Saturday, December 11, 2010

लेक्चरर भर्ती को स्टेट भी बेमानी

अजय दीप लाठर, अंबाला प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल लेक्चरर की भर्ती के लागू किया गया स्टेट टीचर इलेजिबिलिटी टेस्ट (स्टेट) भी बेमानी होता दिखाई दे रहा है। हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा लेक्चरर स्कूल काडर के लिए 2009 में जो आवेदन मांगे गए थे, उनकी पात्रता स्टेट पास होना थी, लेकिन अब उसने आवेदन कर चुके युवाओं का फिर से टेस्ट लेने का एलान कर दिया है। परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी हैं, जबकि सिलेबस घोषित नहीं किया गया है। सरकार ने वर्ष 2008 में स्टेट लागू किया था। विभिन्न विषयों के स्कूल काडर के शिक्षक व लेक्चरर के लिए प्रदेश स्तर पर बीएड व एमए कर चुके युवाओं का नए सिरे से टेस्ट लिया गया। इसमें पास होने वालों को ही नियुक्तियों के लिए पात्र घोषित किया गया। स्टेट लेने वाले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से मेरिट सर्टिफिकेट भी जारी किए गए। स्कूल लेक्चरर के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाई गई। जुलाई 2009 में एचपीएससी द्वारा मांगे गए आवेदन में मुख्य योग्यता स्टेट पास होना ही रखी गई। अप्रैल 2010 में भी एचपीएससी ने आवेदन मांगे जिसमें स्पष्ट था कि सीधे इंटरव्यू के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी होगी, लेकिन अब टेस्ट लेने की घोषणा कर दी है। इसके लिए 19 व 26 दिसंबर की तारीखें भी घोषित कर दी हैं। मगर, परीक्षा के पाठ्यक्रम नहीं घोषित किया गया है।

No comments:

Post a Comment