जिलों के कॉलेज सीडीएलयू से संबद्ध कर दिए गए। सीडीएलयू ने इस योजना पर काम करते हुए नए सत्र से एनरोल हुए सभी 11525 विद्यार्थियों को 11 अंकों के रोल नंबर कम रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किए। ॥इस बार से एनरोल हुए 11525 विद्यार्थियों को रोल नंबर कम रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किए गए थे। अब हर साल परीक्षा विद्यार्थियों का रोल नंबर नहीं बदलेगा। परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड जरूर जारी किए जाएंगे। एक रोल नंबर होने से विद्यार्थियों का रिकार्ड आदि जांच करने, खोजने व प्रशासनिक कार्यों में बहुत सुविधा होती है।ञ्जञ्ज डॉ. प्रवीन अघमकर, प्रोफेसर व कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन, सीडीएलयू
Tuesday, December 13, 2011
ONE ROLL NO. FOR ALL SEMESTER :CDLU
जिलों के कॉलेज सीडीएलयू से संबद्ध कर दिए गए। सीडीएलयू ने इस योजना पर काम करते हुए नए सत्र से एनरोल हुए सभी 11525 विद्यार्थियों को 11 अंकों के रोल नंबर कम रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किए। ॥इस बार से एनरोल हुए 11525 विद्यार्थियों को रोल नंबर कम रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किए गए थे। अब हर साल परीक्षा विद्यार्थियों का रोल नंबर नहीं बदलेगा। परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड जरूर जारी किए जाएंगे। एक रोल नंबर होने से विद्यार्थियों का रिकार्ड आदि जांच करने, खोजने व प्रशासनिक कार्यों में बहुत सुविधा होती है।ञ्जञ्ज डॉ. प्रवीन अघमकर, प्रोफेसर व कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन, सीडीएलयू
Sunday, December 4, 2011
STATISTICS OF HTET 2011
यह परिणाम 2 दिसंबर को शाम पांच बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। 3 दिसंबर को प्रात: 7 बजे से सायं 7 बजे तक बोर्ड मुख्यालय पर स्थित हेल्पलाइन नं. 01664-254000 पर भी परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Friday, December 2, 2011
Result of HTET
Haryana Board of school Education has announced the result of Haryana Teacher Eligibility Tet of Category-I, Category II and Category -III.
To know your result of HTET. Please click the following link
Please click here to know your HTET result
To know your result of HTET. Please click the following link
Please click here to know your HTET result
Wednesday, November 30, 2011
गरीब बच्चों के दाखिले के लिए हेल्पलाइन शुरू
नई दिल्ली:शिक्षा के अधिकार कानून के तहत नर्सरी दाखिले में 25 फीसदी गरीबी कोटे की सीटों पर दाखिले के लिए वरिष्ठ वकील अशोक अग्रवाल ने एक हेल्पलाइन शुरू की है। इसका मकसद निजी स्कूलों में गरीबों के लिए आरक्षित सीटों पर गरीब बच्चों का दाखिला सुनिश्चित करना है। शिक्षा के अधिकार कानून में सभी स्कूलों में 25 फीसदी मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा की बात कही गई है। वकील अशोक अग्रवाल ने बताया कि सोशल जूरिस्ट संस्था की ओर से हेल्पलाइन शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि स्कूल में दाखिला लेना प्रत्येक बच्चे का कानूनी अधिकार है। कमजोर और पिछड़े वर्ग के बच्चे निजी स्कूलों में नर्सरी कक्षा में दाखिला ले सकते हैं और आठवीं तक मुफ्त में शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। आरटीई कानून के तहत निजी और सरकारी स्कूल गरीब बच्चों को दाखिला से मना नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि फोन करने वाले लोगों को यह बताया जा रहा है कि दाखिले के लिए कौन-कौन सा प्रमाण पत्र जरूरी है और अगर नहीं है तो तुरंत बनवाने की बात कही जा रही है। गरीबी कोटे के लिए आय प्रमाण बेहद जरूरी होता है। ईडब्ल्यूएस कोटे की राशि तय करने की मांग: नर्सरी दाखिले की शुरुआत होने से पहले ही निजी स्कूलों ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों पर होने वाले खर्च के भुगतान को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।
स्कूलों का कहना है कि ईडब्ल्यूएस कोटे के बच्चों पर होने वाली खर्च की राशि सरकार की ओर से अभी तक तय नहीं की गई और न ही इसके भुगतान के लिए ठोस कारवाई की गई। दरअसल, शिक्षा के अधिकार कानून के मुताबिक निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस के तहत 25 प्रतिशत बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देने के साथ-साथ यूनिफार्म और किताब-कॉपी देने की बात है
स्कूलों का कहना है कि ईडब्ल्यूएस कोटे के बच्चों पर होने वाली खर्च की राशि सरकार की ओर से अभी तक तय नहीं की गई और न ही इसके भुगतान के लिए ठोस कारवाई की गई। दरअसल, शिक्षा के अधिकार कानून के मुताबिक निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस के तहत 25 प्रतिशत बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देने के साथ-साथ यूनिफार्म और किताब-कॉपी देने की बात है
Saturday, October 29, 2011
Admit Cards HTET 2011
Board of School Education Haryana, Bhiwani has put the Admit Cards of all HTET Eligible Candidates on the website. You can download your Admit Card using your application number or name.
Click the Link given below to download your Admit Card
Admit Card (Application No.Wise)
Admit Card (Name Wise)
Friday, October 28, 2011
एचटेट में परीक्षार्थियों को करने होंगे दो बार हस्ताक्षर
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने के लिए शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। परीक्षा को सफल बनाने के लिए पहली बार प्रदेश के तीनों विश्वविद्यालय व माध्यमिक शिक्षा विभाग भी जुट गए हैं। साथ ही बोर्ड प्रशासन ने परीक्षार्थियों से दो बार हस्ताक्षर कराने का निर्णय लिया है। सूत्र बताते हैं कि एचटेट परीक्षा के दौरान गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग के करीब ढाई सौ अधिकारी व कर्मचारी भी ड्यूटी देंगे। हर परीक्षा केंद्र में 310 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था होगी। एक परीक्षा केंद्र की निगरानी के लिए 2 जेसीओ, एक उपायुक्त कार्यालय का प्रतिनिधि तैनात होगा। प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी भी निगरानी रखेंगे। इनके अलावा 20 आरएएफ तथा 20 प्रश्नपत्र उड़नदस्ते भी कड़ी निगरानी रखेंगे। परीक्षा के लिए पूर्व सैनिकों को भी तैनात किया जा रहा है। फर्जी परीक्षार्थियों की धरपकड़ के लिए उत्तरपुस्तिका में पहली बार दो बार हस्ताक्षर करने का प्रावधान किया गया है। पहली बार परीक्षा शुरू होते ही और दूसरी बार
परीक्षा समाप्त होते ही हस्ताक्षर करने होंगे। जेसीओ परीक्षार्थी के परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते ही उसके फोटो का मिलान करेंगे। पूर्व की भांति इस बार भी पांच प्रकार के ही प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। जाहिर है कि एचटेट की पवित्रता को बचाने के लिए बोर्ड प्रशासन का चक्रव्यूह काफी कारगर साबित हो सकता है। शिक्षा बोर्ड के सचिव शेखर विद्यार्थी ने इसकी पुष्टि की है।
परीक्षा समाप्त होते ही हस्ताक्षर करने होंगे। जेसीओ परीक्षार्थी के परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते ही उसके फोटो का मिलान करेंगे। पूर्व की भांति इस बार भी पांच प्रकार के ही प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। जाहिर है कि एचटेट की पवित्रता को बचाने के लिए बोर्ड प्रशासन का चक्रव्यूह काफी कारगर साबित हो सकता है। शिक्षा बोर्ड के सचिव शेखर विद्यार्थी ने इसकी पुष्टि की है।
Thursday, October 27, 2011
HTET - Application Status
Board of School Education Haryana, Bhiwani has put the Application Status of all HTET Candidates on the website. You can check your application status using your application number or name.
Click the Link given below to see the Status of your Application
Check Status of HTET
Click the Link given below to see the Status of your Application
Check Status of HTET
Monday, October 24, 2011
सरकारी खर्च पर बीएड कर सकेंगी विधवा-परित्यक्ता
बीकानेर/जोधपुर.राज्य में विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं सरकारी खर्च पर बीएड कर सकेंगी। सरकार ने इसके लिए आवेदन का प्रारूप जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण ने सभी उपनिदेशक व जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रारूप भेजकर सभी कॉलेजों तक इसकी सूचना पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। पात्र विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र के अनुसार तैयार करवाकर स्वीकृति के लिए निदेशालय भेजने होंगे। राज्य में राइट टू एजुकेशन एक्ट लागू होने के बाद एनसीटीई के निर्देशानुसार केवल प्रशिक्षित कार्मिक को ही अध्यापक पदों पर नियुक्त किया जा सकता है।
इससे अधिकांश विधवा अथवा परित्यक्ता महिलाएं, जो बीएसटीसी अथवा बीएड उत्तीर्ण नहीं हैं, तृतीय श्रेणी अध्यापकों के पदों पर नियुक्त नहीं की जा सकती हैं, ऐसी महिलाओं के लिए इसके तहत सरकारी खर्च पर बीएसटीसी या बीएड की योग्यता अर्जित करने की सुविधा दी जाएगी। योजना का लाभ पाने के लिए वह सभी विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं पत्र मानी गई हैं, जो वर्ष 2011-12 एवं इसके आगामी वर्षो में राज्य में स्थित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं में बीएसटीसी अथवा बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेगी।
शपथ पत्र देना होगा
विधवा होने की स्थिति में पति के मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि के साथ महिलाओं को यह शपथ पत्र भी देना होगा कि उसने पुनर्विवाह नहीं किया है। परित्यक्ता होने की स्थिति में सक्षम न्यायालय द्वारा जारी डिक्री की प्रतिलिपि के साथ शपथ पत्र देना होगा कि पुनर्विवाह नहीं किया। मुस्लिम महिलाओं के प्रकरण में सक्षम न्यायालय द्वारा जारी डिक्री के अलावा अधिकृत काजी द्वारा जारी तलाकनामा भी मान्य होगा लेकिन तलाकनामे के साथ समाज के दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों के शपथ पत्र प्रस्तुत करने होंगे, जो तलाक को प्रमाणित करते हों।
इससे अधिकांश विधवा अथवा परित्यक्ता महिलाएं, जो बीएसटीसी अथवा बीएड उत्तीर्ण नहीं हैं, तृतीय श्रेणी अध्यापकों के पदों पर नियुक्त नहीं की जा सकती हैं, ऐसी महिलाओं के लिए इसके तहत सरकारी खर्च पर बीएसटीसी या बीएड की योग्यता अर्जित करने की सुविधा दी जाएगी। योजना का लाभ पाने के लिए वह सभी विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं पत्र मानी गई हैं, जो वर्ष 2011-12 एवं इसके आगामी वर्षो में राज्य में स्थित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं में बीएसटीसी अथवा बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेगी।
शपथ पत्र देना होगा
विधवा होने की स्थिति में पति के मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि के साथ महिलाओं को यह शपथ पत्र भी देना होगा कि उसने पुनर्विवाह नहीं किया है। परित्यक्ता होने की स्थिति में सक्षम न्यायालय द्वारा जारी डिक्री की प्रतिलिपि के साथ शपथ पत्र देना होगा कि पुनर्विवाह नहीं किया। मुस्लिम महिलाओं के प्रकरण में सक्षम न्यायालय द्वारा जारी डिक्री के अलावा अधिकृत काजी द्वारा जारी तलाकनामा भी मान्य होगा लेकिन तलाकनामे के साथ समाज के दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों के शपथ पत्र प्रस्तुत करने होंगे, जो तलाक को प्रमाणित करते हों।
Sunday, October 9, 2011
1,100 रुपये में उपलब्ध होगा टैबलेट लैपटॉप
इस उपकरण को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की राष्ट्रीय स्कूली शिक्षा सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी नीति [एनएसईआईसीटी] और आईआईटी राजस्थान के सहयोग से तैयार किया गया है जिसका निर्माण डाटाविंड नामक कंपनी ने किया है। इसी परियोजना को फरवरी 2009 में हरी झंडी दिखाई गई थी और इस उद्देश्य के लिए 4,612 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया था।
मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि इस टैबलेट लैपटॉप की कीमत करीब 1,500 रुपये निर्धारित की गई थी लेकिन अभी इसकी कीमत 2,276 रुपये हो गई है। सरकार इस पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान करेगी और अभी यह छात्रों को करीब 1,100 रुपये में उपलब्ध होगा।
यह लैपटॉप किसी स्टॉल पर उपलब्ध नहीं होगा बल्कि राज्य सरकारों और शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यम से छात्रों को मिलेगा। प्रारंभ में इस परियोजना के तहत 10 डालर में छात्रों के लिए लैपटाप तैयार करने की योजना बनाई गई थी जो बाद में 35 डालर रखी गई हालांकि वर्तमान में इसकी लागत 49 डालर आई है।
सिब्बल ने कहा कि सस्ते टैबलेट लैपटॉप का सपना साकार होने की घटना भारत के इतिहास में मील का पत्थर है। हम चाहते हैं कि यह केवल भारत के छात्रों के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया में अन्य देशों के छात्रों के लिए भी सुगम हो।
उपकरण निर्माता डाटाविंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत कुमार तुली ने कहा कि अभी उनकी कंपनी को एक लाख टैबलेट तैयार करने का अनुबंध मिला है जिसकी कीमत 2,276 रुपये निर्धारित की गई है। लेकिन 10 लाख टैबलेट तैयार करना हो तो इसकी कीमत घटकर प्रति टैबलेट 1,750 रुपये हो जाएगी।
सात इंच के इस टच स्क्रीन लैपटॉप में दो यूएसबी का पोर्ट है और इसकी बैटरी में तीन घंटे कार्य करने की क्षमता है। यह लैपटाप सौर ऊर्जा के उपयोग से भी चल सकता है। इस उपकरण में वर्ड, एक्सेल, पावर प्वायंट, पीडीएफ, ओपेन आफिस, वेब ब्राउजर और जावा स्क्रिप्ट भी संलग्न है।
इंटरनेट सुविधा से लैस इस उपकरण में मीडिया प्लेयर, वीडियो कांफ्रेंसिंग और मल्टी मीडिया कंटेन्ट सुविधा उपलब्ध है। यह लैपटाप कठिन परिस्थितियों में भी काम कर सकता है।
ऑनलाइन एआईईईई: समस्या के समाधान के लिए मॉक टेस्ट
नई दिल्ली :इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित हो रहा ऑनलाइन एआईईईई छात्रों के लिए सरल होने जा रहा है।परीक्षा को लेकर छात्रों की तमाम उलझनों को दूर करने के लिए बोर्ड खास तरह की अभ्यास परीक्षा (मॉक टेस्ट) का इंतजाम कर रहा है। इसके तहत इस बार ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प चुनने वालों को तैयारी के लिए भरपूर सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। परीक्षा की जिम्मेदारी मुख्य परीक्षा का आयोजन कर रही एजेंसी को सौंपा गया है। सीबीएसई के स्पेशल एग्जामिनेशन (निदेशक) पीतम सिंह के मुताबिक मॉक टेस्ट उम्मीदवारों के मन में पैदा होने वाली शंकाओं के निवारण के लिए तैयार किया जा रहे हैं। इनकी मदद से छात्र पहले से ही कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा के लिए तैयार हो सकेंगे.
ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन कराने के लिए एजेंसियों के चयन की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। इस माह के अंत तक जिस एजेंसी का चुनाव किया जाएगा उसे ही मॉक टेस्ट तैयार करने का जिम्मा भी सौंपा जाएगा। बोर्ड के अनुसार यह टेस्ट सिर्फ ऑनलाइन एग्जाम का विकल्प भरने वालों के लिए होंगे। इससे उन्हें कम्प्यूटर पर ही प्रश्नपत्र हल करने की तरकीब समझने में मदद मिलेगी।
यह मॉक टेस्ट उम्मीदवारों को वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। संभावना जताई जा रही है कि यह टेस्ट छात्रों का तैयारी के लिए दिसबंर से पहले ही अपलोड कर दिए जाएंगे। सिंह ने कहा कि उम्मीदवारों को सलाह है कि जो भी ऑनलाइन का विकल्प भरें वह पहले से ही कंप्यूटर पर इसे अंजाम देने की प्रक्रिया को सीख लें।Tuesday, October 4, 2011
हरियाणा में स्कूली शिक्षा का बंटवारा - द्विस्तरीय प्रणाली लागू हुई
हरियाणा में स्कूली शिक्षा का बंटवारा हो गया है। सोमवार यानी 26 सितंबर से राज्य में द्विस्तरीय प्रणाली शुरू हो जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन ने बीते वीरवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के कारण यह बदलाव किया गया है। मालूम हो कि स्कूली शिक्षा को द्विस्तरीय बनाने के प्रस्ताव की खबर अमर उजाला ने पहले ही प्रकाशित कर दी थी।
अभी तक राज्य में पहली से पांचवीं, छठी से दसवीं और 11वीं-12वीं तक के स्कूल हैं। यानी प्राइमरी, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल। अब द्विस्तरीय प्रणाली होने से पहली से आठवीं तक के स्कूल एक कैटेगरी में और नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल दूसरी कैटेगरी में हो गए हैं। अब तक पहली से पांचवीं तक के स्कूलों में जेबीटी टीचर पढ़ाते हैं और उनका प्रशासनिक नियंत्रण भी प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पास है। छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों को मास्टर पढ़ाते हैं। उनका प्रशासनिक नियंत्रण आयुक्त एवं महानिदेशक सेकेंडरी एजूकेशन के पास है। दस जमा एक और दो में लेक्चरर पढ़ाते हैं और उनका नियंत्रण भी महानिदेशक सेकेंडरी एजूकेशन के पास है।
अधिसूचना के साथ ही आयुक्त एवं महानिदेशक विजयेंद्र कुमार ने मुख्यालय पर मास्टर वर्ग से जुड़ी ब्रांच के स्टाफ को प्राथमिक शिक्षा निदेशक के तहत चले जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिला स्तर पर मास्टर और सीएंडवी टीचर से संबंधित स्टाफ और ब्रांच जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों को भेजने को निर्देश दिया गया है।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के कारण यह बदलाव किया गया है। मालूम हो कि स्कूली शिक्षा को द्विस्तरीय बनाने के प्रस्ताव की खबर अमर उजाला ने पहले ही प्रकाशित कर दी थी।
अभी तक राज्य में पहली से पांचवीं, छठी से दसवीं और 11वीं-12वीं तक के स्कूल हैं। यानी प्राइमरी, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल। अब द्विस्तरीय प्रणाली होने से पहली से आठवीं तक के स्कूल एक कैटेगरी में और नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल दूसरी कैटेगरी में हो गए हैं। अब तक पहली से पांचवीं तक के स्कूलों में जेबीटी टीचर पढ़ाते हैं और उनका प्रशासनिक नियंत्रण भी प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पास है। छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों को मास्टर पढ़ाते हैं। उनका प्रशासनिक नियंत्रण आयुक्त एवं महानिदेशक सेकेंडरी एजूकेशन के पास है। दस जमा एक और दो में लेक्चरर पढ़ाते हैं और उनका नियंत्रण भी महानिदेशक सेकेंडरी एजूकेशन के पास है।
अब नए बदलाव में पहली से पांचवीं तक के बच्चों को जेबीटी और छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को मास्टर पढ़ाएंगे। मास्टर वर्ग का नियंत्रण भी प्राथमिक शिक्षा निदेशक को तबदील कर दिया गया है। अब नौवीं, दसवीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में लेक्चरर पढ़ाएंगे। आयुक्त एवं महानिदेशक सेकेंडरी एजूकेशन के नियंत्रण में सिर्फ लेक्चरर रहेंगे।
अधिसूचना के साथ ही आयुक्त एवं महानिदेशक विजयेंद्र कुमार ने मुख्यालय पर मास्टर वर्ग से जुड़ी ब्रांच के स्टाफ को प्राथमिक शिक्षा निदेशक के तहत चले जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिला स्तर पर मास्टर और सीएंडवी टीचर से संबंधित स्टाफ और ब्रांच जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों को भेजने को निर्देश दिया गया है।
Monday, September 12, 2011
D.Ed. Admission - 3rd Counselling
DIRECTOR, S.C.E.R.T. HARYANA, GURGAON
3rd Counselling schedule for admission to D.Ed. (2011-13)
In continuation of 1st phase and 2nd phase of counselling conducted during 30.07.2011 to 18.08.2011 & 27.08.2010 to 04.09.2011on the basis of merit /percentage of marks obtained in 10+2 exam (Course wise, Stream wise and Category wise) the candidates who applied for admission to D.Ed. Course 2011-13 and whose application forms were received up to 04.07.2011, will report to the Director, SCERT Haryana, Gurgaon for verification of their eligibility on the dates and time/session mentioned in the Link given below:
Friday, July 29, 2011
दो अगस्त से मिलेंगे शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रोस्पेक्टस
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा 24 और 25 सितंबर को होगी। इस बार उम्मीदवारों को डेढ़ घंटे की एक ही परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में केवल डेढ़ सौ प्रश्न ही पूछे जाएंगे। 24 सितंबर को जेबीटी और अध्यापक, जबकि 25 को प्राध्यापक वर्ग की परीक्षा होगी। परीक्षा के आवेदन पत्र 2 अगस्त से शिक्षा बोर्ड के भिवानी स्थित मुख्यालय, बोर्ड से रजिस्टर्ड पुस्तक विक्रेताओं व बोर्ड के जिला समन्वय केंद्रों पर उपलब्ध होंगे। आवेदन पत्र 12 अगस्त सायं 5 बजे तक जिला समन्वय केंद्रों पर जमा कराए जा सकेंगे।
आवेदन पत्र सामान्य वर्ग के परीक्षार्थी 600 रुपये तथा अनुसूचित जाति व शारीरिक रूप से अक्षम परीक्षार्थी 300 रुपये नकद जमा करवाकर प्राप्त कर सकेंगे।
Sunday, July 24, 2011
Haryana शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) सितंबर में
भिवानी। सरकारी नौकरी पाने के लिए राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) की बाट जोह रहे बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बैठक में 24 और 25 सितंबर को यह परीक्षा आयोजित करवाने का फैसला लिया गया है। हालांकि फैसले पर अंतिम मुहर अभी नहीं लगी है। बोर्ड के आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि इस फैसले पर आजकल में बोर्ड की मुहर लग जाएगी। इसके लिए अगस्त के प्रथम सप्ताह से प्रोस्पेक्टस उपलब्ध होंगे।
बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से बोर्ड को अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित करवाने के लिए मंजूरी मिल चुकी है। परीक्षा के संचालन के लिए बोर्ड के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई और फैसले को अंतिम रूप दे दिया गया। 24 सितंबर को जेबीटी और 25 को बीएड व जूनियर लेक्चरर के लिए पात्रता परीक्षा होगी।
अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ‘प्रोस्पेक्टस’ छपवाने के लिए दिए गए हैं। अगस्त के प्रथम सप्ताह में ये आवेदकों के लिए उपलब्ध होंगे।
बेरोजगारों को करीब दो साल से अध्यापक पात्रता परीक्षा का इंतजार था। यह परीक्षा सबसे पहले जुलाई 2008 में हुई थी। उस समय यह परीक्षा हर साल एक बार आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया था। हालांकि वर्ष 2009 में अध्यापक पात्रता परीक्षा का दो बार आयोजन करवाया गया। वर्ष 2010 में यह परीक्षा एक बार भी नहीं हुई। इस साल भी अब तक इस परीक्षा को लेकर असमंजस बनी हुई थी।
30 सितंबर से शुरू होंगी शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं
बोर्ड सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30 सितंबर से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में करीब आठ लाख परीक्षार्थी बैठेंगे। पहले फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं और बाद में गरमी की छुट्टियों के चलते इस बार प्रथम सेमेस्टर के लिए परीक्षा फार्म एक जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों में भेजे गए और 11 जुलाई तक परीक्षार्थियों के आवेदन लिए गए थे। इससे पहले परीक्षा के लिए आवेदन मई में लिए जाते थे लेकिन इस बार आवेदन फार्म स्कूल की छुट्टियों के बाद लिए गए।
हालांकि पिछले साल भी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं अक्तूबर में संपन्न हुई थी।
बोर्ड सूत्र बताते हैं कि बोर्ड की अहम बैठक में 30 सितंबर से प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं आरंभ करने का निर्णय लिया गया है। किसी कारणवश जरूरी हुआ तो अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में भी परीक्षाएं शुरू की जा सकती हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव शेखर विद्यार्थी ने इस बात की पुष्टि की कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 सितंबर या अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में शुरू करवाई जाएंगी।बोर्ड ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
Source: Amar Ujala 20/07/2011 Page-3 Panchkula-Haryana Edition
Monday, July 18, 2011
KUK Result B.A. - II Year (Annual)

Total Students = 55749
Pass Students = 25794
Click Here for individual Result
http://kuk.ac.in/userfiles/file/Result/results2011/BA-II%20yr%20April%202011.pdf
Friday, July 15, 2011
Common Written Exam for P.O.
Common Written Examination for Recruitment of Probationary Officers / management Traninees
Institute of Banking Personnel Selection
Common Written Examination (CWE) for Recruitment of Probationary Officers / Management Trainees in 19 Public Sectors Banks
Common Written Examination (CWE) will be conducted by the Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) for the selection of Probationary Officers and Management Trainee posts in the Public Sector Banks.
Common Written Examination (CWE) for recruitment of Probationary Officers / Management Trainees has been approved by the participating Nineteen Public Sector Banks and the Managing Committee of the Indian Banks' Association (IBA) with consent of the Government of India.
Any one who wants to join the Public Sector Banks as Probationary Officer / Management Trainee will necessarily be required to take the Common Written Examination (CWE).
Those who want to apply For Common Written Examination, they should read the advertisement carefully.
Participating Banks are:
- Allahabad Bank
- Andhra Bank
- Bank of Baroda
- Bank of India
- Bank of Maharashtra
- Canara Bank
- Central Bank of India
- Corporation Bank
- Dena Bank
- Indian Bank
- Indian Overseas Bank
- Oriental Bank of Commerce
- Punjab National Bank
- Punjab & Sind Bank
- Syndicate Bank
- Union Bank of India
- United Bank of India
- UCO Bank
- Vijaya Bank
- Start Date of Online Registration : 9th July, 2011
- Payment of Application Fees: 8th July, 2011 to 30th July, 2011
- Last Date for Online Registration: 1st August, 2011
- Last Date for Editing Application Details: 3rd August, 2011
- Download of Call Letter for Written Examination : After 4th September, 2011
- Written Examination; 18th September, 2011
RTET-2011 Admit Cards & General Information
Saturday, July 2, 2011
KUK Result B.A.-III

Result declared on 29/06/2011.
To see the Results of KUK, Click the Links given below:
http://result.kuk.ac.in/
MDU Datesheet - B.Ed/D.Ed/M.Ed

Time = 02:30p.m. to 05:30p.m.
To see the detailed datesheet click the following link:
http://www.mdurohtak.ac.in/pdf/Date%20Sheet/B%20Ed%20M%20Ed%20D%20Ed%20Date%20SheetsJuly%2011-1.pdf
D.Ed 2nd Year Exams = July13,15,19,21,23,26,28,30,Aug.1,3
B.Ed. & (D.Ed 1st Year) Exams = July 12,14,16,18,20,22,25,27,29,31.
M.Ed Exams = 13July to 01August.
Tuesday, June 28, 2011
CTET 2011 Answer Key
Central Teacher Eligibility Test (CTET) 2011
**** All Set Answer Key is Now Available ----
To See The Answer Key Please Click The Following Link
____________________________________________________
Thursday, May 12, 2011
KUK: M.Sc Exam from 26 May
Kurukshetra University Kurukshetra
Date-Sheet for the M.Sc.(Previous)
Examination commencing from 26.5.2011.
( Theory Examination)
Time of Examination: 9.00 A.M. to 12.00 Noon (Morning Session)
26th MAY,2011-
Chemistry Paper-I: Inorganic Chemistry (General)
Mathematics Paper-I: MM-401: Advanced Abstract Algorithms
Geography Paper-I: Geomorphology
Industrial Chemistry Paper-I(A): Analytical Methods-I(2 hrs.)
Mathematics Paper-I: Real Analysis (Old Syllabus)
Biochemistry Paper-I: Organic Chemistry & Biomolecules
Physics Paper-I: Part-A: Classical Mechanics
31 May 2011-
Chemistry Paper-II: Physical Chemistry (General)
Mathematics Paper –II MM-402: Real Analysis
Geography Paper-II: Climatology
Industrial Chemistry Paper-I(B): Analytical Methods-II(2 hrs.)
Mathematics Paper-II: Algebra (Old Syllabus)
Biochemistry Paper-II: Molecular Cell Biology & Physiology
Physics Paper-I: Part-B: Mathematical Physics
For more detail click here-
http://www.kuk.ac.in/userfiles/file/datesheets/PG_Date-sheets_-_May-June%20_2011.pdf
Date-Sheet for the M.Sc.(Previous)

( Theory Examination)
Time of Examination: 9.00 A.M. to 12.00 Noon (Morning Session)
26th MAY,2011-
Chemistry Paper-I: Inorganic Chemistry (General)
Mathematics Paper-I: MM-401: Advanced Abstract Algorithms
Geography Paper-I: Geomorphology
Industrial Chemistry Paper-I(A): Analytical Methods-I(2 hrs.)
Mathematics Paper-I: Real Analysis (Old Syllabus)
Biochemistry Paper-I: Organic Chemistry & Biomolecules
Physics Paper-I: Part-A: Classical Mechanics
31 May 2011-
Chemistry Paper-II: Physical Chemistry (General)
Mathematics Paper –II MM-402: Real Analysis
Geography Paper-II: Climatology
Industrial Chemistry Paper-I(B): Analytical Methods-II(2 hrs.)
Mathematics Paper-II: Algebra (Old Syllabus)
Biochemistry Paper-II: Molecular Cell Biology & Physiology
Physics Paper-I: Part-B: Mathematical Physics
For more detail click here-
http://www.kuk.ac.in/userfiles/file/datesheets/PG_Date-sheets_-_May-June%20_2011.pdf
Sunday, April 24, 2011
ONLINE REGISTRATION OF HARYANA JBT & HT
Haryana Elementary Education Department has decided to register all teachers online. This will help the department and teachers to communicate with each other in a better way. Further, this will be very helpful in the cases of Transfer and Promotion etc. All teachers (JBT & HT) are required to register themselves ONLINE with the department from 21/4/2011 to 29/4/2011. On registration, they will be provided an ID and a password for further communication with department.
Click here for online registration:
http://recruitment.cdacmohali.in/ocet2011/homepage.aspx
Click here for online registration:
http://recruitment.cdacmohali.in/ocet2011/homepage.aspx
Thursday, April 21, 2011
KVS (PRT & TGT) Result Out

http://www.kvsangathan.nic.in/EmployementNotice.aspx
Sunday, April 10, 2011
Central Teacher Eligibility Test (CTET)
For more detail click the following link:
http://hyd.tcsitontap.com/dotcom/CBSE/staticpages/KeyInformation/EligibilityCriteria.html
Thursday, April 7, 2011
Guest Teachers Contract Extended
Issued From Director Secondary Education,Haryana,Panchkula.
Letter forwarded to all The District Education Officers in Haryana State and all The DEEOs.
Subject: Terms and Conditions of Engagement of Guest Teachers For 2011-12.
According to letter-Consequent upon the judgment dated 30.03.2011 of the Hon’ble High Court passed in CWP No. 6090 of 2010 tilled Tilak Raj v/s State of Haryana & others. I have been directed to say that the State Government has decided to extend the period of engagement of guest teachers who are presently working on contract basis in various Haryana Government Schools for a further period of one year i.e. w.e.f. 01.04.2011 to 31.03.2012 subject to the following conditions:-
(i) After the expiry of the said date i.e. 31.03.2012 the services of all the guest teachers shall be understood to have lapsed in terms of the judgment of Hon’ble High Court referred to above herein.
(ii) In the event of a Guest Teacher being removed on the availability of regular teacher in case of transfer/promotion or direct recruitment, such Guest Teacher shall be adjusted at another place in accordance with adjustment policy already issued by the Department.
(iii) Their engagement will remain subject to the outcome of pending writ petitions before the Hon’ble Punjab & Haryana High Court/Supreme Court.
(iv) Other terms and conditions of engagement of guest teachers will remain the same as conveyed vide the aforesaid letter No. 15/59-2005 CO(4) dated 02.03.09, and 18.10.10 and 27.10.10.
To read original letter click here-
http://schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/Circullers/Condition_Engagementof_Guest.pdf
Tuesday, April 5, 2011
SS Master Written Test Result
Bays No. 67-70, Sector-2,Panchkula-134151
SS Master Written Test Result out
On the basis of Written Test held on 27-03-2011 and pursuant to Commission’s notice dated 16-02-2011 the following candidates have been shortlisted for interview for the under mentioned categories of posts provisionally and further subject to determination of their eligibility including condition of subject combination. However, such candidates who have secured same marks as have been obtained by the last candidates in their respective categories have also been called for viva-voce. The result has been shown roll number wise. Further, the result of Guest Teachers will be subject to the interim orders of the Hon’ble Supreme Court of India in SLP No. 9247/2010-Gopal Singh & others Vs State of Haryana & others and other connected writ petitions.To see result click here-
http://hssc.gov.in/pdf/result/SS.pdf
Thursday, March 31, 2011
NET/JRF Exam 26 June 2011

National Educational Testing Bureau NET/JRF Exam 26 June 2011
The University Grants Commission announces holding of the National Eligibility Test (NET) on 26th June 2011 (Sunday) for determining the eligibility of Indian nationals for the Award of Junior Research Fellowship (JRF) and Eligibility for Lectureship in Indian universities and colleges. UGC will conduct NET in 78(seventy eight including ‘Bodo’ as a new subject) subjects (listed under item no. 9) at 74 (Seventy four) selected University Centres (listed under Item no. 10) spread across the country.
Last date for Applying On-Line=24.04.2011
Last date for receiving the printout of online Application Form (2 copies) , Attendance Slip (one copy) and Admission Card (one copy) at the respective test centre opted by the candidate (with fee receipt & category certificate(s) =2-5-2011
For JRF-
Candidates qualifying for the award of Junior Research Fellowship will be eligible to receive fellowship of UGC under various schemes, subject to their finding placement in universities/IITs/institutions. The validity period of the offer is two years w.e.f. the date of issue of JRF Award Letter. However, in case the candidates who already have joined M.Phil/Ph.D., the date of commencement of fellowship shall be from the date of declaration of NET result or date of their joining, whichever is later.For more detail click here-
Interview Schedule of HSSC
Bays No.67-70, Sector-2, Panchkula-134151
Interview Schedule
It is notified for the information of the candidates that the Haryana Staff Selection Commission will conduct the Interviews for the following categories of posts as per schedule given below-
Name of Post/Department=Date of Interview
Operation Theatre Assistant/ Health Department/ ESI Health Care=21-04-2011
Research Assistant/Haryana Sahitya Akademi=21-04-2011
Programmer/HUDA Department=21-04-2011
Executive Assistant (Accounts)/Haryana Dairy Development Cooperative Federation=21-04-2011
For more detail of other posts schedule click here-
http://www.hssc.gov.in/pdf/IntAprMay.pdf
Subscribe to:
Posts (Atom)