जीन्द,11 नवम्बर(अस)। शहर में जे.बी.टी. कोर्स करवाने के नाम पर आवेदकों से लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। ठगे आवेदकों ने इसकी शिकायत जिला पुलिस कप्तान बिश्रोई को करके इंसाफ की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जुलाना के सौरभ कुमार सहित कई अन्य आवेदकों ने जिला पुलिस कप्तान बिश्रोई को दी अपनी शिकायत में कहा कि रोहतक रोड स्थित चौ. पैट्रोल पंप के सामने गुरुद्वारा कालोनी के एक मकान में टोटल साल्यूशन एजूकेशन सैंटर के संचालकों द्वारा जम्मू बोर्ड से जे.बी.टी. कोर्स करवाने के दावे किए थे। उनकी बातों में आकर सैकड़ों बेरोजगारों ने जे.बी.टी. कोर्स करने के लिए टोटल साल्यूशन से संपर्क किया। इसकी एवज में सैंटर संचालकों ने प्रत्येक उम्मीदवार से 20 से 40 हजार रुपए ऐंठ लिए। कुछ दिनों के बाद सैंटर पर ताला लटका मिला। जब उनके बारे में आस-पास पता किया गया तो पता चला कि सैंटर संचालक सैंटर छोड़कर फरार हो गए हैं। इसके बाद सैंटर संचालकों के मोबाइल फोनों पर बात करने की कोशिश की गई, जो बंद चल रहे हैं।
सौरभ व दूसरे आवेदकों ने आरोप लगाए किए एस.पी. दुबे, शंकर प्रसाद दुबे व सतीश शर्मा नाम के व्यक्ति इस सैंटर को चलाते थे और उन्होंने ही आवेदकों से पैसे लिए थे। सैंटर संचालक सैकड़ों आवेदकों के पैसे लेकर भागे हैं। इससे साफ है कि सैंटर संचालकों ने लाखों रुपए की फीस हड़पी है। कहा जा रहा है कि यदि इस मामले की जांच की जाए तो यह गोरखधंधा करोड़ों रुपए के पार जा सकता है। उनकी मांग है कि सैंटर संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उनके पैसे वापस दिलवाए जाएं। टोटल साल्यूशन के जरिए जम्मू बोर्ड से जे.बी.टी. करने वाले आवेदकों को फीस के रूप में दिए गए केवल अपने पैसे ही नहीं गंवाने पड़े हैं, बल्कि उनको दसवीं व बारहवीं कक्षाओं की डी.एम.सी. से भी हाथ धोना पड़ा है। ये प्रमाण पत्र सैंटर संचालकों ने दाखिल के नाम पर लिए थे और वह भी असली। इससे आवेदकों पर दोहरी मार पड़ी है। उनके पैसे भी गए और डी.एम.सी. भी। जिन्हें देाबारा से प्राप्त करने के लिए उन्हें भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।
No comments:
Post a Comment