Tuesday, January 4, 2011
छुटिट्यों में शिविर लगाने पर शिक्षकों को मिलेंगे प्रतिपूर्ति अवकाश
चंडीगढ़, : प्रदेश में सर्वशिक्षा अभियान के तहत चल रहे शिविरों में भागीदारी करने वाले शिक्षकों को प्रतिपूर्ति अवकाश प्रदान किए जाएंगे। शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन ने राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल को यह भरोसा दिलाया है। प्राथमिक शिक्षा संघ के महासचिव सुरेश नितानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्य परियोजना निदेशक मनदीप सिंह बराड़ तथा शिक्षा आयुक्त सुरीना राजन से मुलाकात की। एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश मलिक प्रतिपूर्ति अवकाश की मांग कर चुके हैं। शिक्षक नेताओं ने अधिकारियों से कहा कि राज्य में सात जनवरी से 15 जनवरी तक अवकाश हैं, लेकिन सर्व शिक्षा अभियान के शिविरों के कारण काफी शिक्षकों को अवकाश के दौरान भी इनमें भागीदारी करनी पड़ेगी, लिहाजा उन्हें प्रतिपूर्ति अवकाश प्रदान किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा शिमला के तारादेवी स्थान पर पीटीआई अध्यापकों की दस दिवसीय ट्रेनिंग 6 जनवरी से 16 जनवरी तक होगी। इस ट्रेनिंग में हिसार जिला के 110 पीटीआई अध्यापक व अध्यापिकाएं भाग लेंगी। वर्ष 2010 में चयनित पीटीआई अध्यापकों को ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए कहा गया है। निदेशक विजेंद्र कुमार के अनुसार ऐसे जो अध्यापक ट्रेनिंग में भाग नहीं लेंगे उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment