स्कूलों में प्रदेश स्तर तक बनेंगी निगरानी समितियां
झज्जर, जागरण संवाद केंद्र : शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण मंत्री गीता भुक्कल ने कहा है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए गांव से प्रदेश स्तर तक निगरानी समितियां का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कमेटी स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता के साथ-साथ शैक्षणिक क्रियाकलापों पर भी नजर रखेंगी। मंत्री आज झज्जर में अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से रूबरू थीं। उन्होंने क्षेत्रवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में विद्यार्थियों के बैठने के लिए विशेष तौर पर डयूल डेस्क का प्रबंध किया जा रहा है ताकि बच्चों को सर्दी, गर्मी अथवा बरसात के मौसम में अध्ययन के लिए कक्षाओं में टाट पट्टी पर न बैठना पड़े। उन्होंने बताया कि स्कूली भवनों के सौंदर्यीकरण व सुधारीकरण के लिए विभिन्न योजनाओं के लिए दी जा रही ग्रांट के सही ढंग से उपयोग होने संबंधी निगरानी भी यह कमेटी करेगी। शिक्षामंत्री ने बताया कि स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में स्कूलों में मिड-डे-मील के लिए किचन शेड का निर्माण भी कराया गया है। मिड-डे-मील में करीब 16 व्यंजन देने का प्रावधान किया गया है। जल्द ही मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा झच्चर, बहादुरगढ़, कैथल सहित करीब 20-20 करोड़ की लागत से बन रहे छह नए 100-100 बेड के अस्पताल भवनों का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाल ही में करीब 300 चिकित्सकों की भर्ती की जा चुकी है।
No comments:
Post a Comment