Monday, December 6, 2010

टोहाना के इंजीनियरिंग कॉलेज रैगिंग मामले में पांच पर केस

कैथल, मुख्य संवाददाता : टोहाना के इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई रैगिंग मामले में पुलिस ने छात्र जगतार की शिकायत पर आरोपी छात्र जोगेंद्र, वीनू, नरेश कुमार सहित पांच के खिलाफ प्रताडि़त करने, आत्महत्या के लिए मजबूर करने एवं जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कर लिया है। जगतार की हालत आज भी स्थिर बनी रही। टोहाना पुलिस ने सोमवार को कॉलेज में प्रिंसिपल व स्टॉफ सदस्यों के बयान दर्ज किए। टोहाना के गुरुनानक खालसा पॉलीटेक्निक कॉलेज के मैकेनिकल द्वितीय वर्ष के छात्र जगतार ने कॉलेज में ही मैकेनिकल तृतीय वर्ष के छात्रों की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। वह जींद जिले के गुरथली गांव का रहनेवाला है। इसके बाद परिजनों ने उसे कैथल के अस्पताल में दाखिल कराया। कॉलेज के प्रिंसिपल एमएल जैन ने बताया यह रैगिंग का मामला नहीं है। कॉलेज से बाहर ही कुछ छात्रों का झगड़ा हुआ था, जिससे कॉलेज का कोई लेन-देना नहीं है। टोहाना के डीएसपी सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने छात्र जगतार की शिकायत पर पांच छात्रों कैथल के खुराना गांव के जोगेंद्र तथा वीनू, नरवाना के दुर्जनपुर गांव के नरेश कुमार सहित पांच छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

No comments:

Post a Comment