Wednesday, December 8, 2010

नौकरियों की बहार लाएगा नया साल

नई दिल्ली, एजेंसी : इस बार नया साल नई नौकरियों की सौगात लेकर आएगा। अगले तीन महीने के दौरान देश के हर क्षेत्र में कंपनियों द्वारा बड़े पैमाने पर नियुक्ति करने की उम्मीद है। रोजगार सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी मैनपावर इंडिया के सर्वे में यह बात सामने आई है। इस सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2009 की चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) से देश में भर्तियों की प्रक्रिया तेज हो गई है। नई नौकरियों में सालाना के हिसाब से पांच फीसदी की बढ़ोतरी के आसार हैं। देश भर के सभी सात औद्योगिक क्षेत्रों में अगली तिमाही के दौरान भर्तियों में तेजी देखने को मिलेगी। सेवा व मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में सबसे ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी। मैनपावर के प्रमुख अधिकारी एन. किशोर ने कहा कि वित्त, बीमा, रियल एस्टेट, खनन, निर्माण क्षेत्र और थोक व खुदरा क्षेत्र की कंपनियां भी बड़े पैमाने पर भर्ती की योजना बना रही हैं। ग्लोबल परामर्शक फर्म एंटल इंटरनेशनल और जॉब पोर्टल नौकरी डॉट कॉम ने भी इसी तरह की राय जाहिर की है। एंटल के अनुसार अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में नियुक्ति गतिविधियां तेज बनी रहेंगी।

No comments:

Post a Comment