Monday, July 2, 2012

वेबसाइट पर मिलेगी बीमा संबंधी हर जानकारी

  1. बीमा नियामक इरडा ने एक वेबसाइट लांच की है, जिस पर लोगों को बीमा पॉलिसी खरीदने के बारे में हर जानकारी मिल सकेगी। इरडा ने बयान में कहा है कि www.policyholder.gov.in पर पॉलिसी धारकों और अन्य लोगों को उपयोगी जानकारी मिल सकेगी। इस पर लोगों को बीमा खरीदने, स्टैंडर्ड क्लेम प्रोसीजर आदि के बारे में जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा पॉलिसी धारकों को यह भीपता चल सकेगा कि वे क्या करें और क्या नहीं करें। वेबसाइट उपभोक्ताओं के लिए अलर्ट भी जारी करेगी। मालूम हो कि 1956 में बीमा क्षेत्रके राष्ट्रीयकरण के बावजूद 2010 तक 5.1 फीसदी आबादी ने ही बीमा कराया है। 2001 में 2.71 फीसदी आबादी ने बीमा करारखा था। देश में अभी 24 जीवन बीमा और 27 गैर जीवन बीमा कंपनियां मौजूद हैं।