Wednesday, January 19, 2011

मेवात में अध्यापकों को आवास सुविधा पर विचार

चंडीगढ़, जाब्यू : शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा है कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एक हजार अतिरिक्त कमरों की व्यवस्था की जा रही है। ये कमरे नए शिक्षा सत्र से पहले उपलब्ध हो जाएंगे। साथ ही मेवात में नियुक्त अध्यापकों को सरकारी आवासीय सुविधा देने पर विचार किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री मंगलवार को यहां सर्व शिक्षा अभियान एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की सामान्य परिषद की संयुक्त बैठक ले रही थी।उन्होंने बताया कि प्रदेश में 114 नए प्राथमिक स्कूल खोले जा रहे है और 177 प्राइमरी स्कूलों को अपग्रेड किया जा रहा है। मेवात में स्कूली अध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए डॉक्टरों एवं विशेषज्ञों की भांति अतिरिक्त भत्ते दिए जाने पर चर्चा करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह एक अच्छा सुझाव है।

No comments:

Post a Comment