Nov 14, 01:27 pm
ग्वांग्झू। एशियाई खेल 2010 में पंकज आडवाणी ने भारत को पहला स्वर्ण दिलाया। गत चैंपियन आडवाणी ने एशियाई खेलों के लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीत लिया है। आडवाणी ने फाइनल में म्यांमार के ओ ने थ्वे को 3-2 से मात देकर सोने का तमगा जीता।
फाइनल में आडवाणी का स्कोर 33-100, 100-61, 12-101, 101-4 और 100-45 रहा। इससे पहले पूर्व विश्व पेशेवर चैंपियन आडवाणी ने पहले सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वी को 100-28, 0-100, 100-77, 11-100, 101-0 से शिकस्त दी। आडवाणी ने अपना पहला विश्व खिताब चीन में ही 2003 में आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के साथ जीता था। इस बीच पुरुषों की 8 बाल पूल में आलोक कुमार ने इंडोनेशिया के रिकी यांग को 7-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई हालांकि सुमित तलवार एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में इंडोनेशिया के ही अफ्रीनेजा इरसाल नासुतियोन से 4-7 से हार गए। आलोक सेमीफाइनल में चीनी ताइपै के कुयो पो चेंग से भिड़ेंगे। वह एक समय 0-2 से पीछे चल रहे थे लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करके लगातार छह फ्रेम जीतकर 6-2 की बढ़त बनाई।
महिला टेबल टेनिस टीम अंतिम आठ में
ग्वांग्झू। भारत की महिला टेबल टेनिस टीम ने रविवार को मालदीव पर 3-0 की जीत के साथ एशियाई खेलों की टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। ममता प्रभु, मुधरिका पटकर और कुमारेसन शामिनी ने कुल मिलाकर सिर्फ 30 मिनट में विरोधी टीम को ध्वस्त कर दिया।
ममता ने पहले मुकाबले में मुइना महामेद को सिर्फ 12 मिनट में 11-6, 11-6, 11-7 से हराया जिसके बाद मधुरिका ने नौ मिनट में फातिमाह जुमाना निमल को 11-3, 11-6, 11-5 से शिकस्त दी। शामिनी ने इसके बाद अमिनाथ शुइरा शरीफ को 11-4, 11-4, 11-1 से हराकर भारत को जीत दिलाई। दो जीत और एक हार के साथ भारत ग्रुप बी में पांच अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा। सिंगापुर अपने तीनों मैच जीतकर छह अंक के साथ शीर्ष पर रहा।
No comments:
Post a Comment