Tuesday, January 18, 2011

नौकरी ढूंढ़ रहे मास्टर डिग्री धारक - हरियाणा शिक्षा विभाग में पहुंचे एक लाख से ज्यादा आवेदन

अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा में बेरोजगारी के आलम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शिक्षा विभाग में उच्च शिक्षा प्राप्त युवा भी मानदेय के आधार पर काम करने के लिए लाइन में हैं।
यह मानदेय भी ऐसा है कि जितने दिन का काम होगा, शिक्षा विभाग उस हिसाब से मानदेय देगा। बावजूद इसके मास्टर डिग्री धारक आवेदकों की लाइन लंबी है। श्रेणी एक, दो और तीन में तो शिक्षा विभाग साक्षात्कार की तिथि घोषित करने से घबरा रहा है। इस श्रेणी में विभाग के पास अब तक एक लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। अब तक आयोजित किए साक्षात्कार में एलएलबी अभ्यर्थी सबसे अधिक आए हैं। इसके अलावा एम टेक, बी टेक, पीएचडी, नेट, एलएलएम, एमसीए, एमबीए पास आवेदकों की भी कतार में हैं। विभाग के मुताबिक श्रेणी एक, दो और तीन में जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, उनके साक्षात्कार की तिथि घोषित करने में समय लगेगा। साक्षात्कार के लिए एक दिन में एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों को बुलाना संभव नहीं है। श्रेणी चार के तहत जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उनका डाटा फीड किया जा रहा है। इस श्रेणी के साक्षात्कार अगले सप्ताह होंगे। श्रेणी पांच और छह के लिए जिन व्यक्तियों ने साक्षात्कार दिया है। उनका रिजल्ट सोमवार को विभाग की वेबसाइट पर आ जाएगा। निदेशक प्राथमिक शिक्षा पंकज यादव ने बताया कि उच्च शिक्षण प्राप्त व्यक्ति बेहतर काम करेंगे।

No comments:

Post a Comment