Sunday, January 23, 2011

हाईकोर्ट के आदेश पर स्टैट का रिकार्ड सील

भिवानी, मुख्य संवाददाता : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2008-2009 जून एवं दिसंबर में आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा के रिकार्ड को रविवार को हरियाणा एवं पंजाब उच्च न्यायालय के आदेश पर सील कर दिया गया। रिकार्ड सील करने के मौके पर उपायुक्त रमेश वर्मा, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव शेखर विद्यार्थी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। प्रदेश में अध्यापक पात्रता परीक्षा में हुई धांधली को जेबीटी अध्यापक चयन से वंचित उम्मीदवारों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी थी कि कई चयनित उम्मीदवारों ने धांधली कर स्टैट परीक्षा पास की है। अधिवक्ता जसबीर मोर के अनुसार कुल 30 उम्मीदवारों की ओर से उन्होंने याचिका दायर की थी, जिस पर रविवार को रिकार्ड सील किया गया। याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि परीक्षा में दूसरे उम्मीदवारों को बैठाकर परीक्षा पास करवाई गई जिसका खुलासा तो अंगूठे के निशान की जांच के बाद ही होगा, क्योंकि न केवल परीक्षा के लिए आवेदन फार्मो में उम्मीदवार के अंगूठे के निशान के अलावा ओएमआर फार्म एवं उत्तर पुस्तिका पर भी अंगूठे के निशान लगे हैं। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बोर्ड के रिकार्ड को सील करने के आदेश दिए। पहले यह रिकार्ड बोर्ड के सामने ही स्थित राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान में ही रखकर सील किए जाने का विचार प्रशासन द्वारा किया गया था सुरक्षा की लिहाज से यह स्थान उचित न माने जाने के कारण प्रशासन ने रिकार्ड को पंचायत भवन में ही रखने का निर्णय लिया। रिकार्ड सील करवाने पहुंचे उपायुक्त रमेशचंद्र वर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद रिकार्ड सील किया गया है। उन्होंने बताया कि रिकार्ड को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment