शिक्षा विभाग में अब किसी की सर्विस बुक गुम नहीं होगी। विभाग ने ने प्रदेश के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का डाटा ऑनलाइन करने का निर्णय किया है। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से अधिकारियों, कर्मचारियों व अध्यापकों की रिपोर्ट मांगी है। निदेशक के पत्र क्रमांक 1/22/2010 सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने जिले के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों और सभी अध्यापकों की रिपोर्ट विभाग को भेजें ताकि इन आंकड़ों को आनलाइन किया जा सके। सभी जानकारियां 7 जनवरी तक मुख्यालय में भेजने के निर्देश दिए गए हैं। ये मांगी है जानकारियां : प्रोफार्मा में नाम से लेकर वर्तमान में कहां कार्य कर रहा है, तक की सारी जानकारी भरी जाएगी। इसमें कब कर्मचारी ने शिक्षा विभाग में कार्यभार संभाला, किस विज्ञापन नंबर, मेरिट नंबर, रोल नंबर पर उसकी नियुक्ति हुई। कब-कब पदोन्नति हुई। कितनी बार स्थानांतरित हुआ और कितने समय कहां-कहां कार्य किया, के अलावा परिवार की भी जानकारी भी प्रपत्र में भरी जाएगी। साथ ही अधिकारी व कर्मचारी और अध्यापक के योग्यता प्रमाण पत्र और किस बोर्ड से परीक्षा पास की है। रिकार्ड में अवार्ड आदि मिलने की जानकारी भी दर्ज होगी। जिला शिक्षा अधिकारी शेर सिंह खिच्चड़ ने बताया कि यह रिपोर्ट हर माह अपडेट होती रहेगी ताकि कर्मचारियों, अध्यापकों और कर्मचारियों की पूरी व सही जानकारी शिक्षा विभाग के पास हो। यह जानकारी अधिकारी, कर्मचारी व अध्यापक स्वयं भर कर भेजेंगे और उन पर उनके हस्ताक्षर भी होंगे। यदि कोई उनके द्वारा विभाग को भेजी गई जानकारी में किसी भी प्रकार की गलती पाई गयी, तो वह स्वयं इसका जिम्मेदार होगा। निदेशालय ने यह जानकारी 7 जनवरी तक जमा करवाने के दिशा निर्देश दिए हैं।
Posted :-
RAM GOPAL BALANA
Ratia (FATEHABAD)
No comments:
Post a Comment