Saturday, November 13, 2010

अब एमडी व पीएचडी पाठ्यक्रमों का पंजीकरण एक साथ

जागरण, लखनऊ : मेडिकल छात्र अब एमडी व पीएचडी पाठ्यक्रमों का पंजीकरण एक साथ करा सकेंगे। अब तक ऐसी कोई व्यवस्था न होने के कारण एमडी व पीएचडी करने में कम से कम छह वर्ष का समय लगता था, लेकिन अब दोनों पाठ्यक्रमों को चार वर्ष के भीतर पूरा किया जा सकेगा। शुरुआती दौर में यह व्यवस्था छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्र्वविद्यालय (सीएसएमयू) लखनऊ समेत वेलूर व मुंबई मेडिकल कॉलेज में लागू होगी। शनिवार को चिकित्सा विवि के रिसर्च शोकेस (शोध प्रस्तुतीकरण) के दौरान मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के गवर्निग काउंसिल के अध्यक्ष डॉ.एसके सरीन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया इस संदर्भ में जल्द ही बैठक होने वाली है, जिसके बाद फैसले पर मुहर लग जाएगी।

No comments:

Post a Comment