Wednesday, December 22, 2010
स्टेट में फर्जीवाड़ा करने वालों पर गिरेगी गाज
दयानंद शर्मा, चंडीगढ़ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक को अध्यापक पात्रता परीक्षा (स्टेट) परीक्षा में फर्जीवाड़े के मामले कार्रवाई करने के आदेश दिए। जींद निवासी कविता व अन्य याचिकाकर्ता ने स्टेट परीक्षा में धांधली की जांच कराने की मांग की थी। याचिकाकर्ता ने हाल में हुई जेबीटी भर्ती में ऐसे कुछ लोगों के नौकरी पाने की आशंका जताई थी। याचिकाकर्ता इस मामले में हरियाणा शिक्षा बोर्ड को फर्जी तरीके से परीक्षा पास करने वालों की एक सूची सौंप चुका है, लेकिन बोर्ड ने उसकी जांच नहीं कराई। कोर्ट के इस आदेश से फर्जी तरीके से परीक्षा पास करने वालों पर गाज गिर सकती है। याचिकाकर्ता ने दायर याचिका में हाईकोर्ट को बताया कि शिक्षा बोर्ड ने स्टेट परीक्षा का आयोजन किया था। जारी प्रॉस्पेक्टस में साफ लिखा था कि परीक्षा की उत्तरपुस्तिका पर अंगूठे के निशान व फार्म पर किए अंगूठे के निशान का मिलान कर प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे, ताकि परीक्षा में धोखाधड़ी न हो। बोर्ड ने अंगूठे के निशान मिलाए बगैर ही पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र वितरित कर दिए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment