Tuesday, December 21, 2010
नहीं भर सकीं बीएड की सीटें, कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र, जागरण संवाद केंद्र : कुवि के आडिटोरियम में मंगलवार को बीएड की काउंसिलिंग में अंतिम दिन लगभग आठ सौ दाखिले हुए। इस दौरान आडिटोरियम के बाहर उम्मीदवारों और कालेज संचालकों की भारी भीड़ जमा रही। कालेज संचालक अपनी सीटें भरने के लिए दिन भर तिकड़म बाजी में जुटे रहे। दाखिले के लिए अंतिम मौका होने पर उम्मीदवारों में भी आपाधापी मची रही। समाचार लिखे जाने तक भी काउंसिलिंग हाल में उम्मीदवारों की भीड़ जमा थी और काउंसिलिंग भी जारी थी। बीएड दाखिले के लिए अंतिम दिन होने के कारण मंगलवार को कालेज संचालकों ने अपनी सीटें भरने के लिए खज्ब तिकड़म बाजी की। काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए पहचान पत्र अनिवार्य होने पर भी कई उम्मीदवार गलत पकड़े गए। दाखिला प्रक्रिया में जुटे अधिकारियों ने उनकी पहचान कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया। बीएड दाखिलों की प्रभारी प्रोफेसर सुषमा शर्मा ने बताया कि मंगलवार को 8 सौ के लगभग दाखिले हुए हैं। उन्होंने माना कि कुछ उम्मीदवार गलत तरीके से काउंसिलिंग में शामिल हुए हैं। लेकिन उनकी पहचान कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment