Monday, November 22, 2010

बीएड की 12 हजार सीटें अभी खाली

विनोद चौधरी, कुरुक्षेत्र बीएड दाखिलों के लिए चली कई दौर की काउंसलिंग के बाद भी प्रदेश में पड़ी 12 हजार खाली सीटों के लिए 25 नवंबर से मैनुअल काउंसलिंग होगी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है कि इस काउंसलिंग में दाखिले की टोकन फीस भरने के बाद भी बगैर दाखिले लिए अटके पांच हजार के करीब उम्मीदवारों की समस्या का समाधान करने का प्रयास भी किया जाएगा। साथ ही नए आवेदकों को कॉलेज आवंटित किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार मैनुअल काउंसलिंग में खाली पड़ी बीएड की सभी सीटें भर जाएंगी। पिछले करीब एक माह से बीएड दाखिलों की ऑन लाइन काउंसलिंग में जुटा प्रशासन अब तक भी बीएड की सभी सीटों पर दाखिले नहीं करा सका है। आनलाइन काउंसलिंग में उम्मीदवारों को कई दूर-दराज के कॉलेज आवंटित होने पर करीब पांच हजार अभ्यार्थियों ने दाखिला टोकन फीस भरने के बाद संबंधित कॉलेज में दाखिल नहीं लिया था। इस कारण कॉलेज में यह सीटें खाली पड़ी हैं, काउंसलिंग प्रक्रिया में दाखिला टोकन फीस जमा होने के बाद यह भरी हुई दिखाई जा रही थीं। अब कुवि द्वारा मौके देने के बाद भी ऐसे उम्मीदवारों ने संबंधित कॉलेजों में दाखिला नहीं लिया था। ऐसे में कुवि को खाली बची सीटों के लिए कुछ नए आवेदन भी मांगने पड़े। अब नए आवेदन मांगने पर भी कॉलेज अलाट हुए उम्मीदवारों की समस्या जस की तस थी। कुवि प्रशासन ने इस समस्या से निपटने के लिए मैनअल काउंसलिंग का सहारा लिया है। इसके लिए 25 नवंबर का समय तय किया गया है। बीएड दाखिलों की प्रभारी डा. सुषमा शर्मा ने बताया कि बीएड दाखिलों के 25 नवंबर से मैनुअल काउंसलिंग शुरू होगी। उन्होंने बताया कि करीब 12 हजार सीटें अभी रिक्त हैं। इनके लिए शेड्यूल नेट पर डाल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सारी जानकारी वेबसाइट बीएड हरियाणा.ओआरजी पर भी उपलब्ध करा दी गई है।

No comments:

Post a Comment