Wednesday, December 8, 2010

उच्चतर शिक्षा परिषद का गठन

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : राज्य सरकार ने उच्चतर शिक्षा से संबंधित मामलों में सरकार को सलाह देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद का गठन किया है। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद की उपाध्यक्ष होंगी। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने बताया कि राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद उच्चतर शिक्षा की पहुंच, समावेश और इक्विटी बढ़ाने के लिए किए जाने वाले उपायों तथा उच्चतर शिक्षा और अनुसंधान के विकास में असंतुलन को दूर करने के उपायों पर सलाह देगी। यह समिति उच्चतर शिक्षा संस्थानों में नीतियों के क्रियान्वयन की समीक्षा और समन्वय भी क रेगी। समिति उच्चतर शिक्षा के लिए पर्याप्त धनराशि जुटाने, उच्चतर शिक्षा और अनुसंधान को जीवंत करने के लिए सुधार कार्यो तथा उच्चतर शिक्षा की गुणवत्ता और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए भी सलाह देगी। यह उच्चतर शिक्षा का व्यापक और समग्र विकास तथा स्थाई और समावेशी विकास के लिए अनुसंधान सुनिश्चित करेगी। शिक्षा विभाग की मुख्य संसदीय सचिव, वित्त, उच्चतर शिक्षा, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य एवं मेडिकल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कृषि, पशुपालन विभागों के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा, भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां, गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि हिसार, दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल, पं. भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर चिकित्सा विज्ञान संस्थान रोहतक, चौधरी चरण सिंह हकृवि हिसार के कुलपति, कृषि विभाग के निदेशक, तकनीकी शिक्षा, पशुपालन, स्वास्थ्य सेवाएं विभागों के महानिदेशक और राजकीय महाविद्यालयों के दो प्रधानाचार्य इसके सदस्य होंगे।

No comments:

Post a Comment