Tuesday, December 21, 2010
हरियाणा के शिक्षकों को आईटी की ट्रेनिंग
चंडीगढ़, जागरण ब्यज्रो : हरियाणा के सरकारी स्कज्लों के शिक्षकों को सज्चना प्रौद्योगिकी (आईटी) की ट्रेनिंग देने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यापकों से मुकाबले और बच्चों को शुरुआत में ही तकनीकी शिक्षा के मद्देनजर अध्यापकों को आईटी ट्रेनिंग दिलाने की योजना बनाई गई है। दज्सरे राज्यों की शैक्षणिक पद्धति की जानकारी हासिल करने के लिए प्रदेश के शिक्षकों को टज्र पर भेजे जाने की भी योजना है। शिक्षा महानिदेशक विजेंद्र सिंह ने चंडीगढ़ में हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान राज्य सरकार की इस योजना की जानकारी दी है। अध्यापक नेताओं के साथ करीब दो घंटे तक चली बैठक में कई महत्वपर्ज्ण फैसले लिए गए हैं। महानिदेशक ने अध्यापकों के तीन काडर बनाकर स्वीकृति के लिए फाइल 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री के पास भेजने की बात कही। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 में नियुक्त करीब साढ़े पांच हजार जेबीटी शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर सरकार गंभीर है। एलआर से स्वीकृति मिलने के तुरंत बाद इन जेबीटी शिक्षकों को पदोन्नति की जाएगी। बैठक में महानिदेशक ने हेडमास्टर और प्रिंसिपल के पदों पर सौ फीसदी प्रमोशन के लिए 15 दिन में अधिसज्चना जारी करने का भरोसा दिलाया है। शिक्षक कल्याण फंड की राशि 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दी गई है। मास्टरों की वरिष्ठता सज्ची और उनके स्थायीकरण के लिए बनी कमेटी में राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बलबीर सिंह और महासचिव वजीर चंद को शामिल कर लिया गया है। लेक्चरर, हेडमास्टर और प्रिंसिपल के पदों पर पदोन्नतियां किए जाने का भरोसा दिलाते हुए महानिदेशक ने कहा कि 2270 मिडिल स्कज्लों के हेड मास्टरों के भी प्रमोशन करने की शिक्षा विभाग की योजना है। बैठक में छठी से दसवीं तक अंग्रेजी के शिक्षकों के पद सृजित करने के लिए राज्य सरकार को परिपत्र लिखने पर सहमति बनी। इस दौरान महानिदेशक ने कहा कि स्कज्लों में सर्दियों के अवकाश अब 5 जनवरी से 15 जनवरी 2011 तक होंगे। शिक्षा कैलेंडर के मुताबिक यह अवकाश 22 दिसंबर से होने थे, लेकिन उन्हें स्थगित कर दिया गया है। बैठक में शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) समवर्तक सिंह, राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष बलबीर सिंह, महासचिव वजीर सिंह, आदि मौजज्द रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment