Sunday, December 12, 2010
आंगनबाड़ी में मिलेंगे अब लजीज परांठे
झज्जर, जागरण संवाद केंद्र : स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों को अब नाश्ते में पारंपरिक बाकली की बजाय लजीज परांठे के साथ अन्य पौष्टिक व स्वादिष्ट व्यंजन मिलेंगे। प्रदेश सरकार ने हर आंगनबाड़ी केंद्र में 12-12 लीटर के प्रेशर कुक्कर के साथ बड़े गैस चूल्हे देने का निर्णय भी लिया है। भुक्कल रविवार को झज्जर में जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उपस्थित आंगनबाड़ी वर्करों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि एक माह तक 16 हजार नए आंगनबाड़ी वर्कर भी भर्ती कर लिए जाएंगे। इसी के साथ करीब आठ हजार नए आंगनबाड़ी केंद्र भी प्रदेश में स्थापित होंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा ही ऐसा प्रदेश है जहां आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों को अन्य प्रदेशों के मुकाबले दोगुना मानदेय दिया जाता है। उन्होंने बताया कि केंद्र की ओर से आंगनबाड़ी वर्कर के लिए 1500 रुपये प्रति माह का मानदेय दिया जाता है। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में वर्कर को कुल 3000 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है। इसी तरह हेल्पर को भी 1500 रुपये मानदेय प्रतिमाह दिया जा रहा है। बच्चों एवं महिलाओं के सभी कार्यक्रमों को सुविधापूर्वक चलाने के लिए अब तक करीब छह हजार ग्राम स्तरीय समितियां गठित की गई हैं। अब तक लगभग 6200 साक्षर महिला समूह पंजीकृत किए जा चुके हैं। प्रत्येक साक्षर महिला समूह को पांच हजार रुपये की सहायता दी जाती है। पूर्व खेल स्पर्धा का शुभारंभ जिला बाल कल्याण परिषद की अध्यक्ष आरती प्रकाश ने किया। भुक्कल ने मटका दौड़ में प्रथम रही साल्हावास खंड की सुमित्रा, द्वितीय स्थान पर रही झज्जर ब्लाक की सुशीला व तृतीय स्थान पर आने वाली मातनहेल ब्लाक की सरिता को सम्मानित किया। वहीं 100 मीटर दौड़ में विजेता रही बेरी ब्लाक की रेखा, मातनहेल ब्लाक की बिंदू व बहादुरगढ़ ब्लाक की अनिता, आलू दौड़ में विजेता रही बेरी ब्लाक की मुकेश, बहादुरगढ़ ब्लाक की बबीता व डीघल की मुकेश, साइकिल दौड़ स्पर्धा में विजेता रही मातनहेल ब्लाक की पूनम, बहादुरगढ़ ब्लाक की राजरानी व साल्हावास ब्लाक की ज्योति को तथा अन्य विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता रही खिलाडि़यों को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment