Friday, December 17, 2010

हरियाणा में स्कूलों के शीतकालीन अवकाश स्थगित

चंडीगढ़, जाब्यू : स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों में 22 से 31 दिसंबर तक होने वाले शीतकालीन अवकाश को स्थगित कर दिया है। यह अवकाश जनवरी तक के लिए स्थगित किए गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक विजेंद्र सिंह ने बताया कि अवकाश स्थगित करने का निर्णय विद्यार्थियों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि जनवरी में अत्याधिक ठंड होने के कारण मजबूरी में स्कूलों में छुट्टियां करनी पड़ सकती हैं। छुट्टियों का संशोधित कैलेंडर इस माह के बाद जारी किया जाएगा। दूसरी तरफ माना जा रहा है कि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत एक साल में कम 215 दिन की पढ़ाई की अनिवार्यता के मद्देनजर अवकाश स्थगित किए गए हैं। इन अवकाशों को स्थगित करने अथवा नहीं करने को लेकर शिक्षा विभाग में दो दिन से असमंजस की स्थिति चल रही थी। दलील दी जा रही है कि राज्य में जब ज्यादा सर्दी हो, तभी अवकाश करने का फायदा है।

No comments:

Post a Comment