चंडीगढ़. छुट्टी लेकर विदेश गए पंजाब के उन सरकारी अध्यापकों को अब नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा, जिन्होंने छुट्टी खत्म होने के बावजूद ड्यूटी ज्वाइन नहीं की है। शिक्षा विभाग के एक उच्चाधिकारी ने बताया कि विदेश जाने के कारण अभी तक 1100 अध्यापक गैरहाजिर चल रहे हैं। इनमें 250 प्राइमरी टीचर, 190 लेक्चरर, 4 प्रिंसिपल और अन्य शामिल हैं।
ये वे टीचर हैं, जो एक्स इंडिया लीव लेकर विदेश तो चले गए, लेकिन उन्होंने बाद में अपनी छुट्टी मंजूर नहीं कराई और वे काफी समय से नौकरी से अनुपस्थित चल रहे हैं। ऐसे कई अध्यापकों ने विदेश से ही फैक्स आदि भेजकर छुट्टी एक्सटेंड करने की अर्जी दी थी, लेकिन उनकी छुट्टी एक्सटेंड न होने के बावजूद वे ड्यूटी पर नहीं लौटे। ऐसे में पंजाब में स्टूडेंट्स की पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है। इनमें ज्यादातर अध्यापक महत्वपूर्ण विषयों से संबंधित बताए जा रहे हैं।
आकंड़े एकत्र कर रहा है विभाग
शिक्षा विभाग अब उन अध्यापकों के आंकड़े एकत्र करने में जुट गया है, जो छुट्टी लेकर विदेश चले गए और छुट्टी एक्सटेंड करने की वहीं से अर्जी भेजी। ऐसे कई अध्यापक छुट्टी लेकर विदेश जाते हैं और वहां नौकरी करते हैं। दो माह की छुट्टी खत्म होने पर वे पंजाब में अपनी छुट्टी एक्सटेंड करने की अर्जी वहीं से फैक्स आदि के जरिये भेज देते हैं।
एक-दो साल बाद लौटने पर वे कोर्ट या राजनीतिक दबाव के जरिए नौकरी पर बहाल हो जाते हैं और अपनी बकाया राशि भी ले लेते हैं। ऐसा करने के बाद फिर वे विदेश चले जाते हैं। ऐसे अध्यापकों पर नकेल कसने के लिए ही विभाग ने अब यह फैसला किया है कि जो अध्यापक अपनी छुट्टी खत्म होने के बावजूद ड्यूटी जॉइन नहीं करेगा, उसकी नौकरी से सदा के लिए छुट्टी कर दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment