Law: 1 (SC)

Computer Sc. & Applications: 3 (1 for SC & 2 for Gen.)
English: 1 (SC)
Journalism & Mass Communication: 1 (Gen.)

Application Form:The prescribed application form can be obtained from the office of Asstt.Registrar (Establishment) on all working days on payment of Rs.60/-(Rs.15/- for SC/BC of Haryana) in cash at university counter or can be down loaded from University Website.
Last Date:10 January 2011.
For Detail click here-
http://www.cdlu.in/Downloads/Advt_E-3-2010_CDLU_Recruitment.pdf

8407 अध्यापकों पर भारी पड़ेंगे पांच दिन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भर्ती किये गये 8407 जेबीटी शिक्षकों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले जहां पोस्टिंग का पंगा पड़ा हुआ था, अब वाॢषक वेतन वृद्धि का पचड़ा पड़ गया है। विभाग इन शिक्षकों को अगले वर्ष चार जनवरी से कार्यग्रहण करवाने की तैयारी कर चुका है जबकि शिक्षक 31 दिसंबर से पहले कार्यग्रहण करना चाहते हैं। अगर विभाग अपने फैसले पर अडिग रहता है तो इन शिक्षकों को वाॢषक वेतन वृद्धि का लाभ वर्ष 2011 की बजाय 2012 में मिलेगा, जिसका खमियाजा इन्हें पूरे सेवाकाल तक भुगतना पड़ेगा। यहां बता दें कि आयोग की ओर से इन शिक्षकों की भर्ती तो कर दी गई लेकिन प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इतने पद खाली नहीं होने की वजह से इनकी पोस्टिंग नहीं हो पायी। हालात यह हो गये कि विभाग को नियुक्ति के लिये काउंसङ्क्षलग तक करवानी पड़ी। आमतौर पर इस तरह की नौबत नहीं आती लेकिन खाली पदों पर पहले से ही अतिथि अध्यापक तैनात होने की वजह से नियुक्ति को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया। खैर, जैसे-तैसे करके विभाग ने इस मामले को ‘हेंडल’ तो कर लिया लेकिन अब कार्यग्रहण को लेकर नया विवाद छिड़ गया है। हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ की अगर मानें तो शिक्षा विभाग सोची-समझी चाल के तहत नवचयनित जेबीटी शिक्षकों का कार्यग्रहण चार जनवरी, 2011 से करवा रहा है।
संघ ऑडिटर सीएन भारती, प्रेस सचिव सत्यपाल सिवाच व कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से कहा कि वे इस संदर्भ में छह दिसंबर को स्कूल शिक्षा विभाग के महानिदेशक वियजेंद्र कुमार तथा मौलिक शिक्षा, हरियाणा के निदेशक पंकज यादव से मिल थे। संघ पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में दोनों अधिकारियों ने भरोसा दिलाया था कि नवनियुक्त जेबीअी शिक्षकों को 31 दिसंबर से पहले कार्यग्रहण करवा दिया जाएगा। बाद में इसके लिये बाकायदा 17 दिसंबर की तिथि भी तय हो गई थी लेकिन इसी बीच निदेशालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि जेबीटी शिक्षकों को चार जनवरी से कार्यग्रहण करवाया जाएगा।
विवाद का कारण : दरअसल, अगर नवनियुक्त जेबीटी शिक्षकों को 31 दिसंबर से पहले कार्यग्रहण करवाया जाता है तो उन्हें पहली जुलाई को ही वेतन वृद्धि का लाभ मिल जायेगा। हालांकि इससे पहले इस तरह की व्यवस्था नहीं थी।  ऐसे में कर्मचारियों को छह माह पहले एडवांस में भी यह लाभ मिल सकता है। वहीं अगर जेबीटी शिक्षक 4 जनवरी को कार्यग्रहण करते हैं तो उन्हें 2011 की बजाय जुलाई 2012 में यानी कि डेढ़ वर्ष बाद वाॢषक वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा।
:Dainik Tribune, Dec.18, 2010

Friday, December 17, 2010

नकल का केस बना,दूसरी मंजिल से गिरी छात्रा

जींद, जागरण संवाद केंद्र : हिंदू कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार की दोपहर बीआईएम की छात्रा कॉलेज की दूसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से परिजन उसे दूसरे अस्पताल ले गए हैं। परिजनों ने कॉलेज की एक लेक्चरर पर छात्रा को धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया है। शहर की कृष्णा कालोनी निवासी नवनीत पुत्री अवतार सिंह हिंदू कन्या कॉलेज बीआईएम अंतिम वर्ष की छात्रा है। शुक्रवार को वह कॉलेज में बिजनेस लॉ की रि-अपीयर की परीक्षा देने आई थी। इसी दौरान कैथल से आए उड़नदस्ते को छात्रा के पास रुमाल पड़ा मिला। इस पर परीक्षा से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर लिखे हुए थे। उड़नदस्ते ने छात्रा का नकल का केस बना दिया। इसी दौरान, छात्रा दूसरी मंजिल पर चल रहे परीक्षा केंद्र से गिरकर गंभीर रूप से घायल गई। इससे कालेज में अफरातफरी का माहौल बन गया। अस्पताल में छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। समाचार लिखे जाने तक उसे होश नहीं आया था। छात्रा के पिता अवतार सिंह का कहना है कि नवनीत अब तक सभी कक्षाओं में कॉलेज में टापर रही है। इससे पूर्व भी वह 10वीं व 12वीं में भी 80 से 85 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह कॉलेज पहंुचे तो कुछ छात्राओं ने बताया कि जब नवनीत ने यूएमसी को गलत बताते हुए विरोध जताया तो एक शिक्षिका ने उसे जबरदस्ती सीढि़यों के पास ले जाकर धक्का दे दिया। इस कारण छात्रा सीढि़यों के पास से नीचे गिर गई। नवनीत की सहेलियों ने दुकान पर पहुंचकर इस बारे में सूचना दी। कॉलेज प्रशासन से नवनीत के बारे में बात करनी चाही तो आनाकानी करते रहे। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वह अपने भाई की शादी में व्यस्त होने के कारण एक पेपर नहीं दे सकी थी। उधर इस बारे में जब पक्ष जानना चाहा तो कॉलेज प्राचार्या ने फोन रिसीव नहीं किया।

हरियाणा में स्कूलों के शीतकालीन अवकाश स्थगित

चंडीगढ़, जाब्यू : स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों में 22 से 31 दिसंबर तक होने वाले शीतकालीन अवकाश को स्थगित कर दिया है। यह अवकाश जनवरी तक के लिए स्थगित किए गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक विजेंद्र सिंह ने बताया कि अवकाश स्थगित करने का निर्णय विद्यार्थियों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि जनवरी में अत्याधिक ठंड होने के कारण मजबूरी में स्कूलों में छुट्टियां करनी पड़ सकती हैं। छुट्टियों का संशोधित कैलेंडर इस माह के बाद जारी किया जाएगा। दूसरी तरफ माना जा रहा है कि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत एक साल में कम 215 दिन की पढ़ाई की अनिवार्यता के मद्देनजर अवकाश स्थगित किए गए हैं। इन अवकाशों को स्थगित करने अथवा नहीं करने को लेकर शिक्षा विभाग में दो दिन से असमंजस की स्थिति चल रही थी। दलील दी जा रही है कि राज्य में जब ज्यादा सर्दी हो, तभी अवकाश करने का फायदा है।

Recruitment of Haryana Public Service Commission (HPSC)

Details:
Executive Engineer  : 01 post in Urban Local Bodies Department, Haryana.
Executive Engineer (unclassified) : 07 posts in Municipal Urban Local Bodies Department
Chemist (Group-B) : 03 posts in Public Health Engineering Department, Haryana
Senior Scientific Officer (Biology) : 01 post  (Group-B) in Forensic Science Laboratory, Madhuban, Karnal, Haryana

Application Form : For application form and detailed information write to Secretary, Haryana Public  Service Commission, Bays No.1-10, Block-B, Sector-4, Panchkula by remitting Rs. 1000/- (Rs.1000/- for SC/ST of all states and Rs. 250/- for SC/ST/BC/ESM/PH/Women of Haryana only) only through IPO/ Bank Draft payable to Secretary HPSC at Panchkula with self addressed (with pin code) envelope of size 24×11 cm size with Rs. 50/- for registered post or on cash payment from the the counter.
Apply Process : Filled in application form should be sent to the Commission’s office at Bays No.1-10, Block-B, Sector-4, Panchkula by post or in person on or before 14/01/2011.
Reference: Please visit http://hpsc.gov.in/Advertisement.aspx for details and information etc.

Joining Notice for New Selected JBT's

Thursday, December 16, 2010

HPSC - Screening Test Lect. (School Cadre) Announcement

                  Lecturer(Schools) Screening Test
                                 ANNOUNCEMENT
In continuation of Announcement published on 09.12.2010 in The Tribune & Times of India regarding holding of Screening Test for recruitment to the posts of Lecturer (School Cadre), it is hereby announced for the general information that on the basis of marks obtained in this Screening Test candidates thrice the number of advertised posts will be called for interview in order of merit. In case a candidate out of the three-time-zone is adjudged ineligible before or at the time of interview, in such a case the candidate next in order of merit and otherwise eligible in all respects from among those who are not in three-time-zone will be called for interview in lieu of the candidate adjudged ineligible. The paper will be of two hours’ duration consisting 100 questions and the syllabus of the paper will be of the post graduate level of the subject concerned.
There will be no negative marking.

Dated: 14.12.2010
Secretary
Haryana Public Service Commission,
Panchkula.

Information by:
HARPAL GROVER
KVS(CHENNAI)
08122279493

बीएड में दाखिले के लिए एक और मौका

कुरुक्षेत्र, जासंकें : बीएड में दाखिलों के लिए कुवि प्रशासन ने फिर मैनुअल काउंसलिंग करने का फैसला किया है। काउंसलिंग के लिए सोमवार व मंगलवार के दिन तय किए गए हैं। काउंसलिंग में वे लोग भाग ले सकते हैं, जिन्होंने आवेदन नहीं किया है। बीएड पाठ्यक्रम के लिए दाखिला प्रभारी प्रो. सुषमा शर्मा ने बताया बीएड की सीटें खाली रहने व विद्यार्थियों के हित को देखते हुए बीएड की एक और काउंसलिंग करने का फैसला किया है। दोनों दिन दोपहर पहले 65 प्रतिशत से ऊपर के अंक वाले उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा और दोपहर बाद के सत्र में 65 प्रतिशत से नीचे अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की काउंसलिंग की जाएगी।

Punjab National Rural Health Mission (NRHM) Recruitment

Details:
Public Health Specialist at State Headquarter : 01 post
Maternal Health Specialist at State Headquarter : 01 post
BCC Coordinator at State Headquarter : 01 post
Project Manager (ASHA) at State Headquarter : 01 post
Statistical Assistant (ASHA) : 01 post
Medical Officer at State HQ under RNTCP : 01 post
Surveillance Medical Officer at State HQ under NLEP : 01 post
Nodal Officer under IMNCI Cell : 01 post
Data Analyst under IMNCI Cell : 01 post
Information Assistant under IMNCI Cell : 01 post
Information Assistant Under NPCB : 01 post
Information Assistant under IDSP : 01 post
Epidemiologists Under IDSP : 10 posts
District Programmer Manager : 01 post
District Monitoring Evaluation Officer : 01 post
District Account Officer : 01 post
BCC Facilitator : 01 post
Information Assistant : 01 post
Block Accountant Cum Cashier : 05 posts
Block Statistical Assistant : 02 posts
District/Block Computer Operator : 04 posts
Obstetrician (Female) for District Hospital : 34 posts
Obstetrician (Female) for FRUs (CHCs) : 42 posts
Pediatrician for FRUs (CHCs) : 34 posts
Female Medical Officer (PHCs) : 88 posts
Apply Process: Candidates should submit their applications complete in all respects alongwith attested photocopies of all testimonials on or before is 23/12/2010.
Reference: Please visit http://pbnrhm.org/career_rct_dec_10.aspx for detailed information and application format.

2437 Primary/Assistant Teachers

Department of Education, GNCT of Delhi
1st Floor, (Near Estate Branch, Dte.of Education)
Distt. North, Lucknow Road, Delhi - 110054.
Ph.23810361, 23810362, 23810647
2437 Primary/Assistant Teachers
On Contract Basis.
Fixed monthly remuneration of Rs. 13500/- Per Month.
Last date:31.12.2010
Age Limit: 20-27 Years as on date of publication of advertisement.

Qualifications:
Primary/Assistant Teachers:-
1. Sr. Secondary (10+2) or Intermediate or its equivalent from a recognized board/University with minimum 50% marks.
2.  Two years diploma or certificate in Basic Teachers Training/JBT/ETE, B.El.Ed. from a NCTE recognized Board/University.
3.  Must have passed Hindi as subject at Secondary level.
Desirable:-
1. Knowledge of Computer.
To see original notification,click here-
http://edudel.nic.in/new_circulars/8595_dt_14122010.pdf

बाहरी संस्थानों को सरकारी नौकरियों में मान्यता नहीं

मदनलाल सिंगला, उकलाना (हिसार) प्रदेश में एमपीएचडब्ल्यू के कोर्स करवाने के लिए विभिन्न प्रदेशों के संस्थान कोने-कोने में कुकरमुतों की तरह फैले हुए हैं और वह युवाओं को एमपीएचडब्ल्यू की बाहरी डिग्री के बल पर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में मान्यता होने का झूठा झांसा दे कर लूट रहे हैं। प्रदेश में बाहर के एमपीएचडब्ल्यू कोर्स संस्थानों को प्रदेश की सरकारी नौकरियों में कोई मान्यता नहीं है। यह खुलासा निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं (मलेरिया) पंचकूला ने आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में किया। गौरतलब है कि राजेश कुमार ने निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं को प्रेषित पत्र में विभाग संबंधित कुछ जानकारी हासिल करने के लिए लिखा था। विभाग से मिले जबाव में बताया गया कि मेल कोर्स करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग मलेरिया ने केवल 9 संस्थानों को मान्यता दी है जिसमें 2 सरकारी संस्थान राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र रोहतक तथा एमपीएचडब्ल्यू मेल ट्रे¨नग स्कूल सामान्य अस्पताल, सोनीपत शामिल हैं। 7 निजी संस्थानों में गुरु तेगबहादुर शिक्षा एवं स्वास्थ्य केंद्र नरवाना, बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन भिवानी, राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसिज सिरसा, होलिस्टिक इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसिज सिरसा, जय बजरंग बली एमपीएचडब्ल्यू मेल राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र रोहतक, एमपीएचडब्ल्यु मेल ट्रे¨नग स्कूल सामान्य अस्पताल सोनीपत शामिल है। ट्रे¨नग सैंटर महेंद्रगढ़, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिज गांव दरियापुर फतेहाबाद तथा कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड साइंसिज गांव चंडीगढ़ कोटला पंचकूला शामिल हैं। विभाग ने स्पष्ट किया कि इसके अलावा प्रदेश या प्रदेश से बाहर का कोई भी संस्थान सरकारी नौकरी के लिए मान्य नहीं है। मलेरिया विभाग ने जानकारी दी कि प्रदेश की 2001 में जनसंख्या 2,11,44,564 है और पांच हजार की आबादी पर एक एमपीएचडब्ल्यू का पद आवश्यक है। जबकि जनसंख्या के आधार पर प्रदेश में कुल 4200 के करीब एमपीएचडब्ल्यू के पद होने चाहिए। विभाग का कहना है वर्तमान में 2544 पद स्वीकृत हैं और इनमें से 641 पद एमपीएचडब्ल्यू मेल के पद रिक्त हैं। विभाग से मिली जानकारी पर रामपाल बिठमड़ा व गौतम सहारण ने कहा कि विभाग को बाहरी प्रदेश के एमपीएचडब्ल्यू संस्थानों को प्रदेश की सरकारी नौकरियों में मान्यता होने का दावा करके युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे संस्थानों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाग को तुरंत जनसंख्या के आधार पर विभाग को पदों बढ़ाना चाहिए।

HPSC - Screening Test Lect (School Cadre) Announcement dated 14/12/2010

HPSC has cleared that on the basis of marks obtained in this Screening Test candidates thrice the number of advertised posts will be called for interview in order of merit.
The paper will be of two hours’ duration consisting 100 questions and the
syllabus of the paper will be of the post graduate level of the subject concerned.
There will be no negative marking.

For detail Click the Link given below:

http://hpsc.gov.in/Announcement/Annoucement_14_12_10.pdf

Wednesday, December 15, 2010

अगले सत्र से ही मेडिकल की साझा प्रवेश परीक्षा

ठ्ठमुकेश केजरीवाल, नई दिल्ली सब ठीक रहा तो मेडिकल कोर्स में दाखिला चाहने वाले छात्रों की मुसीबत अगले शैक्षणिक सत्र से काफी कम हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय इनके लिए दर्जन भर अलग-अलग इम्तिहान के बजाय एक ही साझा प्रवेश परीक्षा लागू करने की तैयारी में है। सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंडी के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने अगले महीने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर उन्हें भी साथ लेने की तैयारी शुरू कर दी है। गुलाम नबी आजाद ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा, अब हम तत्काल इस मामले पर राज्यों से मशविरा करेंगे। इसके लिए 30-31 जनवरी को बेंगलूर में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक किए जाने का फैसला किया गया है। मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) के लिए संशोधित प्रस्ताव मंत्रालय को भेज दिया है। अब राज्यों की सहमति के आधार पर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। एमसीआइ के प्रस्ताव के मुताबिक सभी सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों के दाखिले इसी परीक्षा के जरिए होंगे। मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक आदर्श स्थिति तो यही होगी कि सभी निजी कॉलेज भी इस परीक्षा के जरिए ही अपने दाखिले लें। लेकिन इस परीक्षा को शुरू करने के लिए उनकी सहमति का इंतजार नहीं किया जाएगा। इसे मंजूरी देने से पहले केंद्र सिर्फ राज्यों के साथ बातचीत करना चाहता है। राज्य सरकारें ही निजी मेडिकल कॉलेजों से बातचीत करें। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान एमसीआइ को इस परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी करने की छूट दे दी है। मगर कर्नाटक और तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के कुछ राज्यों के विरोध को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय इसे अपनी मंजूरी देने से पहले राज्यों की आशंकाओं को दूर करना चाहता है। अभी सीबीएसई से होने वाली एआईपीएमटी परीक्षा के जरिए राज्य सरकारों के मेडिकल कॉलेजों में सिर्फ 15 फीसदी सीटें ही भरी जाती हैं। इसी तरह वे अपने राज्य की नीतियों के मुताबिक आरक्षण व्यवस्था भी लागू करते हैं। ताकतवर प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की लॉबी भी इस साझा परीक्षा का विरोध कर रही है। एमसीआइ के मुताबिक छात्रों, अभिभावकों और इस पेशे के हित को ध्यान में रखते हुए सभी पक्षों को इस पर सहमति दे देनी चाहिए। इसी तरह राज्यों और प्राइवेट कॉलेजों के विरोध के बारे में ये कहते हैं कि राज्य, अल्पसंख्यक, दलित, आदिवासी और विकलांगों के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट भी तैयार होगी और स्वीकृत आरक्षण नीति के मुताबिक इन सूची से दाखिले लिए जा सकेंगे।

Monday, December 13, 2010

Project Coordinators in SSA Haryana

Sarva Shiksha Abhiyan, Haryana
(Haryana Prathmik Shiksha Pariyojna Parishad)
S.C.O. No 170-172, Sector 17-C, Chandigarh 160017
Project Coordinators in SSA Haryana
Applications are invited from professionals
(on deputation or contractual appointment basis)
The qualifications and skills required are as under-
*Educational qualification- Post graduate in Arts/Humanities/ Science with at least
50% marks in qualifying exam and consistently good academic record.

*Last Date-The last date for receipt of applications is 22nd December, 2010.
*Consolidated remuneration -The candidates will be paid a consolidated remuneration ranging from Rs.  20000/- to Rs. 30000/- p.m. as per their suitability to the post.
For application form & detail click here-
http://schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/Circullers/SSA_ProjectCoordinator.pdf

Sunday, December 12, 2010

Hry.Promotion JBT to SS Master

Haryana Government promoted 134 JBT Teachers, C&V and 111 left-out JBT teachers as SS Master in various schools.These two lists are released today.In first list teachers are included up to joining 2003.The second list shows left-out 111 JBT teachers from 1995 to 1999.For detail click here-

Lists of 134 Promoted Teachers-http://schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/Circullers/List2003.pdf
Lists of 111 Promoted Teachers-http://schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/Circullers/List1999.pdf

बीएड में दाखिला दलालों के लिए सोने पर सुहागा।

विनोद चौधरी, कुरुक्षेत्र लाख कोशिशों के बाद भी बकाया पड़ी बीएड सीटें कुवि प्रशासन के सामने हौवा बनी हुई हैं तो दलालों के लिए सोने पर सुहागा। बीएड में दाखिला लेने के प्रयास में जुटे उम्मीदवार इन दलालों के लिए आसान शिकार साबित हो रहे हैं। काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों के बीच में घुसे यह दलाल उन्हें मनचाहे कॉलेज में दाखिला दिलाने का झांसा देकर हजारों रुपये ऐंठ रहे हैं। दूसरी ओर बार-बार काउंसलिंग करने पर भी सीटें न भर पाने और अंतिम काउंसलिंग के कारण कॉलेज संचालकों के भी पांव तले की जमीन खिसक गई है। अब सीटें भरने के लिए वह भी स्वयं मैदान में आ डटे हैं। कई कॉलेजों ने तो नियमों के विरुद्ध काम करते हुए ऑडिटोरियम के बाहर अपने पोस्टर तक चिपका दिए हैं। इन पोस्टरों पर खाली सीटों के ब्यौरे सहित कुछ लुभावने वायदे भी लिखे गए हैं। दलालों ने तो इससे भी एक कदम आगे बढ़ाते हुए अपने नंबर लिखे पोस्टर ही दीवारों पर चिपका दिए हैं। जिन पर साफ शब्दों में बीएड दाखिला हेल्प लाइन नंबर लिखा हुआ है। ज्ञात रहे कि अबकी बार प्रदेश भर की बीएड सीटों पर दाखिले करवाने का जिम्मा कुवि प्रशासन पर है। बीएड का सेशन शुरू हुए एक माह गुजर जाने के बाद भी कुवि अब इसके लिए अंतिम काउंसलिंग करने में जुटा है। अबकी बार बीएड दाखिलों के लिए दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों के ज्यादा आवेदन आए हैं। उन्हें दाखिलों की कार्यप्रणाली के बारे में ज्यादा जानकारी न होने पर कुछ दलाल उन्हें अपने पंजे में फंसा रहे हैं। यह दलाल काउंसलिंग हॉल के बाहर खड़े होकर खासकर उन लोगों को ज्यादा निशाना बना रहे हैं जिनके साथ महिला उम्मीदवार हैं। यह उन्हें मनचाहे कॉलेज में दाखिला दिलाने व 10 हजार रुपये अतिरिक्त देने पर कक्षाओं से छूट दिलाने का भी आश्वासन देने में लगे हैं। दूसरी ओर कुछ कॉलेज संचालक भी अपनी सीटें भरने के लिए ऑडिटोरियम हॉल में डटे हुए हैं। अंतिम काउंसलिंग को देख इन्होंने उम्मीदवारों को अपने-अपने कॉलेजों में बुलाने के लिए ऑडिटोरियम के बाहर पोस्टर चिपकाने शुरू कर दिए हैं। यह कॉलेज संचालक उम्मीदवारों को कक्षाएं लगाने की छूट देने के भी दावे कर रहे हैं। मेरिट के आधार पर हो रहे हैं दाखिले प्रभारी डॉ. सुषमा शर्मा ने कहा कि सभी दाखिले मेरिट के आधार पर किए जा रहे हैं। अगर कोई भी आदमी रुपये लेकर दाखिले कराने की बात करता है तो वह फ्राड है। ऑडिटोरियम के बाहर कुछ कॉलेजों ने पोस्टर चिपकाए थे उन्होंने वह उतरवा दिए हैं। उन्होंने उम्मीदवारों ने अपील की है कि वह किसी दलाल के चक्कर में न फंसे।

एचपीएससी के खिलाफ खोला मोर्चा

महीपाल सिंह, कैथल स्कूल लेक्चरर की भर्ती के लिए स्टेट पास अभ्यर्थियों का फिर से स्क्रीनिंग टेस्ट लिए जाने को लेकर रविवार को अभ्यर्थियों ने एचपीएससी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्क्रीनिंग टेस्ट के खिलाफ अभ्यर्थियों में भारी रोष है। अभ्यर्थियों का कहना है कि स्टेट के बाद अब स्क्रीनिंग टेस्ट का कोई औचित्य नहीं है। यदि सरकार ने इसे नहीं हटाया तो इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खट-खटाएंगे। एचपीएससी ने बिना स्टेट पास अभ्यर्थियों के भी रोल नंबर भेजे हैं। ऐसे कई मामले कैथल में भी सामने आए हैं। यदि प्रदेश भर की बात करें तो यह कई हजारों में हो सकते हैं। रविवार को स्टेट पास अभ्यर्थियों की बैठक हनुमान वाटिका में हुई। दिनेश सिंह ने बैठक में कहा कि एचपीएससी ऐसा कर मनमानी कर रही है। जब आवेदन के समय स्टेट पास योग्यता मांगी गई थी तो फिर अब टेस्ट क्यों? एचपीएससी को चाहिए कि वह स्टेट पास अभ्यर्थियों की विषय-अनुसार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से पुष्टि करवा उनका साक्षात्कार लेकर नियुक्ति दे, लेकिन एचपीएससी एक से एक नया फंडा तैयार कर रही है। लाखों होंगे मताधिकार से वंचित : एचपीएससी द्वारा 19 तथा 26 को स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथि घोषित की है। इसी दिन प्रदेश के कैथल और भिवानी में नपके चुनाव भी रखे गए हैं। तो ऐसे में स्टेट पास हजारों उम्मीदवार मताधिकार से वंचित रहेंगे। फार्म रद होने चाहिए : एचपीएससी के आवेदन के समय हजारों की संख्या में गेस्ट प्राध्यापकों ने भी आवेदन किया था। अब गेस्ट प्राध्यापकों के केस को अदालत ने रद कर दिया है तो ऐसे में गेस्ट प्राध्यापकों के आवेदनों का कोई महत्व नहीं रह जाता। तो क्या है स्टेट का औचित्य? : यदि एचपीएससी ने स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर भर्ती करनी है तो फिर स्टेट का क्या औचित्य? स्टेट के नाम पर आवेदक हजारों रुपये व समय बर्बाद कर रहे हैं। वहीं स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए एचपीएससी अपने कार्य के प्रति कितनी सजग है इसकी पोल खोल रहे हैं स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए भेजे गए रोल नंबर। कर्मचारियों ने बिना किसी जांच के जहां कई अयोग्य अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी किए हैं वहीं कई अभ्यर्थियों के दो-दो रोल नंबर जारी कर दिए हैं।

आंगनबाड़ी में मिलेंगे अब लजीज परांठे

झज्जर, जागरण संवाद केंद्र : स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों को अब नाश्ते में पारंपरिक बाकली की बजाय लजीज परांठे के साथ अन्य पौष्टिक व स्वादिष्ट व्यंजन मिलेंगे। प्रदेश सरकार ने हर आंगनबाड़ी केंद्र में 12-12 लीटर के प्रेशर कुक्कर के साथ बड़े गैस चूल्हे देने का निर्णय भी लिया है। भुक्कल रविवार को झज्जर में जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उपस्थित आंगनबाड़ी वर्करों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि एक माह तक 16 हजार नए आंगनबाड़ी वर्कर भी भर्ती कर लिए जाएंगे। इसी के साथ करीब आठ हजार नए आंगनबाड़ी केंद्र भी प्रदेश में स्थापित होंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा ही ऐसा प्रदेश है जहां आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों को अन्य प्रदेशों के मुकाबले दोगुना मानदेय दिया जाता है। उन्होंने बताया कि केंद्र की ओर से आंगनबाड़ी वर्कर के लिए 1500 रुपये प्रति माह का मानदेय दिया जाता है। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में वर्कर को कुल 3000 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। इसी तरह हेल्पर को भी 1500 रुपये मानदेय प्रतिमाह दिया जा रहा है। बच्चों एवं महिलाओं के सभी कार्यक्रमों को सुविधापूर्वक चलाने के लिए अब तक करीब छह हजार ग्राम स्तरीय समितियां गठित की गई हैं। अब तक लगभग 6200 साक्षर महिला समूह पंजीकृत किए जा चुके हैं। प्रत्येक साक्षर महिला समूह को पांच हजार रुपये की सहायता दी जाती है। पूर्व खेल स्पर्धा का शुभारंभ जिला बाल कल्याण परिषद की अध्यक्ष आरती प्रकाश ने किया। भुक्कल ने मटका दौड़ में प्रथम रही साल्हावास खंड की सुमित्रा, द्वितीय स्थान पर रही झज्जर ब्लाक की सुशीला व तृतीय स्थान पर आने वाली मातनहेल ब्लाक की सरिता को सम्मानित किया। वहीं 100 मीटर दौड़ में विजेता रही बेरी ब्लाक की रेखा, मातनहेल ब्लाक की बिंदू व बहादुरगढ़ ब्लाक की अनिता, आलू दौड़ में विजेता रही बेरी ब्लाक की मुकेश, बहादुरगढ़ ब्लाक की बबीता व डीघल की मुकेश, साइकिल दौड़ स्पर्धा में विजेता रही मातनहेल ब्लाक की पूनम, बहादुरगढ़ ब्लाक की राजरानी व साल्हावास ब्लाक की ज्योति को तथा अन्य विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता रही खिलाडि़यों को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Saturday, December 11, 2010

अध्यापक राज्य पुरस्कार को केंद्र से हरी झंडी

चंडीगढ़, जाब्यू : अध्यापक राज्य पुरस्कार राशि 11 हजार रुपये से बढ़ाकर 21 हजार रुपये कर दी गई है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद राज्य सरकार का यह फैसला अमल में आ गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने यह राशि बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। राज्य के वित्त मंत्री कैप्टन अजय यादव ने बताया कि नकद पुरस्कार के साथ-साथ पुरस्कार स्वरूप एक रजत पदक, एक प्रमाणपत्र तथा वर्ष 2008 से पूर्ण सेवाकाल के लिए दो वार्षिक वेतन वृद्धियां तथा महंगाई भत्ता भी राज्य पुरस्कार विजेता अध्यापकों को दिया जाता है। ऐसे अध्यापकों को सेवानिवृत्ति के बाद दो वर्ष की अवधि का सेवा विस्तार भी दिया जा रहा है। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 90 पुरस्कारों के लिए 15.45 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

लेक्चरर भर्ती को स्टेट भी बेमानी

अजय दीप लाठर, अंबाला प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल लेक्चरर की भर्ती के लागू किया गया स्टेट टीचर इलेजिबिलिटी टेस्ट (स्टेट) भी बेमानी होता दिखाई दे रहा है। हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा लेक्चरर स्कूल काडर के लिए 2009 में जो आवेदन मांगे गए थे, उनकी पात्रता स्टेट पास होना थी, लेकिन अब उसने आवेदन कर चुके युवाओं का फिर से टेस्ट लेने का एलान कर दिया है। परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी हैं, जबकि सिलेबस घोषित नहीं किया गया है। सरकार ने वर्ष 2008 में स्टेट लागू किया था। विभिन्न विषयों के स्कूल काडर के शिक्षक व लेक्चरर के लिए प्रदेश स्तर पर बीएड व एमए कर चुके युवाओं का नए सिरे से टेस्ट लिया गया। इसमें पास होने वालों को ही नियुक्तियों के लिए पात्र घोषित किया गया। स्टेट लेने वाले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से मेरिट सर्टिफिकेट भी जारी किए गए। स्कूल लेक्चरर के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाई गई। जुलाई 2009 में एचपीएससी द्वारा मांगे गए आवेदन में मुख्य योग्यता स्टेट पास होना ही रखी गई। अप्रैल 2010 में भी एचपीएससी ने आवेदन मांगे जिसमें स्पष्ट था कि सीधे इंटरव्यू के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी होगी, लेकिन अब टेस्ट लेने की घोषणा कर दी है। इसके लिए 19 व 26 दिसंबर की तारीखें भी घोषित कर दी हैं। मगर, परीक्षा के पाठ्यक्रम नहीं घोषित किया गया है।

Hry - 19 ABRCs Deputation Cancelled

Directorate of School Education,Haryana
Deputation Cancelled of 19 ABRC
According to Official letter-19 Masters / Mistress were placed at the disposal ofz
HPSPP,Chandigarh on deputation for posting them against the post of
Assistant Block Resource Co-ordinator in the Clusters / Blocks
mentioned against their names vide this office order No. 15/147-2010
HRM-I (3) dated 18.11.2010 are hereby canceled.


For detail click here-http://schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/daily_orders/11_12_2010_TOrders.pdf

Comparison of Lecturer Posts and STET Pass candidates data

LECTURER ENGLISH
Post=320, Gen.:Male=133 Female=66
SC: Male=42 Female =22
BC: Male=21 Female=11
ESM: Male=10 Female=6
PHC: Male=6 Female=3


STET PASS=5254
Gen:Male=1417 Female=2297
SC: Male=298 Female=203
BC: Male=563 Female=476


LECTURER HINDI
Post=240 Gen:Male=100 Female=49
SC: Male=32 Female=16
BC: Male=16 Female=8
ESM: Male=8 Female=4
PHC:Male=5 Female=2


STET PASS=7648
Gen:Male=1585 Female=3026
SC:Male=736 Female=567
BC:Male=720 Female=1014


LECTURER Pol.Science
Post=216 Gen:Male=103 Female=51
SC: Male=15 Female=8
BC: Male=15 Female=7
ESM:Male=7 Female=4
PHC:Male=4 Female=2


STET PASS=2149
Gen:Male=778 Female=519
SC:Male=312 Female=106
BC:Male=298 Female=136

INFORMATION By:
Rajesh Lecturer
Faridabad

Hry - Lecturer (School Cadre)-Screening Test Schedule

HPSC (Haryana Public Service Commission) has announced the dates of Screening Test for the Posts of Lecturer (School Cadre) in Haryana School Education Department, in response to Advertisement No. 3/2009 & Advertisement No. 4/2009
The Commission has fixed the
Screening Tests for the posts of Lecturer (School Cadre)as under:
      Date & Time                                          Subject
19.12.2010 (Morning)                        Hindi-Advertisement No. 4/2009
10.00 A.M. to 12.00 Noon                 History-Advertisement No. 3/2009
*19.12.2010 (Evening)                     Pol. Science -Advertisement No. 3/2009
2.30 P.M. to 4.30 P.M                      Sanskrit --Advertisement No. 3/2009
*26.12.2010 (Morning)                     Hindi-Advertisement No. 3/2009
10.00 A.M. to 12.00 Noon
*26.12.2010 (Evening)                     English-Advertisement No. 3/2009
2.30 P.M. to 4.30 P.M
To see the detail Click here:
http://hpsc.gov.in/Announcement/Announcement%20Lecturer%20_School%20Cadre_.pdf

Friday, December 10, 2010

परीक्षक एक मिनट में जांच रहे एक कॉपी

वाराणसी, जागरण संवाददाता : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षकों के आगे कंप्यूटर भी फेल हैं। विवि में इन दिनों शास्त्री व आचार्य की वार्षिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है। तीन घंटे मेहनत करके परीक्षार्थी ने जो कॉपी लिखी, उसे शिक्षक एक मिनट में मूल्यांकन कर किनारे कर दे रहे हैं। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लगे परीक्षक ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए 60 मिनट में 60 कॉपी जांच रहे हैं।ऐसे में कॉपियों की जांच कैसे हो रही होगी। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। विवि प्रशासन ने कॉपियों के मूल्याकंन के निगरानी की कोई व्यवस्था नहीं की है, जिससे परीक्षक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, चालू सत्र के पांच माह बीत चुके है, लेकिन अभी तक किसी भी कक्षा का रिजल्ट नहीं घोषित हो सका है। विवि प्रशासन को कॉपियों के मूल्यांकन कार्य पूरा कराने की जल्दी है। परीक्षकों ने इस मंशा को भांप लिया है और एक घंटे में एक बंडल (साठ कॉपी) का मूल्यांकन कर रहे हैं। अंक एवार्ड पत्र में चढ़ाने के बाद वे दूसरा बंडल कापी लेने बूथ पर पहंुच जा रहे है। मूल्यांकन बूथ पर कार्य में लगे कर्मचारी भी परीक्षकों की तेजी पर हैरान है। उन्होंने स्वीकारा कि कुछ परीक्षक ऐसे हैं जो एक घंटे में एक बंडल कॉपी जांच कर दूसरा बंडल मांगने आ जा रहे है। बीएड विभाग के प्रोफेसर सुभाष चंद्र तिवारी का कहना है कि एक बंडल कॉपियों के मूल्यांकन में साढ़े तीन से चार घंटे का समय लगता है। अगर एक घंटे में साठ कॉपियों की जांच हो रही है तो छात्रों का भविष्य भगवान भरोसे है।

Wednesday, December 8, 2010

School Lecturer Screening Test Schedule in HARYANA

Haryana Public Service Commission
Bays No.1-10,  Block-B,  Sector-4,  Panchkula.
HPSC announced the general information for  the candidates,who have applied
for the posts of  Lecturer (School Cadre) (Group-B) in Haryana School Education
Department under Advertisement  No. 3/2009 & Advertisement No. 4/2009.
The Commission has fixed the Screening Tests for the posts of Lecturer (School Cadre)
as under-
*19.12.2010 (Morning)10.00 A.M. to 12.00 Noon
Hindi-Advertisement No. 4/2009
History-Advertisement No. 3/2009
*19.12.2010 (Evening) 2.30 P.M. to 4.30 P.M
Pol. Science & Sanskrit-Advertisement No. 3/2009
*26.12.2010 (Morning) 10.00 A.M. to 12.00 Noon
Hindi-Advertisement No. 3/2009 
*26.12.2010 (Evening)  2.30 P.M. to 4.30 P.M
English-Advertisement No. 3/2009
For detail click here-
http://www.hpsc.gov.in/Announcement/Announcement%20Lecturer%20_School%20Cadre_.pdf

Indian Navy 10+2 (Technical) Cadet Entry Scheme

Details:
Age : Between 16-1/2 to 19 years (candidates to be born between02 January 1992 to 01 July  1994 both dates inclusive)
Educational Qualifications : Senior Secondary Examination (10+2 pattern) or its equivalent from University/Board with at least 75% aggregate marks in Physics, Chemistry and Mathematics (PCM) and at least 50% marks in English either in class X or class XII.
Physical Standards : High and Weight : Minimum height Male – 157 cms, with correlated weight. Eye Sight - The minimum acceptable standard for distant vision 6/12, 6/12 correctable to 6/6 with glasses. Should not be color/night blind.

Apply Process: Application Forms, in accordance with the prescribed format on plain A4 size paper, and complete in all respects with superscription on the envelope “Application for 10+2 (Technical) -July 2011 Course. Qualification ………. Percentage ………..%” is to be sent by27/12/2010 to the address :
Post Bag No. 4, Chanakyapuri Post Office, New Delhi – 110021
Reference:
For further details, kindly view this advertisement at http://www.nausena-bharti.nic.in/DownLoads/officer/10+2E.pdf and application format is available at http://www.nausena-bharti.nic.in/DownLoads/officer/10+2F.pdf

MP Police Recruitment for Various Post

Details:
716 post in various levels as stated above (out of this 10% reserved for Ex-Serviceman and 15% reserved for Home Guards)
Pay Scale: Rs.5200-20200/- and different grade pay for different categories.
Age: 18-28 years. Relaxation as per Govt. rules.
Apply Process: Apply in prescribed format and submit your application at Police Radio Headquarter, Bhadbhada Raod, Bhopal on or before 29/12/2010.
Reference: Please view http://www.mpinfo.org/mpinfonew/rojgar/2010/2911/Police_Headquarter_Telephoen.pdf 
for complete details and application form.

Central Warehousing Corporation (CWC) Recruitment

Details:
General Manager (General) : 01 post
Dy. General Manager (General)   : 01 post
Assistant. General Manager (General) : 01 post
Assistant.General Manager (Finance) : 01 post
Manager (General) : 06 posts
Manager (Technical) : 01 post
Manager (Finance) : 02 posts
Fees: General/ OBC Applicants shall submit their application along with the DD for Rs. 300/- drawn in favour of Central Warehousing Corporation payable at New Delhi. No fee for Sc Candidates.
Apply Process : Application in rescribed format complete in all respect in an envelope superscribed – ‘Application for the post of Hindi Translator’ should be sent to Central Warehousing Corporation “Warehousing Bhawan” 4/1, Siri Institutional Area, August Kranti Marg, Hauz Khas, New Delhi-110016 by 03/01/2011.
Reference: Please view http://cewacor.nic.in/Docs/RecruitmentCWC011210.pdf for details and application format  and corrigendum available at http://cewacor.nic.in/Docs/corr_rect_post_gm_pd_061210.pdf

Engineer Recruitment in BHEL (Bangalore)

Details:
Engineers: 36 posts for Industrial Systems Group (ISG) (Civil-12, Mechanical-12, Electrical or Electronics & Communication -12)
Engineers: 14 posts for Electronics Division (Civil-6, Mechanical-7, Chemical -1)
Apply Process: Apply Online from 10/12/2010 to 31/12/2010 at BHEL website http://www.bhelisg.com/ only. Take a print out  and signed application form downloaded with a photograph pasted are to be sent to The Addl. GeneralManager (HR), BHEL/Industrial Systems Group, Prof. CNR Rao Circle, IISc (PO), PB No.1249, Malleswaram, Bangalore-560012 so as to reach latest by 07/01/2011 and from far flung areas by 13/01/2011.
Reference: For further details, please view  http://www.bhel.com/pdf/ISG_Advt-10-11.pdf

नौकरियों की बहार लाएगा नया साल

नई दिल्ली, एजेंसी : इस बार नया साल नई नौकरियों की सौगात लेकर आएगा। अगले तीन महीने के दौरान देश के हर क्षेत्र में कंपनियों द्वारा बड़े पैमाने पर नियुक्ति करने की उम्मीद है। रोजगार सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी मैनपावर इंडिया के सर्वे में यह बात सामने आई है। इस सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2009 की चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) से देश में भर्तियों की प्रक्रिया तेज हो गई है। नई नौकरियों में सालाना के हिसाब से पांच फीसदी की बढ़ोतरी के आसार हैं। देश भर के सभी सात औद्योगिक क्षेत्रों में अगली तिमाही के दौरान भर्तियों में तेजी देखने को मिलेगी। सेवा व मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में सबसे ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी। मैनपावर के प्रमुख अधिकारी एन. किशोर ने कहा कि वित्त, बीमा, रियल एस्टेट, खनन, निर्माण क्षेत्र और थोक व खुदरा क्षेत्र की कंपनियां भी बड़े पैमाने पर भर्ती की योजना बना रही हैं। ग्लोबल परामर्शक फर्म एंटल इंटरनेशनल और जॉब पोर्टल नौकरी डॉट कॉम ने भी इसी तरह की राय जाहिर की है। एंटल के अनुसार अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में नियुक्ति गतिविधियां तेज बनी रहेंगी।

उच्चतर शिक्षा परिषद का गठन

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : राज्य सरकार ने उच्चतर शिक्षा से संबंधित मामलों में सरकार को सलाह देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद का गठन किया है। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद की उपाध्यक्ष होंगी। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने बताया कि राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद उच्चतर शिक्षा की पहुंच, समावेश और इक्विटी बढ़ाने के लिए किए जाने वाले उपायों तथा उच्चतर शिक्षा और अनुसंधान के विकास में असंतुलन को दूर करने के उपायों पर सलाह देगी। यह समिति उच्चतर शिक्षा संस्थानों में नीतियों के क्रियान्वयन की समीक्षा और समन्वय भी क रेगी। समिति उच्चतर शिक्षा के लिए पर्याप्त धनराशि जुटाने, उच्चतर शिक्षा और अनुसंधान को जीवंत करने के लिए सुधार कार्यो तथा उच्चतर शिक्षा की गुणवत्ता और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए भी सलाह देगी। यह उच्चतर शिक्षा का व्यापक और समग्र विकास तथा स्थाई और समावेशी विकास के लिए अनुसंधान सुनिश्चित करेगी। शिक्षा विभाग की मुख्य संसदीय सचिव, वित्त, उच्चतर शिक्षा, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य एवं मेडिकल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कृषि, पशुपालन विभागों के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा, भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां, गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि हिसार, दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल, पं. भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर चिकित्सा विज्ञान संस्थान रोहतक, चौधरी चरण सिंह हकृवि हिसार के कुलपति, कृषि विभाग के निदेशक, तकनीकी शिक्षा, पशुपालन, स्वास्थ्य सेवाएं विभागों के महानिदेशक और राजकीय महाविद्यालयों के दो प्रधानाचार्य इसके सदस्य होंगे।