Saturday, December 11, 2010

अध्यापक राज्य पुरस्कार को केंद्र से हरी झंडी

चंडीगढ़, जाब्यू : अध्यापक राज्य पुरस्कार राशि 11 हजार रुपये से बढ़ाकर 21 हजार रुपये कर दी गई है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद राज्य सरकार का यह फैसला अमल में आ गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने यह राशि बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। राज्य के वित्त मंत्री कैप्टन अजय यादव ने बताया कि नकद पुरस्कार के साथ-साथ पुरस्कार स्वरूप एक रजत पदक, एक प्रमाणपत्र तथा वर्ष 2008 से पूर्ण सेवाकाल के लिए दो वार्षिक वेतन वृद्धियां तथा महंगाई भत्ता भी राज्य पुरस्कार विजेता अध्यापकों को दिया जाता है। ऐसे अध्यापकों को सेवानिवृत्ति के बाद दो वर्ष की अवधि का सेवा विस्तार भी दिया जा रहा है। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 90 पुरस्कारों के लिए 15.45 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

No comments:

Post a Comment