Friday, December 17, 2010
नकल का केस बना,दूसरी मंजिल से गिरी छात्रा
जींद, जागरण संवाद केंद्र : हिंदू कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार की दोपहर बीआईएम की छात्रा कॉलेज की दूसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से परिजन उसे दूसरे अस्पताल ले गए हैं। परिजनों ने कॉलेज की एक लेक्चरर पर छात्रा को धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया है। शहर की कृष्णा कालोनी निवासी नवनीत पुत्री अवतार सिंह हिंदू कन्या कॉलेज बीआईएम अंतिम वर्ष की छात्रा है। शुक्रवार को वह कॉलेज में बिजनेस लॉ की रि-अपीयर की परीक्षा देने आई थी। इसी दौरान कैथल से आए उड़नदस्ते को छात्रा के पास रुमाल पड़ा मिला। इस पर परीक्षा से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर लिखे हुए थे। उड़नदस्ते ने छात्रा का नकल का केस बना दिया। इसी दौरान, छात्रा दूसरी मंजिल पर चल रहे परीक्षा केंद्र से गिरकर गंभीर रूप से घायल गई। इससे कालेज में अफरातफरी का माहौल बन गया। अस्पताल में छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। समाचार लिखे जाने तक उसे होश नहीं आया था। छात्रा के पिता अवतार सिंह का कहना है कि नवनीत अब तक सभी कक्षाओं में कॉलेज में टापर रही है। इससे पूर्व भी वह 10वीं व 12वीं में भी 80 से 85 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह कॉलेज पहंुचे तो कुछ छात्राओं ने बताया कि जब नवनीत ने यूएमसी को गलत बताते हुए विरोध जताया तो एक शिक्षिका ने उसे जबरदस्ती सीढि़यों के पास ले जाकर धक्का दे दिया। इस कारण छात्रा सीढि़यों के पास से नीचे गिर गई। नवनीत की सहेलियों ने दुकान पर पहुंचकर इस बारे में सूचना दी। कॉलेज प्रशासन से नवनीत के बारे में बात करनी चाही तो आनाकानी करते रहे। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वह अपने भाई की शादी में व्यस्त होने के कारण एक पेपर नहीं दे सकी थी। उधर इस बारे में जब पक्ष जानना चाहा तो कॉलेज प्राचार्या ने फोन रिसीव नहीं किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment