चंडीगढ़. प्रदेश सरकार का शिक्षा विभाग खाली पड़े सभी पद भरने की तैयारी में है। प्रदेश सरकार की तरफ से बुधवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में कहा गया कि खाली पड़े पद जल्दी ही भर दिए जाएंगे। चीफ जस्टिस मुकुल मुदगल व जस्टिस रंजन गोगोई की खंडपीठ ने मामले पर 25 नवंबर के लिए अगली सुनवाई तय की है।
प्रदेश सरकार ने कहा है कि 9170 प्राइमरी स्कूल शिक्षकों की भर्ती 15 दिसंबर तक कर ली जाएगी। अन्य खाली पद कर्मचारी चयन आयोग के सहयोग से 31 मार्च तक भर लिए जाएंगे। पंजाब सरकार ने भी ऐसा ही बयान हाईकोर्ट में दिया है।
No comments:
Post a Comment