Sunday, December 19, 2010

8407 अध्यापकों पर भारी पड़ेंगे पांच दिन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भर्ती किये गये 8407 जेबीटी शिक्षकों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले जहां पोस्टिंग का पंगा पड़ा हुआ था, अब वाॢषक वेतन वृद्धि का पचड़ा पड़ गया है। विभाग इन शिक्षकों को अगले वर्ष चार जनवरी से कार्यग्रहण करवाने की तैयारी कर चुका है जबकि शिक्षक 31 दिसंबर से पहले कार्यग्रहण करना चाहते हैं। अगर विभाग अपने फैसले पर अडिग रहता है तो इन शिक्षकों को वाॢषक वेतन वृद्धि का लाभ वर्ष 2011 की बजाय 2012 में मिलेगा, जिसका खमियाजा इन्हें पूरे सेवाकाल तक भुगतना पड़ेगा। यहां बता दें कि आयोग की ओर से इन शिक्षकों की भर्ती तो कर दी गई लेकिन प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इतने पद खाली नहीं होने की वजह से इनकी पोस्टिंग नहीं हो पायी। हालात यह हो गये कि विभाग को नियुक्ति के लिये काउंसङ्क्षलग तक करवानी पड़ी। आमतौर पर इस तरह की नौबत नहीं आती लेकिन खाली पदों पर पहले से ही अतिथि अध्यापक तैनात होने की वजह से नियुक्ति को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया। खैर, जैसे-तैसे करके विभाग ने इस मामले को ‘हेंडल’ तो कर लिया लेकिन अब कार्यग्रहण को लेकर नया विवाद छिड़ गया है। हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ की अगर मानें तो शिक्षा विभाग सोची-समझी चाल के तहत नवचयनित जेबीटी शिक्षकों का कार्यग्रहण चार जनवरी, 2011 से करवा रहा है।
संघ ऑडिटर सीएन भारती, प्रेस सचिव सत्यपाल सिवाच व कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से कहा कि वे इस संदर्भ में छह दिसंबर को स्कूल शिक्षा विभाग के महानिदेशक वियजेंद्र कुमार तथा मौलिक शिक्षा, हरियाणा के निदेशक पंकज यादव से मिल थे। संघ पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में दोनों अधिकारियों ने भरोसा दिलाया था कि नवनियुक्त जेबीअी शिक्षकों को 31 दिसंबर से पहले कार्यग्रहण करवा दिया जाएगा। बाद में इसके लिये बाकायदा 17 दिसंबर की तिथि भी तय हो गई थी लेकिन इसी बीच निदेशालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया कि जेबीटी शिक्षकों को चार जनवरी से कार्यग्रहण करवाया जाएगा।
विवाद का कारण : दरअसल, अगर नवनियुक्त जेबीटी शिक्षकों को 31 दिसंबर से पहले कार्यग्रहण करवाया जाता है तो उन्हें पहली जुलाई को ही वेतन वृद्धि का लाभ मिल जायेगा। हालांकि इससे पहले इस तरह की व्यवस्था नहीं थी।  ऐसे में कर्मचारियों को छह माह पहले एडवांस में भी यह लाभ मिल सकता है। वहीं अगर जेबीटी शिक्षक 4 जनवरी को कार्यग्रहण करते हैं तो उन्हें 2011 की बजाय जुलाई 2012 में यानी कि डेढ़ वर्ष बाद वाॢषक वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा।
:Dainik Tribune, Dec.18, 2010

No comments:

Post a Comment